ETV Bharat / entertainment

'गुंटूर कारम' से सॉन्ग 'दम मसाला' रिलीज, महेश बाबू ने फिल्म के डायरेक्टर को विश किया बर्थडे - त्रिविक्रम श्रीनिवास बर्थडे

Dum Masala First Single OUT : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म गुंटूर कारम से पहला सिंगल सॉन्ग दम मसाला अब एक्टर के फैंस के बीच हाजिर है. सॉन्ग दम मसाला फिल्म के डायरेक्टर के बर्थडे के मौके पर रिलीज हुआ है. वहीं, महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी इस फिल्म के डायरेक्टर को जन्मदिन की बधाई दी

Dum Masala
महेश बाबू
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 4:49 PM IST

हैदराबाद : टॉलीवुड के प्रिंस और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुंटूर कारम' से चर्चा में हैं. इस फिल्म को रिलीज होने में अभी समय है. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के 52वें बर्थडे के मौके पर फिल्म से पहला गाना 'दम मसाला' रिलीज हो गया है. इस गाने को साउथ के शानदार म्यूजिक डायरेक्टर थामन ने तैयार किया है. वहीं, गाना रिलीज होने से पहले महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी इस फिल्म के डायरेक्टर को जन्मदिन की बधाई दी थी और उनके साथ सेट से एक तस्वीर भी शेयर की थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सॉन्ग मसाला के बारे में

सॉन्ग दम मसाला के बारे में बात करें तो इसे संजीत हेगड़डे और थामन ने गाया है. इस गाने के बोल सरस्वती पुत्र रामाजोगिया शास्त्री ने लिखे हैं. गाने में एडिशनल वॉकल ज्योति नूरन का है. इस गाने में महेश बाबू के बेहतरीन स्टिल्स और विजुअल्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं, महेश बाबू ने अपने एक्स पोस्ट में डायरेक्टर त्रिविक्रम के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

हारिका एंड हैसीन क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट न्यूकमर एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी. वहीं, इस फिल्म को रिलीज होने में अभी समय है और यह फिल्म 12 जनवरी 2024 में रिलीज होगी. फिल्म की अन्य स्टारकास्ट में मीनाक्षी चौधरी, पॉपुलर कॉमेडियन एक्टर ब्रह्मानंदन, रम्या कृष्णन और जगपती बाबू अहम रोल में होंगे. जगपति बाबू को साउथ का जग्गू दादा कहा जाता है और वह अधिकतर फिल्मों में बतौर विलेन नजर आते हैं.

ये भी पढे़ं : Guntur Kaaram : महेश बाबू संग एक्शन करेंगे शाहरुख खान, इस फिल्म में साथ आ रहे दोनों सुपरस्टार

हैदराबाद : टॉलीवुड के प्रिंस और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुंटूर कारम' से चर्चा में हैं. इस फिल्म को रिलीज होने में अभी समय है. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के 52वें बर्थडे के मौके पर फिल्म से पहला गाना 'दम मसाला' रिलीज हो गया है. इस गाने को साउथ के शानदार म्यूजिक डायरेक्टर थामन ने तैयार किया है. वहीं, गाना रिलीज होने से पहले महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी इस फिल्म के डायरेक्टर को जन्मदिन की बधाई दी थी और उनके साथ सेट से एक तस्वीर भी शेयर की थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सॉन्ग मसाला के बारे में

सॉन्ग दम मसाला के बारे में बात करें तो इसे संजीत हेगड़डे और थामन ने गाया है. इस गाने के बोल सरस्वती पुत्र रामाजोगिया शास्त्री ने लिखे हैं. गाने में एडिशनल वॉकल ज्योति नूरन का है. इस गाने में महेश बाबू के बेहतरीन स्टिल्स और विजुअल्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं, महेश बाबू ने अपने एक्स पोस्ट में डायरेक्टर त्रिविक्रम के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

हारिका एंड हैसीन क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट न्यूकमर एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी. वहीं, इस फिल्म को रिलीज होने में अभी समय है और यह फिल्म 12 जनवरी 2024 में रिलीज होगी. फिल्म की अन्य स्टारकास्ट में मीनाक्षी चौधरी, पॉपुलर कॉमेडियन एक्टर ब्रह्मानंदन, रम्या कृष्णन और जगपती बाबू अहम रोल में होंगे. जगपति बाबू को साउथ का जग्गू दादा कहा जाता है और वह अधिकतर फिल्मों में बतौर विलेन नजर आते हैं.

ये भी पढे़ं : Guntur Kaaram : महेश बाबू संग एक्शन करेंगे शाहरुख खान, इस फिल्म में साथ आ रहे दोनों सुपरस्टार
Last Updated : Nov 7, 2023, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.