मुंबई: मां बनना एक खूबसूरत अहसास होता है. हालांकि, प्रेग्नेंसी में तमाम दिक्कतों से लड़ना पड़ता है. टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत और हसीन जोड़ी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जल्द अपने पहले बच्चे की स्वागत करने वाले हैं. इस बीच हाल ही में यूट्यूब व्लॉग के जरिए वीडियो शेयर कर दीपिका ने बताया कि उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान गैस्टेशनल डायबिटीज का पता चला है. इसके साथ ही शेयर्ड वीडियो में उन्होंने बताया कि इससे बचाव के क्या उपाय हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें कि शोएब ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर दीपिका की एक तस्वीर शेयर कर फैंस को जानकारी दी कि वे दीपिका के रूटीन चेक-अप के लिए डॉक्टर के पास गए थे. इसके बाद अब लेटेस्ट वीडियो शेयर कर दीपिका ने बताया कि उन्हें गर्भकालीन मधुमेह का पता चला है. दीपिका ने वीडियो में बताया कि कुछ दिन पहले गैस्टेशनल चैलेंज टेस्ट कराया और स्थिति के बारे में पता चला.
'ससुराल सिमर' का एक्ट्रेस ने कहा 'एक प्रकार का मधुमेह है, जो गर्भावस्था में सप्ताह 24 से 28 में होता है, जिसे मधुमेह नहीं है यह उसे भी हो सकता है और मेरे साथ भी वही हुआ है.' उन्होंने आगे कहा कि 'मेरी टेस्ट रिपोर्ट आ गई है और मुझे गैस्टेशनल डायबिटीज है. इसके साथ ही वीडियो में मां बनने वाली एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं को भी सलाह दी है. उन्होंने बताया कि स्थिति क्यों विकसित होती है और इसे नियंत्रित करने के लिए क्या करना चाहिए.
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मेरे मन में सबसे पहले ख्याल आया कि मैंने ज्यादा चावल तो नहीं खा लिया? या ज्यादा आम नहीं खा लिया? पर मेैं जो भी खाई...' 'डॉक्टर ने भी मुझसे पूछा कि आपने क्या खाया?.' बता दें कि जैसे-जैसे बच्चा और प्लेसेंटा बढ़ता है, शरीर कई हार्मोन जारी करता है, जो शरीर में इंसुलिन प्रतिरोध का कारण बनता है.' अधिकांश गर्भवती महिलाओं में यह स्थिति देखी जा सकती है, जिसका टेस्ट कर इलाज किया जा सकता है.' उन्होंने कहा कि 'नियमित व्यायाम और दैनिक सैर के लिए जाने के अलावा, स्वास्थ्य की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सख्त तरीके से चीनी-रहित खानपान लेना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: Richa Chadha : हॉलीवुड फिल्म में विलियम मोस्ले संग नजर आएंगी ऋचा चड्ढा, यहां पढ़ें डिटेल्स