ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' रणबीर कपूर के दादा राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी, विलेन बॉबी देओल के स्टार पिता धर्मेंद्र ने ऐसे किया याद - Dharmendra and ranbir kapoor

Raj Kapoor Birth Anniversary : आज 14 दिसंबर को हिंदी सिनेमा के दिवगंत एक्टर राज कपूर की 99वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के विलेन बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र ने उन्हें याद किया है. देखें कैसे.

Veteran Actor Raj Kapoor
राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 10:17 AM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर की आज 14 दिसंबर को 99वीं बर्थ एनिवर्सरी है. राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर में हुआ था. राज कपूर हिंदी सिनेमा के पहले जैंटलमैन स्टार्स भी माने जाते हैं. इस मौके पर राज कपूर को उनके को-एक्टर और हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र ने याद किया है. इससे पहले धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार साहब की बर्थ एनिवर्सरी पर भी पोस्ट साझा किया था. रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल में विलेन का रोल कर रहे बॉबी देओल के स्टार पिता धर्मेंद्र ने राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर एक अनदेखी तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में वह राज कपूर के साथ सूट-बूट में उनका हाथ पकड़कर बैठे हुए हैं.

हैप्पी बर्थडे राज साहब- धर्मेंद्र

राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर एनिमन के विलेन बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे राज साहब, हम आपको याद करते हैं, आप हमेशा याद आते रहेंगे, प्यार और पूरे सम्मान के साथ'. धर्मेंद्र ने यह पोस्ट 14 दिसंबर की सुबह 5 बजे शेयर किया है. बता दें, राज कपूर स्टारर फिल्म मेरा नाम जोकर में धर्मेंद्र को भी देखा गया था.

बता दें, राज कपूर का निधन 2 जून 1988 को नई दिल्ली में 64 साल की उम्र में हुआ था. राज कपूर ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में दी थीं. इनमें आवारा, श्री 420, बॉबी (डायरेक्शन), राम तेली गंगा मैली ( डायरेक्शन), तीसरी कसम, अनाड़ी, बरसात, आग, सत्यम शिवम सुंदरम जैसी फिल्में शामिल हैं.

राज कपूर के पोते हैं एनिमल स्टार रणबीर कपूर

बता दें, राज कपूर के तीन बेटे ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, राजीव कपूर और दो बेटियां रीतू नंदा व रीमा कपूर हैं. रणबीर कपूर एक्टर ऋषि कपूर के बेटे हैं. रणधीर कपूर की दो बेटियां करिश्मा और करीना कपूर हैं. कपूर खानदान से रणबीर कपूर इकलौते एक्टर हैं, दादा का विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

एनिमल से किया धमाल

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म एनिमल से बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रहे हैं. फिल्म ने 13 दिनों में 750 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.

ये भी पढे़ं : बॉक्स ऑफिस पर बजा 'एनिमल' रणबीर कपूर का डंका, 3 लगातार 100 करोड़ी फिल्में देने वाले बने पहले बॉलीवुड स्टार

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर की आज 14 दिसंबर को 99वीं बर्थ एनिवर्सरी है. राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर में हुआ था. राज कपूर हिंदी सिनेमा के पहले जैंटलमैन स्टार्स भी माने जाते हैं. इस मौके पर राज कपूर को उनके को-एक्टर और हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र ने याद किया है. इससे पहले धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार साहब की बर्थ एनिवर्सरी पर भी पोस्ट साझा किया था. रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल में विलेन का रोल कर रहे बॉबी देओल के स्टार पिता धर्मेंद्र ने राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर एक अनदेखी तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में वह राज कपूर के साथ सूट-बूट में उनका हाथ पकड़कर बैठे हुए हैं.

हैप्पी बर्थडे राज साहब- धर्मेंद्र

राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर एनिमन के विलेन बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे राज साहब, हम आपको याद करते हैं, आप हमेशा याद आते रहेंगे, प्यार और पूरे सम्मान के साथ'. धर्मेंद्र ने यह पोस्ट 14 दिसंबर की सुबह 5 बजे शेयर किया है. बता दें, राज कपूर स्टारर फिल्म मेरा नाम जोकर में धर्मेंद्र को भी देखा गया था.

बता दें, राज कपूर का निधन 2 जून 1988 को नई दिल्ली में 64 साल की उम्र में हुआ था. राज कपूर ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में दी थीं. इनमें आवारा, श्री 420, बॉबी (डायरेक्शन), राम तेली गंगा मैली ( डायरेक्शन), तीसरी कसम, अनाड़ी, बरसात, आग, सत्यम शिवम सुंदरम जैसी फिल्में शामिल हैं.

राज कपूर के पोते हैं एनिमल स्टार रणबीर कपूर

बता दें, राज कपूर के तीन बेटे ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, राजीव कपूर और दो बेटियां रीतू नंदा व रीमा कपूर हैं. रणबीर कपूर एक्टर ऋषि कपूर के बेटे हैं. रणधीर कपूर की दो बेटियां करिश्मा और करीना कपूर हैं. कपूर खानदान से रणबीर कपूर इकलौते एक्टर हैं, दादा का विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

एनिमल से किया धमाल

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म एनिमल से बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रहे हैं. फिल्म ने 13 दिनों में 750 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.

ये भी पढे़ं : बॉक्स ऑफिस पर बजा 'एनिमल' रणबीर कपूर का डंका, 3 लगातार 100 करोड़ी फिल्में देने वाले बने पहले बॉलीवुड स्टार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.