ETV Bharat / entertainment

Dev Anand 100th Birth Anniversary : पीएम मोदी ने किया देव साहब को याद, ट्वीट कर लिखा- आप सदाबहार आइकन हैं - पीएम मोदी और देव आनंद 100वीं बर्थ एनिवर्सरी

Dev Anand 100th birth anniversary : पीएम मोदी ने देव आनंद को उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर याद करते हुए नाम एक ट्रिब्यूट पोस्ट शेयर किया है.

Dev Anand 100th Birth Anniversary
पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 2:28 PM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के दिवंगत दिग्गज सुपरस्टार देव आनंद की आज 26 सितंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर देव साहब के फैंस और सेलेब्स उन्हें याद कर दिल से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव साहब की याद में एक ट्रीब्यू पोस्ट अपने एक्स (पहले ट्टिटर) हैंडल शेयर किया है. पीएम मोदी ने देव आंनद के साथ अपनी दो तस्वीरें भी साझा की हैं. अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने देव साहब के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है. गौरतलब है कि देव आनंद जन्म 26 सितंबर 1923 को पंजाब (पाकिस्तान) के शकरगढ़ में हुआ था. वहीं, 3 दिसंबर 2011 को बीमारी के चलते लंदन में उनका निधन हो गया था.

आप सदाबहार आइकन हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने देव साहब को याद करते हुए लिखा है, देव आनंद जी हमेशा सदाबहार एक्टर के रूप में याद किए जाएंगे, उनके कहानी बताने का तरीका और सिनेमा के प्रति उनका जुनून, इसे कोई चुनौती नहीं दे सकता है, इनकी फिल्मों ने ना सिर्फ मनोरंजन किया है, बल्कि समाज को भी बदला है और वह भारत एस्पिरेंशन हैं, उनकी टाइमलेस परफॉर्मेंस आने वाली पीढियों को अट्रैक्ट करती रहेगी, 100वीं बर्थ एनिवर्सी पर उन्हें याद करते हैं.

  • Dev Anand Ji is remembered as an evergreen icon. His flair for storytelling and passion for cinema were unmatched. His films not only entertained but also reflected the changing society and aspirations of India. His timeless performances continue to influence generations.… pic.twitter.com/j1JdajHUec

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देव साहब का फिल्मी करियर

साल 1946 में फिल्म 'हम एक हैं' से देव साहब ने हिंदी सिनेमा में बतौर दस्तक दी थी. उनकी शानदार फिल्मों की बात करें तो इसमें, गाइ़ड, ज्वेल थीफ, गैंबलर, हीरा पन्ना, जॉनी मेरा नाम, प्रेम पुजारी, हरे रामा हरे कृष्णा,तेरे मेरे सपने समेत कई हिट फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : Dev Anand 100th Birth Anniversary: आज भी देव आनंद के रोमांटिक किस्सों की है चर्चा, यहां जानिए...

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के दिवंगत दिग्गज सुपरस्टार देव आनंद की आज 26 सितंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर देव साहब के फैंस और सेलेब्स उन्हें याद कर दिल से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव साहब की याद में एक ट्रीब्यू पोस्ट अपने एक्स (पहले ट्टिटर) हैंडल शेयर किया है. पीएम मोदी ने देव आंनद के साथ अपनी दो तस्वीरें भी साझा की हैं. अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने देव साहब के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है. गौरतलब है कि देव आनंद जन्म 26 सितंबर 1923 को पंजाब (पाकिस्तान) के शकरगढ़ में हुआ था. वहीं, 3 दिसंबर 2011 को बीमारी के चलते लंदन में उनका निधन हो गया था.

आप सदाबहार आइकन हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने देव साहब को याद करते हुए लिखा है, देव आनंद जी हमेशा सदाबहार एक्टर के रूप में याद किए जाएंगे, उनके कहानी बताने का तरीका और सिनेमा के प्रति उनका जुनून, इसे कोई चुनौती नहीं दे सकता है, इनकी फिल्मों ने ना सिर्फ मनोरंजन किया है, बल्कि समाज को भी बदला है और वह भारत एस्पिरेंशन हैं, उनकी टाइमलेस परफॉर्मेंस आने वाली पीढियों को अट्रैक्ट करती रहेगी, 100वीं बर्थ एनिवर्सी पर उन्हें याद करते हैं.

  • Dev Anand Ji is remembered as an evergreen icon. His flair for storytelling and passion for cinema were unmatched. His films not only entertained but also reflected the changing society and aspirations of India. His timeless performances continue to influence generations.… pic.twitter.com/j1JdajHUec

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देव साहब का फिल्मी करियर

साल 1946 में फिल्म 'हम एक हैं' से देव साहब ने हिंदी सिनेमा में बतौर दस्तक दी थी. उनकी शानदार फिल्मों की बात करें तो इसमें, गाइ़ड, ज्वेल थीफ, गैंबलर, हीरा पन्ना, जॉनी मेरा नाम, प्रेम पुजारी, हरे रामा हरे कृष्णा,तेरे मेरे सपने समेत कई हिट फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : Dev Anand 100th Birth Anniversary: आज भी देव आनंद के रोमांटिक किस्सों की है चर्चा, यहां जानिए...
Last Updated : Sep 26, 2023, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.