ETV Bharat / entertainment

Deepika Padukone Oscars 2023 : गुडन्यूज! ऑस्कर्स में भाग लेंगी दीपिका, मिली ये जिम्मेदारी, पति रणवीर ने किया ऐसा रिएक्ट - Oscars awards 2023

Deepika Padukone at Oscars 2023 : बॉलीवुड की टॉप रेटेड एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 समारोह में हिस्सा लेने जा रही हैं. इस पर उनके पति रणवीर सिंह ने कुछ ऐसा रिएक्ट किया है. यहां एक्ट्रेस के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 9:35 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'पद्मावत' दीपिका पादुकोण एक बार फिर देश का नाम रोशन करने जा रही हैं. बीते साल 'कांस फिल्म फेस्टिवल' में बतौर जूरी मेंबर शामिल होकर दीपिका ने देश का मान बढ़ाया था. अब दीपिका पादुकोण अमेरिका में 12 मार्च को आयोजित हो रहे 95वें अकेडमी अवार्ड्स का हिस्सा बनी है. दीपिका यहां बतौर प्रजेंटर नजर आने वाली हैं. इस समारोह में वह मशहूर हॉलीवुड एक्टर और पूर्व रिंग रेसलर ड्वेन जॉनसन (रॉक) संग नजर आने वाली है. इस खबर से पूरे देश में खुशी की लहर है और दीपिका पादुकोण के फैंस की तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं. इधर, एक्ट्रेस के पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी इस गुडन्यूज पर अपना रिएक्शन दिया है.

दीपिका पादुकोण का गुडन्यूज पोस्ट

दीपिका ने फैंस और देश को यह गुडन्यूज बीती रात को सुनाई है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी है. इस पोस्ट के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा है, 'ऑस्कर्स'. एक्ट्रेस के इस गुडन्यूज देने के बाद से ही सेलेब्स, फैंस और एक्ट्रेस के करीबी इस पर अपनी खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण के स्टार पति रणवीर सिंह ने पत्नी की इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए स्माइल और तीन क्लेपिंग इमोजी जोड़े हैं.

ऑस्कर्स में इनके साथ लीड करेंगी दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें कई हॉलीवुड स्टार्स के नाम भी शामिल हैं. इन नामों के बीच भारत से सिर्फ दीपिका पादुकोण का नाम ही है. बता दें, 95वें ऑस्कर्स 2023 में दीपिका पादुकोण जो सलदाना, ड्वेन जॉनसन, सैम्युल एल जैक्सन, जेनिफर कोनली, माइकल बी जॉर्डन, क्वेस्टलव, जोनाथन मेजर्स और डोनी येन संग बतौर प्रजेंटर ऑस्कर समारोह में दिखेंगी.

भारत से किसे मिला ऑस्कर में नॉमिनेशन

ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 में भारत की खुशी बढ़ती ही जा रही है. यहां भारत को पहले ही तीन कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है और देश को एक बार फिर ऑस्कर की आस है. इस बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' के हिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. वहीं, गुजराती फिल्म छेल्लो शो, All That Breathes और The Elephant Whisperers (डॉक्युमेंट्री) के लिए नॉमिनटेड हैं.

इसके अलावा सॉन्ग 'नाटू-नाटू' सिंगर राहुल स्पिलगुंज और काल भैरव ऑस्कर की स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : Naatu Naatu Live at Oscars 2023 : RRR का जलवा कायम, ऑस्कर में होगा 'नाटू-नाटू' का लाइव परफॉर्मेंस

मुंबई : बॉलीवुड की 'पद्मावत' दीपिका पादुकोण एक बार फिर देश का नाम रोशन करने जा रही हैं. बीते साल 'कांस फिल्म फेस्टिवल' में बतौर जूरी मेंबर शामिल होकर दीपिका ने देश का मान बढ़ाया था. अब दीपिका पादुकोण अमेरिका में 12 मार्च को आयोजित हो रहे 95वें अकेडमी अवार्ड्स का हिस्सा बनी है. दीपिका यहां बतौर प्रजेंटर नजर आने वाली हैं. इस समारोह में वह मशहूर हॉलीवुड एक्टर और पूर्व रिंग रेसलर ड्वेन जॉनसन (रॉक) संग नजर आने वाली है. इस खबर से पूरे देश में खुशी की लहर है और दीपिका पादुकोण के फैंस की तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं. इधर, एक्ट्रेस के पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी इस गुडन्यूज पर अपना रिएक्शन दिया है.

दीपिका पादुकोण का गुडन्यूज पोस्ट

दीपिका ने फैंस और देश को यह गुडन्यूज बीती रात को सुनाई है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी है. इस पोस्ट के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा है, 'ऑस्कर्स'. एक्ट्रेस के इस गुडन्यूज देने के बाद से ही सेलेब्स, फैंस और एक्ट्रेस के करीबी इस पर अपनी खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण के स्टार पति रणवीर सिंह ने पत्नी की इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए स्माइल और तीन क्लेपिंग इमोजी जोड़े हैं.

ऑस्कर्स में इनके साथ लीड करेंगी दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें कई हॉलीवुड स्टार्स के नाम भी शामिल हैं. इन नामों के बीच भारत से सिर्फ दीपिका पादुकोण का नाम ही है. बता दें, 95वें ऑस्कर्स 2023 में दीपिका पादुकोण जो सलदाना, ड्वेन जॉनसन, सैम्युल एल जैक्सन, जेनिफर कोनली, माइकल बी जॉर्डन, क्वेस्टलव, जोनाथन मेजर्स और डोनी येन संग बतौर प्रजेंटर ऑस्कर समारोह में दिखेंगी.

भारत से किसे मिला ऑस्कर में नॉमिनेशन

ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 में भारत की खुशी बढ़ती ही जा रही है. यहां भारत को पहले ही तीन कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है और देश को एक बार फिर ऑस्कर की आस है. इस बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' के हिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. वहीं, गुजराती फिल्म छेल्लो शो, All That Breathes और The Elephant Whisperers (डॉक्युमेंट्री) के लिए नॉमिनटेड हैं.

इसके अलावा सॉन्ग 'नाटू-नाटू' सिंगर राहुल स्पिलगुंज और काल भैरव ऑस्कर की स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : Naatu Naatu Live at Oscars 2023 : RRR का जलवा कायम, ऑस्कर में होगा 'नाटू-नाटू' का लाइव परफॉर्मेंस

Last Updated : Mar 3, 2023, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.