हैदराबाद : बॉलीवुड का सबसे चर्चित और खूबसूरत कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की चर्चा जोरों पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल की शादी की फेस्टिविटिज चार दिन तक यानि 13 से 17 अप्रैल तक मुंबई में चलेगी और 17 तारीख को कपल सात फेरे ले परिणय सूत्र में हमेशा के लिए बंध जाएगा. इस बीच कपल के मुंबई में होने वाले वेडिंग रिसेप्शन की गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है.
आलिया-रणबीर के वेडिंग रिसेप्शन की गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान और 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण की इस चर्चित शाही के पहले दो खास गेस्ट बताए जा रहे हैं.
चर्चा इसलिए भी तेज है और क्योंकि रणबीर के वेडिंग रिसेप्शन में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के आने से खूब सुर्खियां बनने वाली हैं.
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि शादी के बाद आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्विट्जरलैंड रवाना होंगे, क्योंकि आलिया को रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पूरी करनी है, जिसे करण जौहर खुद डायरेक्ट कर रहे हैं.
वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि रणबीर कपूर भी आलिया के साथ यहां पर हो सकते हैं. हो सकता है कि आलिया और रणबीर Alps की वादियों में (स्विट्जरलैंड और फ्रांस) में अपना हनीमून सेलिब्रेट करें.
बता दें, करण जौहर ने स्विट्जरलैंड में शूटिंग लोकेशन तलाश ली हैं और मई-जून में वह शूटिंग शुरू कर देंगे. शादी के बाद आलिया का यह पहला शूटिंग सेशन होगा. वहीं, रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह लव रंजन की लव-स्टोरी फिल्म और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' का शादी के साथ-साथ निपटान कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं : ऋतिक रोशन ने Ex-वाइफ सुजैन की मौजूदगी में रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग की गोवा में पार्टी, Photos