हैदराबाद : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 17 मई से 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 (फ्रांस) में बतौर जूरी मेंबर जुड़ी हुई हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण रेड कार्पेट पर भी लगातार अपना जलवा बिखेर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह कांस पहुंचे थे और वहां कपल ने जमकर पार्टी की थी. अब एक बार फिर कपल की मस्ती की तस्वीरें सामने आई हैं.
कांस से आई रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ कुछ लोग लिफ्ट में हैं और ये सभी चिल कर रहे हैं. इस तस्वीर में हॉलीवुड एक्ट्रेस रेबेका हॉल भी दिख रही हैं.
इस तस्वीर में रणवीर सिंह लवेंडर कलर के ब्लैजर और व्हाइट शर्ट में दिख रहे हैं. वहीं, दीपिका ने व्हाइट रंग की ओवरसाइज शर्ट पहनी हुई है. फैंस कांस में कपल का यह अंदाज बहुत पसंद कर रहे हैं.
बता दें, देश के लिए यह पहली बार है, जब कोई इंडियन सेलिब्रिटी कांस की जूरी मेंबर में शामिल हुआ है. कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 दीपिका पादुकोण ने अपने अलग-अलग लुक से महफिल लूटने का काम किया है.
दीपिका यहां बीते हफ्ते से हैं. इससे पहले भी दीपिका-रणवीर की तस्वीरों को फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इन तस्वीरों में रणवीर और दीपिका कूल लुक में दिख रहे थे.
बता दें, 'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' 28 मई तक चलेगा. भारत से यहां 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दल पहुंचा था. यहां से साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया और ऐश्वर्या राय घर लौट चुके हैं.
वहीं, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्टर की हाल ही में फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई है. दीपिका पादुकोण फिल्म 'फाइटर' में एक्टर ऋतिक रोशन संग नजर आने वाली हैं. वहीं, दीपिका बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान संग फिल्म 'पठान' में लीड रोल में नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं : 'कांस' से फिर आईं हिना खान की धाकड़ तस्वीरें, थाई हाई स्लिट गाउन में एक्ट्रेस ने बिखेरा हुस्न का जलवा