ETV Bharat / entertainment

कोरोना पॉजिटिव कार्तिक आर्यन ने क्वारंटाइन रूम से शेयर की तस्वीर, दिखाया अपना हाल - कार्तिक आर्यन क्‍वारंटीन फोटो

भूल-भुलैया-2 स्टार कार्तिक आर्यन कोरोना संक्रमित हैं और उन्होंने अब एक तस्वीर के जरिए अपना हाल दिखाया है.

Kartik Aaryan tests COVID positive
कोरोना पॉजिटिव कार्तिक आर्यन
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 2:53 PM IST

हैदराबाद: फिल्म 'भूल-भुलैया-2' की कामयाबी का जश्न मना रहे एक्टर कार्तिक आर्यन कोरोना संक्रमित हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी. एक्टर की 4 जून को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद एक्टर ने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया. अब एक्टर ने क्वारंटाइन पीरियड से अपनी एक तस्वीर शेयर अपनी झलक दिखाई है. गौरतलब है कि मार्च 2021 में भी एक्टर कोरोना संक्रमित हुए थे. इसकी जानकारी भी एक्टर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी. कार्तिक की आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म 'भूल-भुलैया-2' ने कमाई के रिकॉर्ड बनाए हैं और अब फिल्म 100 करोड़ के बाद वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

बता दें, कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ कार्तिक ने लिखा है, रूह बाबा की तरफ से गुडनाइट, दोस्तों मास्क जरूर लगाएं'.

कोरोना पॉजिटिव कार्तिक आर्यन
कोरोना पॉजिटिव कार्तिक आर्यन

बता दें, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल-भुलैया-2' ने दूसरे हफ्ते में घरेलू बॉक्स पर कमाई का शतक लगा दिया था. अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म 'भूल-भुलैया-2' 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

कार्तिक आर्यन की यह पहली फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही फिल्म इस साल (2022) की पांचवीं ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म से कार्तिक अब 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गये हैं.

रेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई

बता दें, फिल्म देश में करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार (20 मई) को 14.11 करोड़ रुपये कमाई की थी और इसी के साथ फिल्म इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई.

वहीं, शनिवार (21 मई) को 18.34 करोड़ रुपये, रविवार (22 मई) को 23.51 करोड़ रुपये, सोमवार (23 मई) को 10.75 करोड़ रुपये, मंगलवार (24 मई) को 9.56 करोड़ रुपये, बुधवार (25 मई) को 8.51 करोड़ रुपये और गुरुवार (26 मई) को 7.57 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की. शुक्रवार (27 मई) को इतने करोड़ की कमाई कर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा कर रहीं शादी, जानें कब-कहां लेंगी सात फेरे?

हैदराबाद: फिल्म 'भूल-भुलैया-2' की कामयाबी का जश्न मना रहे एक्टर कार्तिक आर्यन कोरोना संक्रमित हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी. एक्टर की 4 जून को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद एक्टर ने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया. अब एक्टर ने क्वारंटाइन पीरियड से अपनी एक तस्वीर शेयर अपनी झलक दिखाई है. गौरतलब है कि मार्च 2021 में भी एक्टर कोरोना संक्रमित हुए थे. इसकी जानकारी भी एक्टर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी. कार्तिक की आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म 'भूल-भुलैया-2' ने कमाई के रिकॉर्ड बनाए हैं और अब फिल्म 100 करोड़ के बाद वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

बता दें, कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ कार्तिक ने लिखा है, रूह बाबा की तरफ से गुडनाइट, दोस्तों मास्क जरूर लगाएं'.

कोरोना पॉजिटिव कार्तिक आर्यन
कोरोना पॉजिटिव कार्तिक आर्यन

बता दें, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल-भुलैया-2' ने दूसरे हफ्ते में घरेलू बॉक्स पर कमाई का शतक लगा दिया था. अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म 'भूल-भुलैया-2' 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

कार्तिक आर्यन की यह पहली फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही फिल्म इस साल (2022) की पांचवीं ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म से कार्तिक अब 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गये हैं.

रेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई

बता दें, फिल्म देश में करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार (20 मई) को 14.11 करोड़ रुपये कमाई की थी और इसी के साथ फिल्म इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई.

वहीं, शनिवार (21 मई) को 18.34 करोड़ रुपये, रविवार (22 मई) को 23.51 करोड़ रुपये, सोमवार (23 मई) को 10.75 करोड़ रुपये, मंगलवार (24 मई) को 9.56 करोड़ रुपये, बुधवार (25 मई) को 8.51 करोड़ रुपये और गुरुवार (26 मई) को 7.57 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की. शुक्रवार (27 मई) को इतने करोड़ की कमाई कर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा कर रहीं शादी, जानें कब-कहां लेंगी सात फेरे?

Last Updated : Jun 8, 2022, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.