ETV Bharat / entertainment

Deepika Padukone का पीछा नहीं छोड़ रहे ट्रोलर्स, ड्रेस के बाद अब यूं पड़े पीछे - Pathan Song Controversy

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Bollywood actress Deepika Padukone) पठान के ड्रेस के बाद फिर से केसरिया सैंडल के कारण विवादों में है. केसरिया सैंडल वाली तस्वीर को शेयर कई सोशल साइट्स यूजर लगातार ट्रोल कर (Deepika Kesiriya controversy) रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Bollywood actress Deepika Padukone (File Image)
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (फाइल फोट)
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 10:43 AM IST

Updated : Jan 12, 2023, 11:16 AM IST

नई दिल्लीः दीपिका पादुकोण का केसरिया रंग पीछा नहीं छोड़ रहा है. पठान में दीपिका के ड्रेस पर विवाद के बाद उसके केसरिया सैंडल पर विवाद (Controversy over Deepika Padukone saffron sandals) शुरू हो गया है. सोशल साइट्स पर ट्रोलर केसरिया सैंडल वाली तस्वीर को शेयर कर ट्रोल कर रहे हैं. तस्वीर को शेयर करने वालों की ओर से दावा किया जा रहा है कि पठान के बेशर्म रंग वाले विवाद पर दीपिका पादुकोण के बहिष्कार के आह्वान करने वालों को जलाने के लिए दीपिका ने केसरिया रंग की सैंडल (Deepika Kesiriya controversy) पहन फोटो शेयर की है.

Deepika saffron sandal
दीपिका के केसरिया सेंडल पर बवाल

क्या है मामला
केसरिया रंग के सेंडल के साथ नीले और सफेद रंग का धारीदार पैंट शूट पहने बॉलीबुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पठान के बेशर्म रंग वाले गीत (Pathan Song Controversy) पर कथित तौर पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए बहिष्कार के लिए आह्वान किया गया था. दावा किया जा रहा है कि हाल में पठान का विरोध करने वालों का मजाक उड़ाने के मकसद दीपिका ने केसरिया सेंडल पहन कर विरोध करने वालों को चिढ़ा रही हैं.

Deepika Kesiriya controversy
दीपिका कुछ भी करे भक्त जलने से बाज नहीं आ रहे हैं

क्या है ट्रोल होने का सच
2019 में फ्रांस में कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Cannes International Film Festival 2019) का आयोजन किया गया था. कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने केसरिया रंग के सेंडल के साथ नीले और सफेद रंग का धारीदार पैंट शूट में एक फोटो शूट कराया था. पठान में केसरिया ड्रेस पर विवाद से जोड़कर 2019 की तस्वीर को हाल की फोटो बता कर दीपिका पादुकोण को फिर से ट्रोल किया जा रहा है.

actress Deepika Padukone
पठान के ड्रेस के बाद फिर से केसरिया सेंडल के पीछे पड़े ट्रोलर

कैसे हुआ खुलासा
वायल हो रही दीपिका पादुकोण ने केसरिया रंग के सेंडल पहने तस्वीर का न्यूज एजेंसी पीटीआई फैक्ट चेक में तस्वीर सही निकली. यह तस्वीर 2019 में फ्रांस में कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समय की है, जो Vouge India सहित कई फिल्मों से जुड़ी वेबसाइट पर मौजूद है. वोग इंडिया के अनुसार यह तस्वीर 72वें कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (72nd Cannes International Film Festival) के समय है.

Deepika Padukone
क्या दीपाका जलने वालों को जलाने से बाज नहीं आ रही हैं

ये भी पढ़ें-Pathan Movie Controversy: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण समेत 8 पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

नई दिल्लीः दीपिका पादुकोण का केसरिया रंग पीछा नहीं छोड़ रहा है. पठान में दीपिका के ड्रेस पर विवाद के बाद उसके केसरिया सैंडल पर विवाद (Controversy over Deepika Padukone saffron sandals) शुरू हो गया है. सोशल साइट्स पर ट्रोलर केसरिया सैंडल वाली तस्वीर को शेयर कर ट्रोल कर रहे हैं. तस्वीर को शेयर करने वालों की ओर से दावा किया जा रहा है कि पठान के बेशर्म रंग वाले विवाद पर दीपिका पादुकोण के बहिष्कार के आह्वान करने वालों को जलाने के लिए दीपिका ने केसरिया रंग की सैंडल (Deepika Kesiriya controversy) पहन फोटो शेयर की है.

Deepika saffron sandal
दीपिका के केसरिया सेंडल पर बवाल

क्या है मामला
केसरिया रंग के सेंडल के साथ नीले और सफेद रंग का धारीदार पैंट शूट पहने बॉलीबुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पठान के बेशर्म रंग वाले गीत (Pathan Song Controversy) पर कथित तौर पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए बहिष्कार के लिए आह्वान किया गया था. दावा किया जा रहा है कि हाल में पठान का विरोध करने वालों का मजाक उड़ाने के मकसद दीपिका ने केसरिया सेंडल पहन कर विरोध करने वालों को चिढ़ा रही हैं.

Deepika Kesiriya controversy
दीपिका कुछ भी करे भक्त जलने से बाज नहीं आ रहे हैं

क्या है ट्रोल होने का सच
2019 में फ्रांस में कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Cannes International Film Festival 2019) का आयोजन किया गया था. कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने केसरिया रंग के सेंडल के साथ नीले और सफेद रंग का धारीदार पैंट शूट में एक फोटो शूट कराया था. पठान में केसरिया ड्रेस पर विवाद से जोड़कर 2019 की तस्वीर को हाल की फोटो बता कर दीपिका पादुकोण को फिर से ट्रोल किया जा रहा है.

actress Deepika Padukone
पठान के ड्रेस के बाद फिर से केसरिया सेंडल के पीछे पड़े ट्रोलर

कैसे हुआ खुलासा
वायल हो रही दीपिका पादुकोण ने केसरिया रंग के सेंडल पहने तस्वीर का न्यूज एजेंसी पीटीआई फैक्ट चेक में तस्वीर सही निकली. यह तस्वीर 2019 में फ्रांस में कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समय की है, जो Vouge India सहित कई फिल्मों से जुड़ी वेबसाइट पर मौजूद है. वोग इंडिया के अनुसार यह तस्वीर 72वें कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (72nd Cannes International Film Festival) के समय है.

Deepika Padukone
क्या दीपाका जलने वालों को जलाने से बाज नहीं आ रही हैं

ये भी पढ़ें-Pathan Movie Controversy: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण समेत 8 पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

Last Updated : Jan 12, 2023, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.