रायपुर: छत्तीसगढ़ के फेमस कॉमेडियन देवराज पटेल की हाल ही में एक सड़क हादसे से मौत हो गई. देवराज रायपुर में कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे तभी अचानक सड़क पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद छत्तीसगढ में उनकी मौत से शोक की लहर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीटर पर देवराज की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
'दिल से बुरा लगता है' डायलॉग से हुए थे फेमस
देवराज पटेल सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाते थे, और लोग उन्हें काफी पसंद करते थे. देवराज अपने डायलॉग 'दिल से बुरा लगता है' से बहुत फेमस हुए थे. देवराज को सोशल मीडिया पर हजारों लोग फॉलो करते हैं, और उनकी मौत पर उनके फॉलोअर्स को झटका लगा है.
मुख्यमंत्री के साथ भी बनाया था वीडियो
देवराज ने छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री के साथ भी एक वीडियो बनाया था जो कि काफी वायरल हुआ था. वहीं देवराज की अचानक हुई मौत पर मुख्यमंत्री ने भी शोक जताया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर देवराज के साथ उनका वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,'दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति.
आखिरी वीडियो में भी हंसा कर गए देवराज
-
“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v
">“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v
|