ETV Bharat / entertainment

Cinema Lovers Day : सिर्फ 99 रु. में यहां देखें 'अवतार-2', 'वारिषु' समेय ये नई रिलीज फिल्में, Offer Closes Soon - सिनेमा लवर्स डे 2023

Cinema Lovers Day : सिर्फ 99 रुपये में कब, कहां और कौन-कौनसी फिल्में देखें. खबर में पढ़ें पूरी डिटेल.

Cinema Lovers Day
सिनेमा लवर्स डे
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 1:20 PM IST

मुंबई : अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. 20 जनवरी के लिए अगर कोई प्लान बनाया है, तो आप उसे अभी कैंसल कर लें. हो सके तो ऑफिस से भी छुट्टी ले लें. क्योंकि यह मौका दोबारा मिलेगा तो सही, लेकिन पूरे एक साल बाद. दरअसल, 20 जनवरी को Cinema Lovers Day है और इस दिन सिनेप्रमियों को थिएटर्स में कम दामों में फिल्म देखने का सुहनरा मौका मिलता है. यह ऑफर हर साल की 20 जनवरी को मिलता है. ऐसें इस साल के ऑफर में फिल्म 'अवतार-2' समेत कई हॉलीवुड-बॉलीवुड और साउथ की हालिया रिलीज फिल्में देखने के लिए सिर्फ 99 रुपये चार्ज करने होंगे. आइए जाने कहां और कैसे 99 रुपये में फिल्म देखें.

केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में पीवीआर में 'अवतार-2', साउथ फिल्म 'वारिषु', साउथ सुपरस्टार अजित स्टारर फिल्म 'थुनिवू' समेत कई हालिया रिलीज फिल्म को सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं. इस बाबत पीवीआर सिनेमा ने एक ऑफिशियल ट्वीट भी जारी किया है.

क्या हैं ऑफर की शर्तें ?

यह ऑफर केवल 20 जनवरी 2023 तक के लिए मान्य होगा.

चंडीगढ़, पठानकोट और पांडिचेरी में यह ऑफर मान्य नहीं होगा.

ऑफर में टिकट का दाम 99 रुपये से शुरू है, जो 100 से 112 रुपये तक है.

ऑफर मेनस्ट्रीम सीट के लिए मान्य होगा जो 20 जनवरी को चुने हुए शहरों के थिएटर्स पर ही लागू होगा.

तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में टिकट Rs 100 +GST में मिलेगा.

तेलंगाना में टिकट प्राइज Rs 112+GST होगा.

आईमैक्स, 4डीएक्स और अन्य ऐसे सामान्य थिएटर्स फॉर्मेट में प्रीमियम कैटेगरी सीट पर यह ऑफर में मान्य नहीं होगा.

20 जनवरी को इस ऑफर के अलावा और कोई अन्य ऑफर मान्य नहीं होगा.

Cinema Lovers Day
क्या हैं ऑफर की शर्तें

किन-किन फिल्मों को देख सकेंगे?

बता दें, इस ऑफर में थिएटर्स में चल रहीं हालिया रिलीज फिल्में ही देख सकते हैं, जिसमें 'अवतार-2', थलापति विजय की 'वारिषु' के अलावा साउथ मेगास्टार चिरंजीवी स्टारर फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया', नंदमुरी बालकृष्णा की 'वीरा सिम्हा रेड्डी' जैसी फिल्मों का मजा कम दामों में ले सकते हैं.

मल्टीप्लेक्सेज को क्या होता है इससे फायदा?

हर साल 20 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे पर सिनेप्रेमियों को यह ऑफर मिलता है, जो उसी दिन तक के लिए मान्य होता है. पिछली बार मल्टीप्लेक्सेज ने 75 रुपये में लोगों को सिनेमाघरों में फिल्म दिखाई थी. ऐसा करने का असल कारण लोगों को सिनेमाघरों में लाना और मुनाफा कमाना होता है. बीते साल इस दिन 65 लाख लोग घर से निकलकर सिनेमाघरों में फिल्म देखने के गए थे. इससे फिल्म की कमाई में भी बड़ा इजाफा होता है.

ये भी पढे़ं : Jacqueline on Sukesh : 'मेरे इमोशन से खेला, बर्बाद किया करियर, नर्क बना दी जिंदगी', कोर्ट में बोलीं जैकलीन फर्नांडिस

मुंबई : अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. 20 जनवरी के लिए अगर कोई प्लान बनाया है, तो आप उसे अभी कैंसल कर लें. हो सके तो ऑफिस से भी छुट्टी ले लें. क्योंकि यह मौका दोबारा मिलेगा तो सही, लेकिन पूरे एक साल बाद. दरअसल, 20 जनवरी को Cinema Lovers Day है और इस दिन सिनेप्रमियों को थिएटर्स में कम दामों में फिल्म देखने का सुहनरा मौका मिलता है. यह ऑफर हर साल की 20 जनवरी को मिलता है. ऐसें इस साल के ऑफर में फिल्म 'अवतार-2' समेत कई हॉलीवुड-बॉलीवुड और साउथ की हालिया रिलीज फिल्में देखने के लिए सिर्फ 99 रुपये चार्ज करने होंगे. आइए जाने कहां और कैसे 99 रुपये में फिल्म देखें.

केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में पीवीआर में 'अवतार-2', साउथ फिल्म 'वारिषु', साउथ सुपरस्टार अजित स्टारर फिल्म 'थुनिवू' समेत कई हालिया रिलीज फिल्म को सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं. इस बाबत पीवीआर सिनेमा ने एक ऑफिशियल ट्वीट भी जारी किया है.

क्या हैं ऑफर की शर्तें ?

यह ऑफर केवल 20 जनवरी 2023 तक के लिए मान्य होगा.

चंडीगढ़, पठानकोट और पांडिचेरी में यह ऑफर मान्य नहीं होगा.

ऑफर में टिकट का दाम 99 रुपये से शुरू है, जो 100 से 112 रुपये तक है.

ऑफर मेनस्ट्रीम सीट के लिए मान्य होगा जो 20 जनवरी को चुने हुए शहरों के थिएटर्स पर ही लागू होगा.

तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में टिकट Rs 100 +GST में मिलेगा.

तेलंगाना में टिकट प्राइज Rs 112+GST होगा.

आईमैक्स, 4डीएक्स और अन्य ऐसे सामान्य थिएटर्स फॉर्मेट में प्रीमियम कैटेगरी सीट पर यह ऑफर में मान्य नहीं होगा.

20 जनवरी को इस ऑफर के अलावा और कोई अन्य ऑफर मान्य नहीं होगा.

Cinema Lovers Day
क्या हैं ऑफर की शर्तें

किन-किन फिल्मों को देख सकेंगे?

बता दें, इस ऑफर में थिएटर्स में चल रहीं हालिया रिलीज फिल्में ही देख सकते हैं, जिसमें 'अवतार-2', थलापति विजय की 'वारिषु' के अलावा साउथ मेगास्टार चिरंजीवी स्टारर फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया', नंदमुरी बालकृष्णा की 'वीरा सिम्हा रेड्डी' जैसी फिल्मों का मजा कम दामों में ले सकते हैं.

मल्टीप्लेक्सेज को क्या होता है इससे फायदा?

हर साल 20 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे पर सिनेप्रेमियों को यह ऑफर मिलता है, जो उसी दिन तक के लिए मान्य होता है. पिछली बार मल्टीप्लेक्सेज ने 75 रुपये में लोगों को सिनेमाघरों में फिल्म दिखाई थी. ऐसा करने का असल कारण लोगों को सिनेमाघरों में लाना और मुनाफा कमाना होता है. बीते साल इस दिन 65 लाख लोग घर से निकलकर सिनेमाघरों में फिल्म देखने के गए थे. इससे फिल्म की कमाई में भी बड़ा इजाफा होता है.

ये भी पढे़ं : Jacqueline on Sukesh : 'मेरे इमोशन से खेला, बर्बाद किया करियर, नर्क बना दी जिंदगी', कोर्ट में बोलीं जैकलीन फर्नांडिस

Last Updated : Jan 19, 2023, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.