मुंबई : हिंदी फिल्मों के जाने-माने कलाकार और कई फिल्मों में मनोरंजक भूमिका निभाने वाले हरीश मैगन का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि 76 साल की उम्र में कई हिंदी फिल्मों में चरित्र अभिनेता का किरदार निभाने वाले इस कलाकार ने आखिरी सांस ली. हालांकि उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चला है. जानकारी में पता चला है कि वह अपने पीछे अपनी पत्नी पूजा, एक बेटा सिद्धार्थ और बेटी आरुषि को छोड़ गए हैं.
उनके निधन पर सिने टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने दुख जताते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन कलाकार थे और हमेशा फिल्म और सिने जगत के लिए समर्पित रहे. उन्होंने अपने इंस्टीट्यूट के जरिए कई कलाकारों को फिल्म जगत के लिए तैयार किया.
-
CINTAA expresses its condolences on the demise of Harish Magon
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Member since JUNE. 1988)
.#condolence #condolencias #restinpeace #rip #harishmagon #condolencemessage #heartfelt #cintaa pic.twitter.com/qMtAnTPThX
">CINTAA expresses its condolences on the demise of Harish Magon
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) July 1, 2023
(Member since JUNE. 1988)
.#condolence #condolencias #restinpeace #rip #harishmagon #condolencemessage #heartfelt #cintaa pic.twitter.com/qMtAnTPThXCINTAA expresses its condolences on the demise of Harish Magon
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) July 1, 2023
(Member since JUNE. 1988)
.#condolence #condolencias #restinpeace #rip #harishmagon #condolencemessage #heartfelt #cintaa pic.twitter.com/qMtAnTPThX
आपको बता दें कि हरीश मैगन का जन्म 6 दिसंबर 1946 को हुआ था. उन्होंने पुणे के एफटीआईआई संस्थान से ग्रेजुएशन करने के बाद कई हिंदी फीचर फिल्मों में यादगार रोल निभाए. उनकी भूमिका छोटी ही सही, लेकिन अच्छी होती थीं. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ 'नमक हलाल', 'चुपके-चुपके', 'मुकद्दर का सिकंदर', और 'शहंशाह' जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वह 'खुशबू', 'इंकार', 'गोलमाल' जैसी फिल्मों में भी किरदार निभा चुके थे. उन्होंने आखिरी बार 1997 में बनी फिल्म 'उफ्फ ये मोहब्बत' में काम किया था.
आपको बता दें कि हरीश मैगन मुंबई के जूही इलाके में एक एक्टिंग स्कूल चलाते थे. हरीश मैगन एक्टिंग इंस्टिट्यूट में काम करने के साथ-साथ वह रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल में इंस्ट्रक्टर के रूप में भी सेवाएं देते थे.