हैदराबाद : सनी देओल तीन साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहे हैं. सनी देओल की अगली फिल्म 'चुप' का मोशन पोस्टर गुरुवार को जारी हुआ है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ साउथ फिल्मों के दमदार एक्टर दुलकर सलमान भी लीड रोल में होंगे. चुप मोशन पोस्टर के साथ फिल्म कब रिलीज होगी इसका भी एलान कर दिया गया है. फिल्म चुप की कहानी फिल्म मेकर आर बाल्की ने लिखी है. आर बाल्की अपनी कहानियों के लिए ही मशहूर हैं. इस फिल्म की कहानी एक रोमांटिक और साइको थ्रीलर है.
फिल्म चुप के मोशन पोस्टर की बात करें तो इसमें साउथ एक्टर दुलकर सलमाना सनकी चेहरा दिख रहा है और बैकग्राउंड में गाना 'सिर जो तेरा चकराए... और दिल डूबा जाए' बज रहा है. वहीं, इतने में सनी देओल अपनी दहाड़ती हुई आवाज में चुप कहते सुनाई देते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ं : पठान से जॉन अब्राहम का FIRST LOOK जारी, दमदार स्टाइल में दिखे एक्टर
फिल्म चुप में सनी देओल और दुलकर सलमान के अलावा 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा भट्ट और एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी भी अहम रोल में हैं. फिल्म को राकेश झुनझुनवाला, अनिल नायडू, डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) और गौरी शिंदे ने प्रड्यूस किया है।
बता दें, दुलकर सलमान की हाल ही में फिल्म सीता रामम रिलीज हुई है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं. फिल्म को क्रिटिक्स ने सराहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई हुआ है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ं : फिल्म इमरजेंसी से सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन का FIRST LOOK जारी, कंगना रनौत ने लिखी ये बात
अगर बात करें तो सनी देओल की तो उन्हें पिछली बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ब्लैंक में देखा गया था. वहीं, इसी साल उन्होंने फिल्म 'पल-पल दिल के पास' से बेटे करण देओल को बॉलीवुड में बतौर एक्टर लॉन्च किया था. इस फिल्म को सनी देओल ने खुद डायरेक्ट किया था. अब सनी की झोली में गदर-2, सूर्या और बाप जैसी फिल्में शामिल हैं.
फिल्म चुप के डायरेक्टर आर बाल्की की बात करें तो उन्होंने चीनी कम, की एंड का, शमिताभ और पैडमैन जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं.
ये भी पढे़ं : Dance Ka Bhoot Song Out Now, ब्रह्मास्त्र का तीसरा गाना डांस का भूत रिलीज, मस्ती में नाचे रणबीर कपूर