ETV Bharat / entertainment

Puneet Rajkumar Death Anniversary: 'पावर स्टार' पुनीत राजकुमार को सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि - पुनीत राजकुमार पुण्यतिथि

Puneet Rajkumar Death Anniversary: कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार की पहली पुण्यतिथि पर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Puneet Rajkumar Death Anniversary
Puneet Rajkumar Death Anniversary
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Oct 29, 2022, 11:15 AM IST

हैदराबाद : कन्नड़ सिनेमा के 'पावर स्टार' और 'अप्पू' के नाम से मशहूर दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की 29 अक्टूबर को पहली पुण्यतिथि है. एक्टर का बीते साल 29 अक्टूबर को 46 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. पुनीत के निधन से देशभर में उनके चाहनेवालों के बीच हाहाकर मच गया था. यहां तक कि एक्टर के निधन से सदमे में आकर उनके कई फैंस की मौके पर ही मौत हो गई थी. अब एक्टर की पहली बरसी पर उनके फैंस और सेलेब्स ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी हैं.

साउथ फिल्मों में बतौर विलेन नजर आने वाले मंझे हुए एक्टर प्रकाश राज ने पुनीत राजकुमार को उनकी पहली बरसी पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, 'वह एक बहुत अच्छे इंसान थे'.

  • ನಮ್ಮೆಲ್ಲರ “ಅಪ್ಪು”ಕಣ್ತುಂಬಿಕೊಂಡ ಗಂಧದ ಗುಡಿ ಇಂದು ನಮ್ಮ ಮುಂದೆ ..ಬನ್ನಿ ನಮ್ಮ ಕಾಡನ್ನು..ನಮ್ಮ ಸಂಪತ್ತನ್ನು… ನಮ್ಮ ಪುನೀತನ ಕನಸನ್ನು ಸಂಭ್ರಮಿಸೊಣ pic.twitter.com/Lk1IXlZ5Dc

    — Prakash Raj (@prakashraaj) October 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैंने उन्हें एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर देखा था और मैंने भी उनके साथ कई फिल्में की हैं, यही कारण है कि मैं उन्हें ज्यादा मिस करता हूं, क्योंकि उनका लोगों से मिलने और उन्हें समझने का तरीका बेहद शानदार था'.

साउथ एक्टर और डायरेक्टर रमेश अरविंद ने पुनीत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, 'मैं याद 28 अक्टूबर 2021 का वो दिन जब पुनीत मेरे परिवार के साथ थे, उस वक्त हम म्यूजिक डायरेक्टर गुरुकिरण के घर थे, उस रात हमने खूब इन्जॉय किया था'.

वो मुझे एक कोने में ले गए और अपनी फिल्म गंधादा गुड़ी का ट्रेलर दिखाया और उसके 12 घंटे बाद मैंने उनके निधन की खबर सुनी तो मुझे यकीन नहीं हुआ. मेरे पैरों तल जमीन खिसक गई, उनका डांस और स्टंट आज भी मेरे जहन में हैं'.

बता दें, पुनीत अभिनेता होने के साथ एक गायक और एक एंकर भी थे. पुनीत बतौर बाल कलाकार फिल्म 'प्रेमादा कनिके' (1976) से फिल्मों नजर आए थे. इस फिल्म में पुनीत एक नवजाज बच्चे के तौर पर नजर आए थे.

पुनीत का जन्म 17 मार्च, 1975 को मद्रास (चेन्नई) में हुआ था. पुनीत कन्नड़ सिनेमा में 'अप्पू' और 'पावर स्टार' के नाम से मशहूर थे. पुनीत पिछले दो दशक से लगातार हिट पर हिट फिल्म दे रहे थे.

ये भी पढे़ं : रजनीकांत की 'कांतारा' की तारीफ से गदगद हुए एक्टर ऋषभ शेट्टी, लिया 'थलाइवा' का आशीर्वाद

हैदराबाद : कन्नड़ सिनेमा के 'पावर स्टार' और 'अप्पू' के नाम से मशहूर दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की 29 अक्टूबर को पहली पुण्यतिथि है. एक्टर का बीते साल 29 अक्टूबर को 46 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. पुनीत के निधन से देशभर में उनके चाहनेवालों के बीच हाहाकर मच गया था. यहां तक कि एक्टर के निधन से सदमे में आकर उनके कई फैंस की मौके पर ही मौत हो गई थी. अब एक्टर की पहली बरसी पर उनके फैंस और सेलेब्स ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी हैं.

साउथ फिल्मों में बतौर विलेन नजर आने वाले मंझे हुए एक्टर प्रकाश राज ने पुनीत राजकुमार को उनकी पहली बरसी पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, 'वह एक बहुत अच्छे इंसान थे'.

  • ನಮ್ಮೆಲ್ಲರ “ಅಪ್ಪು”ಕಣ್ತುಂಬಿಕೊಂಡ ಗಂಧದ ಗುಡಿ ಇಂದು ನಮ್ಮ ಮುಂದೆ ..ಬನ್ನಿ ನಮ್ಮ ಕಾಡನ್ನು..ನಮ್ಮ ಸಂಪತ್ತನ್ನು… ನಮ್ಮ ಪುನೀತನ ಕನಸನ್ನು ಸಂಭ್ರಮಿಸೊಣ pic.twitter.com/Lk1IXlZ5Dc

    — Prakash Raj (@prakashraaj) October 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैंने उन्हें एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर देखा था और मैंने भी उनके साथ कई फिल्में की हैं, यही कारण है कि मैं उन्हें ज्यादा मिस करता हूं, क्योंकि उनका लोगों से मिलने और उन्हें समझने का तरीका बेहद शानदार था'.

साउथ एक्टर और डायरेक्टर रमेश अरविंद ने पुनीत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, 'मैं याद 28 अक्टूबर 2021 का वो दिन जब पुनीत मेरे परिवार के साथ थे, उस वक्त हम म्यूजिक डायरेक्टर गुरुकिरण के घर थे, उस रात हमने खूब इन्जॉय किया था'.

वो मुझे एक कोने में ले गए और अपनी फिल्म गंधादा गुड़ी का ट्रेलर दिखाया और उसके 12 घंटे बाद मैंने उनके निधन की खबर सुनी तो मुझे यकीन नहीं हुआ. मेरे पैरों तल जमीन खिसक गई, उनका डांस और स्टंट आज भी मेरे जहन में हैं'.

बता दें, पुनीत अभिनेता होने के साथ एक गायक और एक एंकर भी थे. पुनीत बतौर बाल कलाकार फिल्म 'प्रेमादा कनिके' (1976) से फिल्मों नजर आए थे. इस फिल्म में पुनीत एक नवजाज बच्चे के तौर पर नजर आए थे.

पुनीत का जन्म 17 मार्च, 1975 को मद्रास (चेन्नई) में हुआ था. पुनीत कन्नड़ सिनेमा में 'अप्पू' और 'पावर स्टार' के नाम से मशहूर थे. पुनीत पिछले दो दशक से लगातार हिट पर हिट फिल्म दे रहे थे.

ये भी पढे़ं : रजनीकांत की 'कांतारा' की तारीफ से गदगद हुए एक्टर ऋषभ शेट्टी, लिया 'थलाइवा' का आशीर्वाद

Last Updated : Oct 29, 2022, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.