ETV Bharat / entertainment

लाडली राहा के बर्थडे पर आलिया-रणबीर ने मीडिया में बांटा केक, पार्टी में पहुंचे सुहाना खान समेत ये सेलेब्स - आलिया रणबीर

Raha kapoor birthday party : रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की लाडली राहा का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के घर करीना-करिश्मा और सुहाना खान के साथ ही अन्य सितारों का जमघट लगा. वहीं, रणबीर ने मीडिया में केक बांटकर सेलिब्रेट किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 11:06 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट ब्यूटीफुल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज अपनी 'टाइगर बेबी' राहा कपूर का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कपूर फैमिली ने बर्थडे को खास अंदाज में मनाते हुए घर के बाहर मौजूद पैपराजी को केक बांटा और उनसे विशेज ली. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने पार्टी में शिरकत कीं. मौसी पूजा भट्ट, नाना महेश भट्ट, नानी सोनी राजदान के साथ ही बुआ करिश्मा कपूर और करीना कपूर भी लाडली पर प्यार लुटाने के लिए उनके घर पहुंची.

बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने राहा की पार्टी अटेंड कने को पहुंची. इसके साथ ही आकाश अंबानी भी पार्टी में पहुंचे और राहा को शुभकामनाएं दीं. आगे बता दें कि राहा आज एक साल की हो गई है, जिसकी धूम सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. भट्ट फैमिली के साथ ही कपूर फैमिली में भी नन्हीं लाडली के लिए उल्लास छाया हुआ है. महेश भट्ट अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ कार में जश्न मनाने और नातिन पर प्यार लुटाने को पहुंचे.

वहीं, रणबीर कपूर के खास फ्रेंड आकाश अंबानी की कार भी उनके घर स्पॉट हुई. इसके सात ही सोनी राजदान, नीतू कपूर, अनु रंजन, अरमान जैन, अनीसा मल्होत्रा जैन के साथ ही अन्य मशहूर हस्तियां भी पार्टी में शामिल हुईं. इससे पहले सोशल मीडिया पर राहा की खूबसूरत क्यूट तस्वीरें शेयर कर आलिया ने फैंस को खूबसूरत झलकियां दिखाई थी.

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने लाडली राहा कपूर की दिखाई क्यूट झलक, बोलीं- Happy Birthday Baby Tiger

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट ब्यूटीफुल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज अपनी 'टाइगर बेबी' राहा कपूर का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कपूर फैमिली ने बर्थडे को खास अंदाज में मनाते हुए घर के बाहर मौजूद पैपराजी को केक बांटा और उनसे विशेज ली. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने पार्टी में शिरकत कीं. मौसी पूजा भट्ट, नाना महेश भट्ट, नानी सोनी राजदान के साथ ही बुआ करिश्मा कपूर और करीना कपूर भी लाडली पर प्यार लुटाने के लिए उनके घर पहुंची.

बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने राहा की पार्टी अटेंड कने को पहुंची. इसके साथ ही आकाश अंबानी भी पार्टी में पहुंचे और राहा को शुभकामनाएं दीं. आगे बता दें कि राहा आज एक साल की हो गई है, जिसकी धूम सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. भट्ट फैमिली के साथ ही कपूर फैमिली में भी नन्हीं लाडली के लिए उल्लास छाया हुआ है. महेश भट्ट अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ कार में जश्न मनाने और नातिन पर प्यार लुटाने को पहुंचे.

वहीं, रणबीर कपूर के खास फ्रेंड आकाश अंबानी की कार भी उनके घर स्पॉट हुई. इसके सात ही सोनी राजदान, नीतू कपूर, अनु रंजन, अरमान जैन, अनीसा मल्होत्रा जैन के साथ ही अन्य मशहूर हस्तियां भी पार्टी में शामिल हुईं. इससे पहले सोशल मीडिया पर राहा की खूबसूरत क्यूट तस्वीरें शेयर कर आलिया ने फैंस को खूबसूरत झलकियां दिखाई थी.

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने लाडली राहा कपूर की दिखाई क्यूट झलक, बोलीं- Happy Birthday Baby Tiger
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.