मुंबई: साउथ सुपरस्टार धनुष अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'कैप्टन मिलर' के साथ एक बार फिर से पर्देपर धमाल मचाने को तैयार हैं. दर्शक काफी एक्साइट हैं और अपने असुरन स्टार के मोस्ट अवेटेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म का एक्शन से भरा ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. फिल्म में धोती पहने धनुष का एंग्री लुक उनके फैंस का दिल खुश करने के लिए काफी है. हालांकि, एक्शन ही एक्शन वाला ट्रेलर काफी खास है. तो देख डालिए ताबड़तोड़ एक्शन से भरा ट्रेलर.
कैप्टन मिलर के धांसू ट्रेलर में धनुष के किरदार के कई खौफनाक शेड्स देखने को मिल रहे हैं. धनुष को ट्रेलर में दुश्मनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते देखा ज रहा है. ट्रेलर में एक खास चीज और है जो सबसे ज्यादा अटैक्ट कर रही है और वो है बैकग्राउंड म्यूजिक, जो कि ताबड़तोड़ चली रहीं गोलियों के साउंड से मैच किया गया है. 2.54 मिनट के ट्रेलर से एक पल भी नजर इधर उधर नहीं होती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें कि अरुण मथेश्वरन द्वारा निर्देशित 'कैप्टन मिलर' एक बड़े बजट की तमिल एक्शन एंटरटेनर है. फिल्म में सिंगर-एक्टर धनुष लीड रोल में हैं और वह 'कैप्टन मिलर' की भूमिका में नजर आएंगे. कैप्टन मिलर में धनुष के साथ लीड रोल में प्रियंका मोहन, सुदीप किशन, विनोथ किशन, शिवा राजकुमार, जॉन कोककेन के साथ ही अन्य शानदार एक्टर्स भी अहम रोल में हैं. फिल्म कैप्टन मिलर इसी साल पोंगल त्योहार के मौके पर 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच धनुष के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म मेकर आनंद एल राय के साथ 'तेरे इश्क में' नजर आएंगे.