हैदराबाद : केंद्रीय मंत्री और पूर्व एक्ट्रेस स्मृति ईरानी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इस बार एक्ट्रेस अपने काम से नहीं बल्कि अपनी बेटी जोईश ईरानी को लेकर सुर्खियों में आई हैं. दरअसल, स्मृति के बेटी गोवा में एक सिली सोल नाम का एक कैफे बार (रेस्त्रां) चलती हैं. आबकारी आयुक्त ने कैफे को गैर-कानूनी रूप से बार चलाने पर नोटिस चस्पा किया है. कैफे को कारण बताओ नोटिस जारी कर बताया गया है कि जिसके नाम से यह बार चलाया जा रहा है, उस शख्स की मौत बीते साल (2021) में हो चुकी है.
यह मामला तब सामने आया जब पिछले महीने ही बार का लाइसेंस रिन्यू कराया गया था. नोटिस में यह भी बताया है कि है कि आवेदन में लाइसेंस में धारक नहीं बल्कि किसी और शख्स के हस्ताक्षर मिले हैं. ऐसे में स्मृति के बेटी पर लाइसेंस के लिए की गई इस धोखाधड़ी और दस्तावेज में धांधलेबाजी के आरोप लगे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरे मामले में 29 जुलाई को सुनवाई होगी. बता दें, एंथनी डीगाम नाम से 22 जून 2022 को लाइसेंस रिन्यू आवेदन किया गया था, जबकि रिकॉर्ड के मुताबिक, इस शख्स की मौत मई 2021 में हो चुकी है.
मीडिया की मानें तो शिकायत कर्ता वकील रोड्रिग्स ने आरटीआई के जरिए इस मामले में डॉक्यूमेंट जारी किए हैं. वकील का कहना है कि मंत्री जी की बेटी और परिवार ने आबकारी अधिकारी और लोकल पंचायत संग मिलकर जो धांधलेबाजी की है, उसका खुलासा सबके सामने होना चाहिए. वकील का कहना है कि आबकारी नियमों के अनुसार बार या रेस्टोरेंट के मालिक को ही बार लाइसेंस जारी किया जाता है.
बता दें, केंद्रीय मंत्री और पूर्व एक्ट्रेस स्मृति ईरानी दो बच्चों (जोहर और जोईश) की मां हैं. हाल ही में स्मृति के बेटे जोहर ने स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. वहीं, स्मृति ने बेटे के कॉन्वोकेशन सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था. स्मृति के छोटे पर्दे के काम की बात करें तो वह टीवी की क्वीन एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी का किरदार निभाकर घर-घर पॉपुलर हुई थीं.
ये भी पढे़ं : धमकी के बाद सलमान खान ने गन लाइसेंस के लिए किया अप्लाई, एक्टर की जान को है खतरा?