ETV Bharat / entertainment

Jawan: 'बादशाह' ने फैंस को दिया जबरदस्त तोहफा, तीन दिन तक Buy One Get One Free ऑफर के साथ देख सकेंगे 'जवान' - एक पर एक फ्री टिकट जवान फिल्म के लिए

Buy One Get One Free Ticket for Jawan: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. और कुछ ही दिनों में 'किंग खान' की फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए.अब फिल्म के मेकर्स ने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है. दरअसल अब 3 दिनों तक गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को 'जवान' पर Buy One Get One Free का ऑफर दिया जा रहा है.

Jawan buy one get one free ticket
जवान एक के साथ एक टिकट फ्री
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Sep 28, 2023, 8:54 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. 7 सितंबर को रिलीज हुई जवान ने कमाई के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. इस खुशी के बीच अब शाहरुख ने अपने फैंस को एक शानदार गिफ्ट दिया है, जिसमें तीन दिनों गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार के लिए 'जवान' पर एक के साथ एक टिकट फ्री मिलेगा. इस तोहफे से फैंस काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं.

शाहरुख ने इस ऑफर का अनाउंसमेंट करते हुए एक पोस्ट किया जिस पर लिखा है- 'सुपरहिट फिल्म के लिए सुपरहिट ऑफर' Buy One Get One Free Ticket. पोस्ट के साथ शाहरुख ने कैप्शन लिखा,'भाई को, बहन को...दुश्मन को, यार को...और हां, अपने प्यार को...कल जवान दिखाइयेगा. चाचा-चाची, फूफा-फूफी, माँ-मामी...यानी पूरे परिवार को. सब के लिए एक के साथ एक मुफ्त टिकट. तो कल से... परिवार, यार और प्यार... बस 1 टिकट खरीदें और दूसरा मुफ्त पाएं. पूरे परिवार के साथ भरपूर मनोरंजन. आपके नजदीकी सिनेमाघरों में - हिंदी, तमिल और तेलुगु में'.

'जवान' ने रिलीज के 19 दिनों में ही 1000 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है, जो कि अपने आप में बड़ा माइलस्टोन है. साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जवान 600 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है. शाहरुख के लीड रोल वाली इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतूपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा, सुनील ग्रोवर जैसे सितारे हैं वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका ने फिल्म में जबरदस्त कैमियो किया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. 7 सितंबर को रिलीज हुई जवान ने कमाई के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. इस खुशी के बीच अब शाहरुख ने अपने फैंस को एक शानदार गिफ्ट दिया है, जिसमें तीन दिनों गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार के लिए 'जवान' पर एक के साथ एक टिकट फ्री मिलेगा. इस तोहफे से फैंस काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं.

शाहरुख ने इस ऑफर का अनाउंसमेंट करते हुए एक पोस्ट किया जिस पर लिखा है- 'सुपरहिट फिल्म के लिए सुपरहिट ऑफर' Buy One Get One Free Ticket. पोस्ट के साथ शाहरुख ने कैप्शन लिखा,'भाई को, बहन को...दुश्मन को, यार को...और हां, अपने प्यार को...कल जवान दिखाइयेगा. चाचा-चाची, फूफा-फूफी, माँ-मामी...यानी पूरे परिवार को. सब के लिए एक के साथ एक मुफ्त टिकट. तो कल से... परिवार, यार और प्यार... बस 1 टिकट खरीदें और दूसरा मुफ्त पाएं. पूरे परिवार के साथ भरपूर मनोरंजन. आपके नजदीकी सिनेमाघरों में - हिंदी, तमिल और तेलुगु में'.

'जवान' ने रिलीज के 19 दिनों में ही 1000 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है, जो कि अपने आप में बड़ा माइलस्टोन है. साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जवान 600 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है. शाहरुख के लीड रोल वाली इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतूपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा, सुनील ग्रोवर जैसे सितारे हैं वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका ने फिल्म में जबरदस्त कैमियो किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 28, 2023, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.