मुंबई : राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर और भारत की पहली ऑस्कर विनिंग फुल-लेंथ फीचर फिल्म 'आरआरआर' मार्च 2022 में रिलीज हुई थी. रिलीज के एक साल से अधिक समय के बाद भी फिल्म को सराहा जा रहा है. अब, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, जो इस समय जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत में हैं, ने एक्शन ड्रामा की प्रशंसा की है.
राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर 'आरआरआर' को इसी साल गोल्डन ग्लोब्स और अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अब भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने फिल्म की सराहना की और कलाकारों और क्रू को बधाई दी है. आरआरआर मूवी ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ब्राजील राष्ट्रपति का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राष्ट्रपति लुइज फिल्म को ह्यूमर, डांस और कलाकारों की तारीफ करते हुए सुना सकता है.
-
Thank you President of Brezil, @LulaOfficial for your kind words on #RRRMovie.
— RRR Movie (@RRRMovie) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Our entire team is elated with your applause ❤️. pic.twitter.com/dDpMRtZf23
">Thank you President of Brezil, @LulaOfficial for your kind words on #RRRMovie.
— RRR Movie (@RRRMovie) September 10, 2023
Our entire team is elated with your applause ❤️. pic.twitter.com/dDpMRtZf23Thank you President of Brezil, @LulaOfficial for your kind words on #RRRMovie.
— RRR Movie (@RRRMovie) September 10, 2023
Our entire team is elated with your applause ❤️. pic.twitter.com/dDpMRtZf23
ब्राजील राष्ट्रपति करते हैं, 'आरआरआर' तीन घंटे की फीचर फिल्म है और फिल्म ब्यूटीफुट डांस के साथ वाकई मजेदार सीन्स भी हैं. भारत और भारतीयों पर ब्रिटिश कंट्रोल की गहरी आलोचना की गई है. मैं ईमानदारी से मानता हूं कि यह फिल्म दुनिया भर में ब्लॉकबस्टर होनी चाहिए थी क्योंकि जो कोई भी मुझसे बात करता है, मैं सबसे पहले यही कहता हूं कि क्या आपने तीन घंटे की फिल्म रिवोल्ट रिबेलियन एंड रेवोल्यूशन देखी है? इसलिए, मैं फिल्म के डायरेक्टर और कलाकारों को बधाई देता हूं क्योंकि इसने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया.'
डायरेक्टर एसएस राजामौली ने ब्राजील राष्ट्रपति के इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा है, 'लूला सर, आपके अच्छे व्यवहार के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद. यह जानकर खुशी हुई कि आपने भारतीय सिनेमा का उल्लेख किया और आरआरआर का आनंद लिया. हमारी टीम बहुत खुश है. आशा है कि आप हमारे देश में अच्छा समय बिता रहे होंगे.'
आरआरआर को मिले कई अवॉर्ड्स
आरआरआर पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड्स कायम किए. फिल्म का पापुलर सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने 95वें अकादमी अवार्ड में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग केटेगरी और गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड जीता. इसके अलावा, 'आरआरआर' ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में नोमिनेशनल में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय फिल्म और पहली तेलुगू फिल्म के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया, खासकर बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म केटेगरी में.