हल्द्वानी (उत्तराखंड): बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की सुरीली आवाज का जादू छात्र-छात्राओं के सिर चढ़कर बोला. बॉलीवुड गायक नेहा कक्कड़ भीमताल में आयोजित एक निजी इंस्टीट्यूट के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. जहां नेहा कक्कड़ के गानों पर देर रात तक छात्र-छात्राएं झूमते नजर आए. नेहा कक्कड़ ने अपने बेहतरीन गाने से कार्यक्रम में समा बांधा. जैसे ही नेहा ने काला चश्मा गाना शुरू किया, छात्र भी तेज आवाज के साथ झूमने लगे. उन्होंने काला चश्मा, लड़की कर गई चुल्ल जैसे तमाम गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ सेल्फी के लिए युवक और युवतियां काफी उत्साहित दिखाई दिए. नेहा कक्कड़ ने दर्शकों की डिमांड पर अपने एल्बम के एक से एक सुपरहिट गीतों को अलग रंग देकर गाया. नेहा कक्कड़ का रंगारंग कार्यक्रम देखने के लिए भारी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ हल्द्वानी से भी लोग पहुंचे. जहां वो नेहा कक्कड़ के सुरीली आवाज पर देर रात तक झूमते नजर आए. सेल्फी लेने के लिए कुछ युवक और युवतियां स्टेज तक पहुंच गई, जहां नेहा कक्कड़ के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उनको वहां से हटाया.
नेहा कक्कड़ मूल रूप से उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गए हैं. 2006 में नेहा कक्कड़ ने टेलीविजन शो "इंडियन आइडल सीजन 2" में हिस्सा लिया था. नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड में बहुत से हिट गाने को गाया है. वह कई तरह के लाइव शो कर चुकी हैं और साथ ही वो जगराता में भी गा चुकी हैं. उन्होंने करीब 1000 से भी ज्यादा लाइव शो किए हैं. नेहा कक्कड़ कई फिल्म फेयर अवार्ड को प्राप्त कर चुकी हैं और बालीवुड में जाने मानी सिंगर में उनकी गिनती होती है. 2015 में वह बॉलीवुड हंगामा सुपर्स चॉइस म्यूजिक अवार्ड के लिए नामांकित हुई थी.