ETV Bharat / entertainment

Asees kaur: 'रातां लंबियां..' फेम सिंगर असीस कौर ने अपने मंगेतर गोल्डी सोहेल से रचाई शादी, सामने आई तस्वीरें - असीस कौर गोल्डी सोहेल वेडिंग पिक्स

बॉलीवुड सिंगर असीस कौर ने हाल ही में अपने मंगेतर गोल्डी सोहेल के साथ शादी रचा ली है. उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है. जिन पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्त उन्हें खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Asees Kaur and goldie sohel got married
सिंगर असीस कौर ने अपने मंगेतर गोल्डी सोहेल से रचाई शादी
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 5:35 PM IST

मुंबई: 'रातां लंबिया..' फेम एक्ट्रेस असीस कौर 17 जून को अपने मंगेतर गोल्डी सोहेल के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. जिसकी फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की है. असीस कौर और गोल्डी सोहेल सिख संप्रदाय को फॉलो करते हैं. उन्होंने अपनी शादी गुरुद्वारे में की, जहां के फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैपशन लिखा, 'वाहेगुरु तेरा शुक्र है'.

शादी के लिए असीस ने पिंक कलर का पटियाला सूट और गोल्डी ने असीस को मैच करते हुए व्हाइट-पिंक कलर की शेरवानी पहनी थी. जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहे थे. असीस ने शादी के लिए मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी को चुना. असीस और गोल्डी की शादी की पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया.

सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, 'omg बधाई असीस और गोल्डी !!! ये जोड़ी ब्लॉकबस्टर है. जैस्मीन भसीन ने लिखा, टवाह वाह बधाई हो, पार्टी चाहिए'. दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, 'बधाई हो असीस'. हिना खान ने विश करते हुए लिखा, 'बधाई असीस, आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं'. इनके अलावा गौहर खान, एली गोनी, युविका चौधरी और तुलसी कुमार सहित अन्य हस्तियों ने भी न्यूली वेड कपल को बधाई दी. सुपरहिट रोमांटिक ट्रैक 'रातां लंबियां....' (2020 फिल्म शेरशाह) गाने के लिए जानी जाने वाली असीस ने इस साल जनवरी में इंस्टाग्राम पर सोहेल के साथ अपनी सगाई अनाउंस की थी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'रातां लंबिया..' फेम एक्ट्रेस असीस कौर 17 जून को अपने मंगेतर गोल्डी सोहेल के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. जिसकी फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की है. असीस कौर और गोल्डी सोहेल सिख संप्रदाय को फॉलो करते हैं. उन्होंने अपनी शादी गुरुद्वारे में की, जहां के फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैपशन लिखा, 'वाहेगुरु तेरा शुक्र है'.

शादी के लिए असीस ने पिंक कलर का पटियाला सूट और गोल्डी ने असीस को मैच करते हुए व्हाइट-पिंक कलर की शेरवानी पहनी थी. जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहे थे. असीस ने शादी के लिए मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी को चुना. असीस और गोल्डी की शादी की पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया.

सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, 'omg बधाई असीस और गोल्डी !!! ये जोड़ी ब्लॉकबस्टर है. जैस्मीन भसीन ने लिखा, टवाह वाह बधाई हो, पार्टी चाहिए'. दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, 'बधाई हो असीस'. हिना खान ने विश करते हुए लिखा, 'बधाई असीस, आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं'. इनके अलावा गौहर खान, एली गोनी, युविका चौधरी और तुलसी कुमार सहित अन्य हस्तियों ने भी न्यूली वेड कपल को बधाई दी. सुपरहिट रोमांटिक ट्रैक 'रातां लंबियां....' (2020 फिल्म शेरशाह) गाने के लिए जानी जाने वाली असीस ने इस साल जनवरी में इंस्टाग्राम पर सोहेल के साथ अपनी सगाई अनाउंस की थी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.