हैदराबाद : बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ ने हाल में पति विक्की कौशल संग अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की है. इन दिनों कपल 'पहाड़ों में' है और वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर कर चुका है. अब कैटरीना कैफ ने एआई जेनेरेटेड तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका लुक बेहद क्लासी लग रहा है. इससे पहले दीपिका पादुकोण अपनी एआई जेनेरेडेट एडिटिंग तस्वीरें साझा की थी.
कैसा है कैटरीना कैफ का लुक?
कैटरीना ने अपनी इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, 'बोहेमियन से शाही लुक तक, सबसे अच्छी दुल्हन, सीजन के लुक में चमचमाती, स्मोकी आंखें, सांवली सूरत और मेरा पसंदीदा शेड होठों पर'. कैटरीना की इस तस्वीर को उनके फैंस खूब लाइक किया है. इस तस्वीर में कैटरीना कैफ का रानी लुक है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फैंस कर खूब तारीफ
कैटरीना कैफ के इस लुक पर उनके फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. कई फैंस हैं जिन्होंने देखते ही लिखा है, 'ओह माई गॉड. वहीं, कई फैंस ऐसे हैं जो कैटरीना के इस लुक पर सो ब्यूटीफुळ कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने तो कैटरीना कैफ को देवी तक बता दिया है.
कैटरीना कैफ का वर्कफ्रंट
बता दें, फिलहाल कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल संग अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने गई हुई हैं. कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस महीने उनकी फिल्म मैरी क्रिसमस रिलीज हो रही है, जो क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ साउथ फिल्म 'विक्रम वेधा' फेम एक्टर विजय सेतुपति लीड रोल में होंगे.
ये भी पढे़ं : Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा ने की नोरा फतेही की इंसल्ट? शो छोड़कर भागी 'दिलबर गर्ल'