ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' का क्लाइमैक्स सीन देख रो पड़ी थीं विलेन बॉबी देओल की मां, एक्टर ने बताई ये वजह

Bobby Deol : एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रखा है. बॉबी देओल की एक्टिंग का लोहा माना जा रहा है. अब बॉबी ने बताया है कि उनकी मां फिल्म का क्लाइमैक्स सीन देखकर रो पड़ी. एक्टर ने इसकी वजह भी बताई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 5:15 PM IST

हैदराबाद : फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर से ज्यादा बॉबी देओल को सराहा जा रहा है. इस फिल्म से बॉबी देओल रातोंरात स्टार बन गए हैं और चारों ओर उनके फैंस बनते जा रहे हैं. हालांकि, बॉबी को फिल्म में मुश्किल से 15 मिनट का भी रोल नहीं मिला है, बावजूद इसके बॉबी ने अपने इस रोल से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया है. सोशल मीडिया पर एनिमल में बॉबी की एंट्री सॉन्ग जमल कुडू सोशल मीडिया पर आग से भी तेज वायरल हो रहा है. हर दूसरी रील में जमल कुडू सॉन्ग पर बॉबी के फैंस इन्जॉय करते दिख रहे हैं. अपने 30 साल के करियर में बॉबी ने अपने लिए ऐसा होते कभी नहीं देखा और अब जब देखा तो उनकी आंखों में आंसू हैं.

बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी मां प्रकाश कौर फिल्म के क्लाइमैक्स सीन पर रो पड़ीं. बता दें, बॉबी देओल ने फिल्म में अबरार हक नामक विलेन का रोल प्ले किया है, जोकि रणणविजय (रणबीर कपूर) के रिश्ते में भाई है. अबरार फिल्म में रणविजय के बाप बलवीर सिंह (अनिल कपूर) को मारकर उसका एंपायर हड़पना चाहता है. वहीं, रणविजय अपने बाप को बचाने के लिए पूरी दुनिया जलाने में लगा है.

क्लाइमैक्स देख क्यों रोई बॉबी की मां

बता दें, फिल्म के एंड में बॉबी देओल के किरदार अबरार की मौत हो जाती है, जिसे देख बॉबी की मां प्रकाश रो पड़ती हैं. बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया, मां क्लाइमैक्स पर रो गईं, क्योंकि मेरा किरदार मर गया, लेकिन मां ने कहा कि तूने अच्छा काम किया, मां ने कहा कि उनकी सहेलियां मुझसे मिलना चाहती हैं, ऐसा मेरे साथ तब भी हुई जब मैंने आश्रम सीरीज की थी.

बता दें, बॉबी देओल को 30 साल के लंबे करियर में आज पहली बार ऐसा स्टारडम फील हुआ है. बॉबी ने बताया है कि उनके पापा धर्मेंद्र और भाई सनी देओल ने अभी फिल्म नहीं देखी है, लेकिन उन्होंने फिर भी बॉबी के वायरल सीन को देख उनकी तारीफ की है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बॉक्स ऑफिस पर क्या है एनिमल का रुतबा. नीचे दिए गये लिंक पर क्लिकर कर पढे़ं

ये भी पढे़ं : 'एनिमल' ने हफ्तेभर की कमाई से 'पठान' को पछाड़ा, अब 'जवान' की बारी, बॉक्स ऑफिस पर इतना हुआ वर्ल्डवाइड कलेक्शन

हैदराबाद : फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर से ज्यादा बॉबी देओल को सराहा जा रहा है. इस फिल्म से बॉबी देओल रातोंरात स्टार बन गए हैं और चारों ओर उनके फैंस बनते जा रहे हैं. हालांकि, बॉबी को फिल्म में मुश्किल से 15 मिनट का भी रोल नहीं मिला है, बावजूद इसके बॉबी ने अपने इस रोल से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया है. सोशल मीडिया पर एनिमल में बॉबी की एंट्री सॉन्ग जमल कुडू सोशल मीडिया पर आग से भी तेज वायरल हो रहा है. हर दूसरी रील में जमल कुडू सॉन्ग पर बॉबी के फैंस इन्जॉय करते दिख रहे हैं. अपने 30 साल के करियर में बॉबी ने अपने लिए ऐसा होते कभी नहीं देखा और अब जब देखा तो उनकी आंखों में आंसू हैं.

बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी मां प्रकाश कौर फिल्म के क्लाइमैक्स सीन पर रो पड़ीं. बता दें, बॉबी देओल ने फिल्म में अबरार हक नामक विलेन का रोल प्ले किया है, जोकि रणणविजय (रणबीर कपूर) के रिश्ते में भाई है. अबरार फिल्म में रणविजय के बाप बलवीर सिंह (अनिल कपूर) को मारकर उसका एंपायर हड़पना चाहता है. वहीं, रणविजय अपने बाप को बचाने के लिए पूरी दुनिया जलाने में लगा है.

क्लाइमैक्स देख क्यों रोई बॉबी की मां

बता दें, फिल्म के एंड में बॉबी देओल के किरदार अबरार की मौत हो जाती है, जिसे देख बॉबी की मां प्रकाश रो पड़ती हैं. बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया, मां क्लाइमैक्स पर रो गईं, क्योंकि मेरा किरदार मर गया, लेकिन मां ने कहा कि तूने अच्छा काम किया, मां ने कहा कि उनकी सहेलियां मुझसे मिलना चाहती हैं, ऐसा मेरे साथ तब भी हुई जब मैंने आश्रम सीरीज की थी.

बता दें, बॉबी देओल को 30 साल के लंबे करियर में आज पहली बार ऐसा स्टारडम फील हुआ है. बॉबी ने बताया है कि उनके पापा धर्मेंद्र और भाई सनी देओल ने अभी फिल्म नहीं देखी है, लेकिन उन्होंने फिर भी बॉबी के वायरल सीन को देख उनकी तारीफ की है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बॉक्स ऑफिस पर क्या है एनिमल का रुतबा. नीचे दिए गये लिंक पर क्लिकर कर पढे़ं

ये भी पढे़ं : 'एनिमल' ने हफ्तेभर की कमाई से 'पठान' को पछाड़ा, अब 'जवान' की बारी, बॉक्स ऑफिस पर इतना हुआ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.