ETV Bharat / entertainment

बिपाशा बसु ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, अब ब्लैक नेट कॉस्ट्यूम में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप - Bipasha Basu baby bump

एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट साझा किया है. इसमें वह ब्लैक कॉस्ट्यूम में दिख रही हैं.

Etv Bharatबिपाशा बसु
Etv Bharatबिपाशा बसु
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 11:17 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बसु शादी के 6 साल बाद मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस का पांचवां महीना चल रहा है और उन्होंने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा कर फैंस को प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी थी. अब एक्ट्रेस ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट साझा किया है. इसमें वह ब्लैक कॉस्ट्यूम में दिख रही हैं.

इस तस्वीर को शेयर बिपाशा ने लिखा है, मैजिकल एहसास, शब्दों में बयां करना मुश्किल है.' बिपाशा ने यह फोटोशूट तब शेयर किया है, जब सोशल मीडिया पर उन्हें और उनके पति करण सिंह ग्रोवर को बेबी बंप दिखाने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है.

वहीं, बिपाशा ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि इसमें गलत क्या है, मैंने और करण ने सोचा और करवाया, फिलहाल हम दो हैं और आने वाले समय में तीन हो जाएंगे'.

इससे पहले तस्वीर में एक्ट्रेस पति करण सिंह ग्रोवर संग ब्लैक रंग की मोनोकिनी में दिख रही थी. यह तस्वीर बहुत खूबसूरत हैं क्योंकि मां बनने जा रहीं बिपाशा के चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान है. इस तस्वीर को बिपाशा और करण दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. बिपाशा ने लिखा है, बस हम तीन.

इस गुडन्यूज से फैंस और कपल के परिवार में खुशियों का माहौल है. बता दें, करण की भले ही यह तीसरी शादी हो लेकिन पिता वह पहली बार बनने जा रहे हैं. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने फैंस को 16 अगस्त को प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज देकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने काम किया था.

कल तक बिपाशा और करण एक-दूजे को जानते तक नहीं थे और अब दो से तीन होने जा रहे हैं. कपल की पहली मुलाकात फिल्म 'अलोन' (2015) के सेट पर 7 जून को हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान कपल एक-दूजे के करीब आया और देखते-देखते यह रिश्ता प्यार में बदल गया.

कपल की खास बात यह रही कि फिल्म के बाद इन्होंने शादी कर घर बसा लिया. बिपाशा की यह पहली और करण की तीसरी शादी थी.

ये भी पढे़ं : सोनम कपूर समेत इस साल मां बनीं ये 8 एक्ट्रेस, अब आलिया भट्ट और बिपाशा बसु देंगी गुडन्यूज

हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बसु शादी के 6 साल बाद मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस का पांचवां महीना चल रहा है और उन्होंने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा कर फैंस को प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी थी. अब एक्ट्रेस ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट साझा किया है. इसमें वह ब्लैक कॉस्ट्यूम में दिख रही हैं.

इस तस्वीर को शेयर बिपाशा ने लिखा है, मैजिकल एहसास, शब्दों में बयां करना मुश्किल है.' बिपाशा ने यह फोटोशूट तब शेयर किया है, जब सोशल मीडिया पर उन्हें और उनके पति करण सिंह ग्रोवर को बेबी बंप दिखाने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है.

वहीं, बिपाशा ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि इसमें गलत क्या है, मैंने और करण ने सोचा और करवाया, फिलहाल हम दो हैं और आने वाले समय में तीन हो जाएंगे'.

इससे पहले तस्वीर में एक्ट्रेस पति करण सिंह ग्रोवर संग ब्लैक रंग की मोनोकिनी में दिख रही थी. यह तस्वीर बहुत खूबसूरत हैं क्योंकि मां बनने जा रहीं बिपाशा के चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान है. इस तस्वीर को बिपाशा और करण दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. बिपाशा ने लिखा है, बस हम तीन.

इस गुडन्यूज से फैंस और कपल के परिवार में खुशियों का माहौल है. बता दें, करण की भले ही यह तीसरी शादी हो लेकिन पिता वह पहली बार बनने जा रहे हैं. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने फैंस को 16 अगस्त को प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज देकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने काम किया था.

कल तक बिपाशा और करण एक-दूजे को जानते तक नहीं थे और अब दो से तीन होने जा रहे हैं. कपल की पहली मुलाकात फिल्म 'अलोन' (2015) के सेट पर 7 जून को हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान कपल एक-दूजे के करीब आया और देखते-देखते यह रिश्ता प्यार में बदल गया.

कपल की खास बात यह रही कि फिल्म के बाद इन्होंने शादी कर घर बसा लिया. बिपाशा की यह पहली और करण की तीसरी शादी थी.

ये भी पढे़ं : सोनम कपूर समेत इस साल मां बनीं ये 8 एक्ट्रेस, अब आलिया भट्ट और बिपाशा बसु देंगी गुडन्यूज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.