ETV Bharat / entertainment

Chhatrapati 2023: बॉलीवुड डेब्यू पर टॉलीवुड एक्टर Bellamkonda ने कहा- हिंदी सिनेमा हर एक्टर का सपना - बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास बॉलीवुड डेब्यू

टॉलीवुड के फेमस स्टार बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास अपनी नई फिल्म 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक में अपने काम करने का अनुभव साझा किया है. उन्होंने बताया कि 2015 की तरह 2023 में भी 'छत्रपति' के लिए उन्हें फिर से बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 12, 2023, 8:24 AM IST

मुंबई: टॉलीवुड के फेमस स्टार बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास प्रभास-एसएस राजामौली की 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जहां यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, वहीं तेलुगु सिनेमा के उभरते हुए सितारे पहले से ही हिंदी सिनेमा के दीवाने होते नजर आए.

श्रीनिवास ने एक हिंदी फिल्म में काम करने के बारे में बताया, 'हिंदी दर्शकों से मुझे जो प्यार मिला था, क्योंकि मेरी तेलुगू फिल्मों को हिंदी में डब किया गया, उन्हें अद्भुत व्यूज मिलें. इसलिए मैं उन्हें एक बेहतरीन फिल्म देकर सही तरीके से धन्यवाद देना चाहता था. हमारी पूरी टीम ने कोशिश की और कड़ी मेहनत की. मुझे लगा कि हिंदी सिनेमा एक ऐसी चीज है जिसका कोई भी एक्टर या एक्ट्रेस सपना देखता है क्योंकि अगर आप हर कोने तक पहुंचना चाहते हैं तो हिंदी सिनेमा ही एकमात्र रास्ता है.'

बेलामकुंडा ने 2015 में अपनी तेलुगु फिल्म के लिए बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी जीता है और फिल्म से उनकी अपेक्षाओं पर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, 'मैं निश्चित रूप से एक और चाहता हूं.मुझे अपनी तेलुगू फिल्म के लिए 2015 में 'बेस्ट डेब्यू फिल्म फेयर' मिला. मुझे पूरा यकीन है कि 2023 में फिल्म 'छत्रपति' के लिए मुझे फिर से बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर मिलेगा.'

छत्रपति के हिंदी रीमेक में एक्शन सीन्स काफी है. इस सीन्स के बारे में चर्चा करते हुए बेल्लमकोंडा ने बताया, 'जब भी कंटेंट मर्ज होता है, तो एक्शन को इमोशंस की जरूरत होती है. सिर्फ एक्शन के लिए किसी प्रोजेक्ट को करने में मजा नहीं आता है. जैसे अगर इमोशन है तो एक्शन है, तो वह ऊंचा हो जाता है. इसलिए मैं हमेशा इसमें विश्वास करता हूं, क्योंकि हमारे पास एक हाई-इमोशन वाली फिल्म है और यह बहुत अच्छी होने वाली है.'

यह भी पढ़ें : Chatrapathi Hindi Remake : बॉलीवुड में हो रही इस साउथ एक्टर की एंट्री, राजामौली की फिल्म से करेगा धमाका

मुंबई: टॉलीवुड के फेमस स्टार बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास प्रभास-एसएस राजामौली की 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जहां यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, वहीं तेलुगु सिनेमा के उभरते हुए सितारे पहले से ही हिंदी सिनेमा के दीवाने होते नजर आए.

श्रीनिवास ने एक हिंदी फिल्म में काम करने के बारे में बताया, 'हिंदी दर्शकों से मुझे जो प्यार मिला था, क्योंकि मेरी तेलुगू फिल्मों को हिंदी में डब किया गया, उन्हें अद्भुत व्यूज मिलें. इसलिए मैं उन्हें एक बेहतरीन फिल्म देकर सही तरीके से धन्यवाद देना चाहता था. हमारी पूरी टीम ने कोशिश की और कड़ी मेहनत की. मुझे लगा कि हिंदी सिनेमा एक ऐसी चीज है जिसका कोई भी एक्टर या एक्ट्रेस सपना देखता है क्योंकि अगर आप हर कोने तक पहुंचना चाहते हैं तो हिंदी सिनेमा ही एकमात्र रास्ता है.'

बेलामकुंडा ने 2015 में अपनी तेलुगु फिल्म के लिए बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी जीता है और फिल्म से उनकी अपेक्षाओं पर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, 'मैं निश्चित रूप से एक और चाहता हूं.मुझे अपनी तेलुगू फिल्म के लिए 2015 में 'बेस्ट डेब्यू फिल्म फेयर' मिला. मुझे पूरा यकीन है कि 2023 में फिल्म 'छत्रपति' के लिए मुझे फिर से बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर मिलेगा.'

छत्रपति के हिंदी रीमेक में एक्शन सीन्स काफी है. इस सीन्स के बारे में चर्चा करते हुए बेल्लमकोंडा ने बताया, 'जब भी कंटेंट मर्ज होता है, तो एक्शन को इमोशंस की जरूरत होती है. सिर्फ एक्शन के लिए किसी प्रोजेक्ट को करने में मजा नहीं आता है. जैसे अगर इमोशन है तो एक्शन है, तो वह ऊंचा हो जाता है. इसलिए मैं हमेशा इसमें विश्वास करता हूं, क्योंकि हमारे पास एक हाई-इमोशन वाली फिल्म है और यह बहुत अच्छी होने वाली है.'

यह भी पढ़ें : Chatrapathi Hindi Remake : बॉलीवुड में हो रही इस साउथ एक्टर की एंट्री, राजामौली की फिल्म से करेगा धमाका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.