मुंबई : हॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर ग्रेटा गर्विंग की फिल्म 'बार्बी' ने वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. फिल्म बीती 21 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म अपनी रिलीज के 19वें दिन में चल रही है. बार्बी भारत में भी रिलीज हुई है और यहां 40 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. भारत में बार्बी से ज्यादा ओपेनहाइमर का क्रेज है. ओपेनहाइमर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कब का 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यहां, बार्बी का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सिक्का चल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्तो होने वाल हैं और फिल्म ने 1 बिलियन डॉलर की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है.
बार्बी ने की 1 बिलियन की कमाई
बता दें, मार्गोट रॉबी और रियान गॉस्लिंग स्टारर फिल्म बार्बी ने महज 18 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर यानी 8300 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बता दें, महिला डायरेक्टर के निर्देशन में बनी फिल्म बार्बी फिल्मी दुनिया के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.
बार्बी ने बनाए ये ये रिकॉर्ड्स
बार्बी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा कर 5 रिकॉर्ड खड़े किये हैं. बता दें, साल 2023 में बार्बी इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसने महज 17 दिनों में 1 बिलियन की कमाई करने का नया रिकॉर्ड कायम किया है. इसी के साथ बार्बी ऐसी नॉन-सीक्वल फिल्म भी है, जो सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करन सकी है. इसके अलावा बार्बी दुनिया की ऐसी पहली फिल्म भी है जो खिलौने पर बेस्ड होकर सबसे ज्यादा कमाई कर बैठी है.
गौरतलब है कि साल 2023 में ही द सुपर मारियो ब्रोस के बाद बार्बी दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. मारिया ने वर्ल्डवाइड सिनेमा में 1.2 बिलियन डॉलर की कमाई की थी.