ETV Bharat / entertainment

Alanna Panday Wedding : 'नाटू-नाटू' पर नाचे विदेशी बाराती, अनन्या पांडे ने भी कजिन की शादी में पेरेंट्स संग खूब किया डांस - नाटू नाटू

Alanna Panday Wedding : अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे की अब शादी हो चुकी है, लेकिन इस शादी से अब खूबसूरत वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं.

Alanna Panday Wedding
बॉलीवुड
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 10:56 AM IST

मुंबई : बीती 16 मार्च को बॉलीवुड के पांडे परिवार में अलाना पांडे की शादी का जमकर जश्न मना. अलाना पांडे एक्टर चंकी पांडे की भतीजी हैं और अनन्या पांडे की कजिन. अलाना पांडे ने बीती 16 मार्च को अपने विदेशी बॉयफ्रेंड आइवरी मेक्रे संग भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार मंडप में सात फेरे लिए. इस शादी में पांडे परिवार की शान-ओ-शौकत देखते ही बन रही थी. इस पार्टी में बॉलीवुड से भी कई स्टार्स पहुंचे थे. अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे का शादी के फेरो और शादी में पहुंचे विदेशी मेहमानों का ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर डांस और वहीं, अनन्या पांडे का खुद पेरेंट्स (चंकी और भावना पांडे, कजिन संग डांस) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Alanna Panday Wedding
अलाना पांडे और मेक्रे सात फेरे लेते हुए

ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर नाचे विदेशी बाराती

अलानाा पांडे ने अपने अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर और फोटोग्राफर बॉयफ्रेंड आइवरी मेक्रे संग आखिरकार सात फेरे ले ही लिए. कपल शादी में लाइट रंग के वेडिंग कॉस्ट्यूम में बेहद सुंदर दिख रहा था. कपल ने अपनी ड्रीमी वेडिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मंडप के पास फूलों की सजावट देखते ही बन रही थी. इस शादी में अमेरिकी बाराती भी खूब सज-धजकर पहुंचे थे, जिन्होंने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर जमकर डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Alanna Panday Wedding
नाटू-नाटू पर नाचे विदेशी बाराती

ये भी पढे़ं : Alanna Panday : कजिन अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी में अनन्या पांडे ने लूटी महफिल, देखें तस्वीरें

Alanna Panday Wedding
भाई संग नाचतीं अनन्या पांडे

पेरेंट्स संग नाचीं अनन्या पांडे

वहीं, कजिन अलाना पांडे की शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का साड़ी लुक बड़ा हॉट दिख रहा था. कजिन की शादी में अनन्या पांडे ने भी इन्जॉय करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक्ट्रेस ने पेरेंट्स (चंकी और भावना पांडे) और कजिन अहान पांडे संग धांसू डांस परफॉर्मेंस दी. अब शादी में इस शानदार सेलिब्रेशन के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Alanna Panday Mehendi Ceremony : कजिन अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में अप्सरा बनकर पहुंचीं अनन्या पांडे, जानें कब है शादी

मुंबई : बीती 16 मार्च को बॉलीवुड के पांडे परिवार में अलाना पांडे की शादी का जमकर जश्न मना. अलाना पांडे एक्टर चंकी पांडे की भतीजी हैं और अनन्या पांडे की कजिन. अलाना पांडे ने बीती 16 मार्च को अपने विदेशी बॉयफ्रेंड आइवरी मेक्रे संग भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार मंडप में सात फेरे लिए. इस शादी में पांडे परिवार की शान-ओ-शौकत देखते ही बन रही थी. इस पार्टी में बॉलीवुड से भी कई स्टार्स पहुंचे थे. अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे का शादी के फेरो और शादी में पहुंचे विदेशी मेहमानों का ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर डांस और वहीं, अनन्या पांडे का खुद पेरेंट्स (चंकी और भावना पांडे, कजिन संग डांस) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Alanna Panday Wedding
अलाना पांडे और मेक्रे सात फेरे लेते हुए

ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर नाचे विदेशी बाराती

अलानाा पांडे ने अपने अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर और फोटोग्राफर बॉयफ्रेंड आइवरी मेक्रे संग आखिरकार सात फेरे ले ही लिए. कपल शादी में लाइट रंग के वेडिंग कॉस्ट्यूम में बेहद सुंदर दिख रहा था. कपल ने अपनी ड्रीमी वेडिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मंडप के पास फूलों की सजावट देखते ही बन रही थी. इस शादी में अमेरिकी बाराती भी खूब सज-धजकर पहुंचे थे, जिन्होंने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर जमकर डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Alanna Panday Wedding
नाटू-नाटू पर नाचे विदेशी बाराती

ये भी पढे़ं : Alanna Panday : कजिन अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी में अनन्या पांडे ने लूटी महफिल, देखें तस्वीरें

Alanna Panday Wedding
भाई संग नाचतीं अनन्या पांडे

पेरेंट्स संग नाचीं अनन्या पांडे

वहीं, कजिन अलाना पांडे की शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का साड़ी लुक बड़ा हॉट दिख रहा था. कजिन की शादी में अनन्या पांडे ने भी इन्जॉय करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक्ट्रेस ने पेरेंट्स (चंकी और भावना पांडे) और कजिन अहान पांडे संग धांसू डांस परफॉर्मेंस दी. अब शादी में इस शानदार सेलिब्रेशन के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Alanna Panday Mehendi Ceremony : कजिन अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में अप्सरा बनकर पहुंचीं अनन्या पांडे, जानें कब है शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.