ETV Bharat / entertainment

मृणाल ठाकुर संग डेटिंग की खबरों पर बादशाह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- समझने की कोशिश कर... - बादशाह और मृणाल ठाकुर शिल्पा शेट्टी दिवाली पार्टी

Badboy Badshah : बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का हाथ पकड़कर शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में पहुंचे बैडबॉय बादशाह चर्चा में हैं. बादशाह और मृणाल के अफेयर की चर्चा हो रही है और अब इस पर खुद बादशाह ने रिएक्शन दिया है.

Badboy Badshah
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 6:51 PM IST

मुंबई : बी-टाउन में दिवाली फेस्ट को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. बीती दिवाली की रात सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने पति आयुष शर्मा के साथ मिलकर बॉलीवुड स्टार्स के लिए दिवाली पार्टी होस्ट की. वहीं, शिल्पा शेट्टी ने भी अपने घर पर पति राज कुंद्रा संग बी-टाउन स्टार्स के लिए पार्टी रखी थी. दोनों ही स्टार्स की पार्टी में बारी-बारी से सितारों ने दस्तक दी. वहीं, शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में बादशाह और मृणाल को साथ में देख उनके अफेयर की चर्चा होने लगी. ऐसा तब हुआ जब बादशाह और मृणाल एक-दूजे का हाथ पकड़कर पार्टी में एंटर हुए थे. अब इस पूरे वाकया पर मशहूर रैपर बादशाह का रिएक्शन आया है.

Badboy Badshah
बादशाह का रिएक्शन

बता दें, दिवाली पार्टी में मृणाल को ग्रीन रंग के खूबसूरत लहंगे में देखा गया था. वहीं, बादशाह डार्क ब्लू रंग का कुर्ता पहन पहुंचे थे. बादशाह ने शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी से एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह शिल्पा और मृणाल के साथ खड़े दिख रहे हैं. इसके तस्वीर के बाद बादशाह ने मृणाल संग नाम जुड़ने पर रिएक्ट किया है.

तो समझने की कोशिश कर- बादशाह

बादशाह ने मृणाल से नाम जुड़ने पर रिएक्ट कर लिखा है, तो समझने की कोशिश कर, सिक्का उछाला गया है'. आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ बादशाह के बारे में बता दें कि वह अपनी पहली पत्नी जैसमीन मसीह (2012-20) को तलाक दे चुके हैं. वहीं, मृणाल की बात करें तो वह इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म पिप्पा में दिख रही हैं. पिप्पा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बीती 10 नवंबर को रिलीज हुई है. फिल्म में ईशान खट्टर, प्रियांशु पेनयुली, सोनी राजदान अहम रोल में दिख रही हैं. फिल्म भारत-पाक के 1971 के वार के दौरान गरीबपुर युद्ध पर बेस्ड है.

ये भी पढे़ं : ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर की फिल्म 'Pippa' का नया पोस्टर OUT, दिखा देशभक्ति का जज्बा

मुंबई : बी-टाउन में दिवाली फेस्ट को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. बीती दिवाली की रात सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने पति आयुष शर्मा के साथ मिलकर बॉलीवुड स्टार्स के लिए दिवाली पार्टी होस्ट की. वहीं, शिल्पा शेट्टी ने भी अपने घर पर पति राज कुंद्रा संग बी-टाउन स्टार्स के लिए पार्टी रखी थी. दोनों ही स्टार्स की पार्टी में बारी-बारी से सितारों ने दस्तक दी. वहीं, शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में बादशाह और मृणाल को साथ में देख उनके अफेयर की चर्चा होने लगी. ऐसा तब हुआ जब बादशाह और मृणाल एक-दूजे का हाथ पकड़कर पार्टी में एंटर हुए थे. अब इस पूरे वाकया पर मशहूर रैपर बादशाह का रिएक्शन आया है.

Badboy Badshah
बादशाह का रिएक्शन

बता दें, दिवाली पार्टी में मृणाल को ग्रीन रंग के खूबसूरत लहंगे में देखा गया था. वहीं, बादशाह डार्क ब्लू रंग का कुर्ता पहन पहुंचे थे. बादशाह ने शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी से एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह शिल्पा और मृणाल के साथ खड़े दिख रहे हैं. इसके तस्वीर के बाद बादशाह ने मृणाल संग नाम जुड़ने पर रिएक्ट किया है.

तो समझने की कोशिश कर- बादशाह

बादशाह ने मृणाल से नाम जुड़ने पर रिएक्ट कर लिखा है, तो समझने की कोशिश कर, सिक्का उछाला गया है'. आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ बादशाह के बारे में बता दें कि वह अपनी पहली पत्नी जैसमीन मसीह (2012-20) को तलाक दे चुके हैं. वहीं, मृणाल की बात करें तो वह इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म पिप्पा में दिख रही हैं. पिप्पा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बीती 10 नवंबर को रिलीज हुई है. फिल्म में ईशान खट्टर, प्रियांशु पेनयुली, सोनी राजदान अहम रोल में दिख रही हैं. फिल्म भारत-पाक के 1971 के वार के दौरान गरीबपुर युद्ध पर बेस्ड है.

ये भी पढे़ं : ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर की फिल्म 'Pippa' का नया पोस्टर OUT, दिखा देशभक्ति का जज्बा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.