ETV Bharat / entertainment

Ayushmann Khurrana: दिग्गज सिंगर किशोर कुमार की बायोपिक में लीड रोल करना चाहते हैं आयुष्मान, एक्टर ने खुद किया खुलासा - आयुष्मान खुराना अपकमिंग बायोपिक

'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता से खुश आयुष्मान खुराना ने हाल ही में इच्छा जताई कि वह बायोपिक में काम करना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान किसी म्यूजिशियन या क्रिकेटर की बायोपिक में काम कर सकते हैं.

Ayushmann Wants to work in Kishore Kumar biopic
किशोर कुमार की बायोपिक में काम करने चाहते हैं आयुष्मान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 7:24 AM IST

Updated : Sep 6, 2023, 2:27 PM IST

मुंबई: आयुष्मान खुराना ने अपनी पसंद की फिल्मों और बड़े पर्दे पर निभाए किरदारों से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि हमने आयुष्मान को सिर्फ एक बायोपिक 'हवाईजादे' में देखा है. अब आयुष्मान ने किसी बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई है, एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वे किसी बायोपिक में काम करना चाहते हैं तब उन्होंने जवाब दिया, 'किसी संगीतकार या क्रिकेटर पर बायोपिक करना चाहूंगा. उन्होंने आगे कहा, 'बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं अपने स्कूल और हाई स्कूल के दिनों में क्रिकेट खेला करता था, तो यह काफी एक्साइटेड होगा'.

इस दिग्गज म्यूजिशियन का रोल प्ले करना चाहते हैं
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में आयुष्मान से पूछा गया कि वे किस सिंगर की बायोपिक करने चाहते हैं तब उन्होंने बताया कि वे दिग्गज सिंगर किशोर कुमार की बायोपिक में काम करना चाहते हैं. फिलहाल आयुष्मान अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता का जश्न मना रहे हैं, फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है, और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं हाल ही में एक्टर ने किशोर कुमार की बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई है.

क्रिकेटर की बायोपिक करने की भी है इच्छा
जब उनसे पूछा गया कि वह किस संगीतकार की बायोपिक का हिस्सा बनना चाहेंगे, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, 'मैं किशोर कुमार पर बायोपिक करना पसंद करूंगा. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं, वो बहुत ही टैलेंटेड इंसान थे, उनकी बायोपिक में काम करना मेरे लिए एक्साइटिंग रहेगा. तो, देखते हैं कि क्या ऐसा होता है'.

आयुष्मान ने हाल ही में राज शाडिल्य की 'ड्रीम गर्ल 2' में शानदार काम किया है, इसमें उनके साथ अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नु कपूर, विजय राज, राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों ने भी इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया है. इसके अलावा वे अमित शर्मा की 'बधाई हो 2' न्जर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: आयुष्मान खुराना ने अपनी पसंद की फिल्मों और बड़े पर्दे पर निभाए किरदारों से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि हमने आयुष्मान को सिर्फ एक बायोपिक 'हवाईजादे' में देखा है. अब आयुष्मान ने किसी बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई है, एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वे किसी बायोपिक में काम करना चाहते हैं तब उन्होंने जवाब दिया, 'किसी संगीतकार या क्रिकेटर पर बायोपिक करना चाहूंगा. उन्होंने आगे कहा, 'बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं अपने स्कूल और हाई स्कूल के दिनों में क्रिकेट खेला करता था, तो यह काफी एक्साइटेड होगा'.

इस दिग्गज म्यूजिशियन का रोल प्ले करना चाहते हैं
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में आयुष्मान से पूछा गया कि वे किस सिंगर की बायोपिक करने चाहते हैं तब उन्होंने बताया कि वे दिग्गज सिंगर किशोर कुमार की बायोपिक में काम करना चाहते हैं. फिलहाल आयुष्मान अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता का जश्न मना रहे हैं, फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है, और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं हाल ही में एक्टर ने किशोर कुमार की बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई है.

क्रिकेटर की बायोपिक करने की भी है इच्छा
जब उनसे पूछा गया कि वह किस संगीतकार की बायोपिक का हिस्सा बनना चाहेंगे, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, 'मैं किशोर कुमार पर बायोपिक करना पसंद करूंगा. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं, वो बहुत ही टैलेंटेड इंसान थे, उनकी बायोपिक में काम करना मेरे लिए एक्साइटिंग रहेगा. तो, देखते हैं कि क्या ऐसा होता है'.

आयुष्मान ने हाल ही में राज शाडिल्य की 'ड्रीम गर्ल 2' में शानदार काम किया है, इसमें उनके साथ अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नु कपूर, विजय राज, राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों ने भी इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया है. इसके अलावा वे अमित शर्मा की 'बधाई हो 2' न्जर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 6, 2023, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.