ETV Bharat / entertainment

प्यार-मोहब्बत नहीं अब क्रिकेट बेस्ड फिल्म करना चाहते हैं आयुष्मान खुराना, इस खिलाड़ी का रोल प्ले करने की है इच्छा

Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि वे अब स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें क्रिकेट पर आधारित फिल्म में काम करने की इच्छा है.

Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 6:16 PM IST

मुंबई: आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री में लीक से हटकर फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों का कंटेंट हमेशा यूनिक होता है. और ये फिल्में दर्शकों को खासी पसंद भी आती हैं. अब हाल ही में आयुष्मान ने क्रिकेट आधारित फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट हमेशा से उनका फेवरेट खेल रहा है. और वे क्रिकेट के अच्छे प्लेयर भी रहे हैं. इसके साथ ही बीच में उनके सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करने की खबर भी आई थी.

आयुष्मान हैं बेहतरीन क्रिकेट प्लेयर
क्रिकेट के दीवाने एक्टर आयुष्मान खुराना ने खुलासा किया कि वह जल्द ही इस खेल पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी ऐसा होगा तो उनका क्रिकेट स्किल काम आएगा. आयुष्मान को 'विक्की डोनर', 'दम लगा के हईशा', 'आर्टिकल 15', 'अंधाधुन' जैसी कई अन्य फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. एक्टर ने कहा कि क्रिकेट पर उनकी नॉलेज और ऑब्जरवेशन अच्छी हैं. उन्होंने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के साथ बातचीत की और बताया कि वह इस खेल के जबरदस्त फॉलोअर हैं.

अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट लेवल प्लेयर रह चुके हैं आयुष्मान
आयुष्मान ने खुलासा किया कि वह पंजाब में अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट लेवल के क्रिकेटर थे और वह इस खेल को बहुत जुनून के साथ खेलते हैं. उन्होंने बताया, 'क्रिकेट पर फिल्म बनाना मेरी बकेट-लिस्ट का हिस्सा है और मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही पूरा हो जाएगा. मुझे लगता है कि जब भी ऐसी फिल्म बनेगी तो मेरा क्रिकेट स्किल वास्तव में काम आएगा'. यह लंबे समय से अफवाह है कि आयुष्मान महान भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाले हैं, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्मों की बात करें तो उन्हें पिथली बार 'एन एक्शन हीरो' में देखा गया था. उनकी अगली फिल्म 'लवबर्ड्स' पाइपलाइन में है.

यह भी पढ़ें:

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई: आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री में लीक से हटकर फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों का कंटेंट हमेशा यूनिक होता है. और ये फिल्में दर्शकों को खासी पसंद भी आती हैं. अब हाल ही में आयुष्मान ने क्रिकेट आधारित फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट हमेशा से उनका फेवरेट खेल रहा है. और वे क्रिकेट के अच्छे प्लेयर भी रहे हैं. इसके साथ ही बीच में उनके सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करने की खबर भी आई थी.

आयुष्मान हैं बेहतरीन क्रिकेट प्लेयर
क्रिकेट के दीवाने एक्टर आयुष्मान खुराना ने खुलासा किया कि वह जल्द ही इस खेल पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी ऐसा होगा तो उनका क्रिकेट स्किल काम आएगा. आयुष्मान को 'विक्की डोनर', 'दम लगा के हईशा', 'आर्टिकल 15', 'अंधाधुन' जैसी कई अन्य फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. एक्टर ने कहा कि क्रिकेट पर उनकी नॉलेज और ऑब्जरवेशन अच्छी हैं. उन्होंने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के साथ बातचीत की और बताया कि वह इस खेल के जबरदस्त फॉलोअर हैं.

अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट लेवल प्लेयर रह चुके हैं आयुष्मान
आयुष्मान ने खुलासा किया कि वह पंजाब में अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट लेवल के क्रिकेटर थे और वह इस खेल को बहुत जुनून के साथ खेलते हैं. उन्होंने बताया, 'क्रिकेट पर फिल्म बनाना मेरी बकेट-लिस्ट का हिस्सा है और मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही पूरा हो जाएगा. मुझे लगता है कि जब भी ऐसी फिल्म बनेगी तो मेरा क्रिकेट स्किल वास्तव में काम आएगा'. यह लंबे समय से अफवाह है कि आयुष्मान महान भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाले हैं, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्मों की बात करें तो उन्हें पिथली बार 'एन एक्शन हीरो' में देखा गया था. उनकी अगली फिल्म 'लवबर्ड्स' पाइपलाइन में है.

यह भी पढ़ें:

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.