ETV Bharat / entertainment

Ask Srk : जब फैन ने शाहरुख से कहा- मेरी बेटी को 'पठान' पसंद नहीं आया, देखें किंग खान का शानदार जवाब - आस्क एसआरके शाहरुख खान

शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म पठान का जादू दर्शकों की सिर पर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की शानदार कमाई दिखा रही है कि दर्शकों पर पठान का किस कदर क्रेज चढ़ा हुआ है. इस बीच एक यूजर के फनी जवाब का किंग खान ने शानदार जवाब दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 8:47 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म पठान को लेकर चर्चा में लगातार बने हुए हैं. उनकी फिल्म पठान देश के साथ-साथ विदेशों में भी करोड़ों का कलेक्शन कर चुकी है. इसी बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर शाहरुख खान से कहा कि उनकी बच्ची को 'पठान' पसंद नहीं है, तो सुपरस्टार ने मजाकिया जवाब दिया है.

सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट किया कि उनकी बेटी ने कहा है कि उन्हें 'पठान' पसंद नहीं है, जिस पर शाहरुख ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ओह ओह अभी और मेहनत करनी है. इसके बाद खान ने चालाकी से 'पठान' के डायलॉग को जोड़ा (जो वह पोस्ट-क्रेडिट सीन के दौरान कहते हैं) युवा दर्शकों को निराश नहीं होने दे सकते. देश के युवाओं का सवाल है. शाहरुख खान ने माता-पिता को बच्चे को क्लासिक प्रेम कहानी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) दिखाने की सलाह भी दी, उन्होंने कहा कि कृपया उस पर डीडीएलजे आजमाएं, शायद वह रोमांटिक टाइप की है.



इसके साथ ही 11 दिन में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कारोबार करने का रिकार्ड भी पठान के नाम हो गया है. अब ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान की नजर सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली बॉलीवुड फिल्म KGF 2 और बाहुबली 2 पर है. फिल्म उद्योग के विशेषज्ञों की मानें तो पठान KGF 2 के रिकार्ड को अगले 5 दिनों में तोड़ देगा. पठान अगर KGF 2 के रिकार्ड को तोड़ने में कामयाब होता है, उसके लिए अगला पड़ाव फिल्म बाहुबली 2 के 511 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को छूना होगा. अगर पठान इस रिकार्ड को हासिल कर लेती है तो यह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. शाहरुख खान ने 'पठान' के साथ चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता की दो बड़ी फिल्में 'जवान' और 'डंकी' रिलीज होने की कतार में हैं. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें: Pervez Musharraf Relation With Bollywood : बॉलीवुड से ऐसा था परवेज मुशर्रफ का नाता, मिलने पर संजय दत्त ट्रोल तो पाक में बैन था यह एक्टर

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म पठान को लेकर चर्चा में लगातार बने हुए हैं. उनकी फिल्म पठान देश के साथ-साथ विदेशों में भी करोड़ों का कलेक्शन कर चुकी है. इसी बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर शाहरुख खान से कहा कि उनकी बच्ची को 'पठान' पसंद नहीं है, तो सुपरस्टार ने मजाकिया जवाब दिया है.

सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट किया कि उनकी बेटी ने कहा है कि उन्हें 'पठान' पसंद नहीं है, जिस पर शाहरुख ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ओह ओह अभी और मेहनत करनी है. इसके बाद खान ने चालाकी से 'पठान' के डायलॉग को जोड़ा (जो वह पोस्ट-क्रेडिट सीन के दौरान कहते हैं) युवा दर्शकों को निराश नहीं होने दे सकते. देश के युवाओं का सवाल है. शाहरुख खान ने माता-पिता को बच्चे को क्लासिक प्रेम कहानी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) दिखाने की सलाह भी दी, उन्होंने कहा कि कृपया उस पर डीडीएलजे आजमाएं, शायद वह रोमांटिक टाइप की है.



इसके साथ ही 11 दिन में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कारोबार करने का रिकार्ड भी पठान के नाम हो गया है. अब ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान की नजर सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली बॉलीवुड फिल्म KGF 2 और बाहुबली 2 पर है. फिल्म उद्योग के विशेषज्ञों की मानें तो पठान KGF 2 के रिकार्ड को अगले 5 दिनों में तोड़ देगा. पठान अगर KGF 2 के रिकार्ड को तोड़ने में कामयाब होता है, उसके लिए अगला पड़ाव फिल्म बाहुबली 2 के 511 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को छूना होगा. अगर पठान इस रिकार्ड को हासिल कर लेती है तो यह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. शाहरुख खान ने 'पठान' के साथ चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता की दो बड़ी फिल्में 'जवान' और 'डंकी' रिलीज होने की कतार में हैं. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें: Pervez Musharraf Relation With Bollywood : बॉलीवुड से ऐसा था परवेज मुशर्रफ का नाता, मिलने पर संजय दत्त ट्रोल तो पाक में बैन था यह एक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.