हैदराबाद : आमिर खान की फिल्म 'गजनी' और सलमान खान की फिल्म 'रेड्डी' समेत कई हिंदी फिल्मों में नजर आईं साउथ एक्ट्रेस असिन को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है. एक्ट्रेस का पति शर्मा से तलाक हो गया है? गौरतलब है कि असिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति राहुल की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी है. अब सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि असिन अपने पति से अलग होने जा रही हैं.
बता दें, असिन फिल्में नहीं अब सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों से इंस्टा वॉल के सजाती रहती हैं.असिन की एक पांच साल की बटी अरीन भी है. बता दें, असिन ने साल 2016 में शादी कर शोबिज का बाय-बाय कह दिया था. अब आसिन एकदम से चर्चा में आ गई हैं, क्योंकि उन्होंने अचानक अपने पति की सारी तस्वीरों को अपनी वॉल से हटा दिया है. बस एक तस्वीर को छोड़कर (जिसमें असिन, राहुल दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर संग दिख रहे हैं) सारी तस्वीरों को मिटा दिया है. अब इस खबर पर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस खबर बेसलेस बताया है.
असिन ने बताया सच
तलाक की खबरों पर असिन ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी इंस्टास्टोरी पर लिखा है, 'हमारे समर हॉलीडे के ठीक बीच, सच में एक-दूजे के सामने बैठे हुए और अपना ब्रेकफास्ट कर रहे थे और फिर हमें एक बेहद अजीबो-गरीब और निराधार खबर सुनने को मिलती है कि हम अलग हो गये हैं, समय को याद करते हुए हम एक साथ बैठे हुए अपनी फैमिली प्लानिंग और हमारी शादी के बारे में बात कर रहे थे और सुनते हैं कि हम अलग हो गये, प्लीज कुछ अच्छा करो, इस हॉलीडे पर अपने 5 मिनट खराब करने का दुख है और आपका दिन अच्छा हो दोस्तो'.
बता दें, साल 2001 में असिन ने नरेंद्र मकन जयकांथा वाका की फिल्म से डेब्यू किया था. मलायलम, तमिल, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में असिन का नाम है. गौरतलब है कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म खिलाड़ी 768 में नजर आईं एक्ट्रेस असिन की शादी में अक्षय कुमार समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दस्तक दी थी.
ये भी पढे़ं : South Actresses Not On Social Media : सोशल मीडिया से कोसों दूर हैं साउथ की ये सुपरहिट सुंदरियां, देखकर बोल पड़ेंगे- सच में!