ETV Bharat / entertainment

'दहाड़' के लिए विजय वर्मा को मिला बेस्ट एक्टर का 'एशियन एकेडमी अवॉर्ड', गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया को किया Dedicate - विजय वर्मा को एशियन एकेडमी अवॉर्ड

हाल ही में हुए एशियन एकेडमी अवॉर्ड्स में बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा छा गए. दरअसल उन्होंने ने अपनी वेबसीरीज 'दहाड़' में अपनी भूमिका के लिए एशियन अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता.

Vijay Varma Asian Academy Award
विजय वर्मा, एशियन एकेडमी अवॉर्ड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 7:17 AM IST

मुंबई: विजय वर्मा के पास इस साल जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है. 'डार्लिंग्स' स्टार ने फिल्म दहाड़ में अपने परफॉर्मेंस के लिए एशियन एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. जहां हर तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया ने खुशी-खुशी ट्रॉफी के साथ उनकी तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोबारा पोस्ट की है. विजय को टैग करते हुए लिखा, 'एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में बड़ी जीत हासिल करके भारत को गौरवान्वित कर दिया'. वहीं विजय ने तमन्ना की स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी देवी के लिए गोल्डन गॉडेस ला रहा हूं'.

इससे पहले, विजय वर्मा ने अवॉर्ड नाइट से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे. उनकी जीत की घोषणा से लेकर ट्रॉफी थामने तक, यह एल्बम विजय वर्मा के अचवीमेंट्स को दिखाता है. अपने कैप्शन में विजय ने लिखा, 'जब आप कोई अवॉर्ड जीतते हैं तो यह हमेशा सरप्राइजिंग होता है, लेकिन इस बार यह और भी खास था क्योंकि आपकी जीत आपके देश की जीत है. मुझे दहाड़ के लिए लीड रोल का एशियाई एकेडमी अवॉर्ड मिला. मुझे एशिया पेसिफिक में 10 एक्टर्स एक्ट्रेस के साथ नॉमिनेट किया गया था, यह काफी पावर पैक रूम था. लेकिन अपने देशवासियों को यह कहते हुए खुशी हो रही है.. हम एशिया-पेसिफिक में बेस्ट हैं. बेबी! सम्मान के लिए एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स का बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरी dahaad टीम के बिना ऐसा नहीं हो पाता.'

Vijay Varma
विजय को तमन्ना को डेडिकेट किया अवॉर्ड

विजय वर्मा की पोस्ट को फिल्म इंडस्ट्री की खूब सराहना मिल रही है. भूमि पेडनेकर, सिद्धांत चतुर्वेदी, सयानी गुप्ता, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा जैसे सितारों ने विजय वर्मा को इस अचीवमेंट के लिए बधाईयां दीं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: विजय वर्मा के पास इस साल जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है. 'डार्लिंग्स' स्टार ने फिल्म दहाड़ में अपने परफॉर्मेंस के लिए एशियन एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. जहां हर तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया ने खुशी-खुशी ट्रॉफी के साथ उनकी तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोबारा पोस्ट की है. विजय को टैग करते हुए लिखा, 'एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में बड़ी जीत हासिल करके भारत को गौरवान्वित कर दिया'. वहीं विजय ने तमन्ना की स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी देवी के लिए गोल्डन गॉडेस ला रहा हूं'.

इससे पहले, विजय वर्मा ने अवॉर्ड नाइट से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे. उनकी जीत की घोषणा से लेकर ट्रॉफी थामने तक, यह एल्बम विजय वर्मा के अचवीमेंट्स को दिखाता है. अपने कैप्शन में विजय ने लिखा, 'जब आप कोई अवॉर्ड जीतते हैं तो यह हमेशा सरप्राइजिंग होता है, लेकिन इस बार यह और भी खास था क्योंकि आपकी जीत आपके देश की जीत है. मुझे दहाड़ के लिए लीड रोल का एशियाई एकेडमी अवॉर्ड मिला. मुझे एशिया पेसिफिक में 10 एक्टर्स एक्ट्रेस के साथ नॉमिनेट किया गया था, यह काफी पावर पैक रूम था. लेकिन अपने देशवासियों को यह कहते हुए खुशी हो रही है.. हम एशिया-पेसिफिक में बेस्ट हैं. बेबी! सम्मान के लिए एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स का बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरी dahaad टीम के बिना ऐसा नहीं हो पाता.'

Vijay Varma
विजय को तमन्ना को डेडिकेट किया अवॉर्ड

विजय वर्मा की पोस्ट को फिल्म इंडस्ट्री की खूब सराहना मिल रही है. भूमि पेडनेकर, सिद्धांत चतुर्वेदी, सयानी गुप्ता, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा जैसे सितारों ने विजय वर्मा को इस अचीवमेंट के लिए बधाईयां दीं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.