मुंबई: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' सेरेमनी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. दिग्गज हस्तियों को खास मौके के लिए निमंत्रण भेजा जा रहा है. हाल ही में हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका आशा भोसले को अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' सेरेमनी के लिए निमंत्रण मिला. उनकी बहन उषा मंगेशकर को भी निमंत्रण मिला. इसके अलावा आयुष्मान खुराना को भी न्यौता मिला है.
'प्राण प्रतिष्ठा' सेरेमनी 22 जनवरी, 2024 को होने वाला है. अक्षय कुमार, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, हरिहरन, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और रणदीप हुडा समेत कई मशहूर हस्तियों को अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' सेरेमनी का निमंत्रण मिला है.
-
Mangeshkar family received an invitation to attend the 'pran pratishtha' ceremony of Ram Temple on January 22nd in Ayodhya. pic.twitter.com/blqbTvrluS
— ANI (@ANI) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mangeshkar family received an invitation to attend the 'pran pratishtha' ceremony of Ram Temple on January 22nd in Ayodhya. pic.twitter.com/blqbTvrluS
— ANI (@ANI) January 15, 2024Mangeshkar family received an invitation to attend the 'pran pratishtha' ceremony of Ram Temple on January 22nd in Ayodhya. pic.twitter.com/blqbTvrluS
— ANI (@ANI) January 15, 2024
अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर 23 जनवरी से आम जनता के लिए दर्शन के लिए खुला रहेगा.
उन्होंने कहा, 'प्राण प्रतिष्ठा' दोपहर 1 बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है. इस अवसर पर मौजूद पीएम मोदी और अन्य लोग समारोह के बाद अपने विचार व्यक्त करेंगे. परंपरा के अनुसार, नेपाल के जनकपुर और मिथिला के इलाकों से 1000 टोकरियों में उपहार आए हैं. जनवरी को 20 और 21 को दर्शन जनता के लिए बंद रहेंगे.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान शुरू किया है.