ETV Bharat / entertainment

'#ArrestPrakashRaj' : 'चंद्रयान 3' के सफल होने पर सोशल मीडिया पर लगे नारे, 'प्रकाश राज को गिरफ्तार करो' - चंद्रयान 3

'Arrest Prakash Raj' : साउथ एक्टर प्रकाश राज ने चंद्रयान 3 को लेकर एक मजाकिया पोस्ट किया था और अब जब चंद्रयान 3 अपने मिशन में कामयाब हो गया है तो अब X (पहले ट्विटर) पर लोग #ArrestPrakashRaj ट्रेंड कर रहे हैं.

#Arrest Prakash Raj
साउथ एक्टर प्रकाश राज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Aug 24, 2023, 11:04 AM IST

हैदराबाद : चांद पर भारत के अंतरिक्ष केंद्र इसरो (ISRO) के चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग का जश्न पूरे भारत में मनाया जा रहा है. देश को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर दुनियाभर के देश भी दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं. इधर, साउथ एक्टर प्रकाश राज ने 'चंद्रयान 3' की लॉन्चिंग (14 जुलाई) पर एक मजाकिया पोस्ट कर पीएम मोदी को घेरा था. X (पहले ट्विटर) पर अपने इस पोस्ट के बाद से प्रकाश राज लोगों के निशाने पर आ गए थे. वहीं, चंद्रयान 3 की ग्रैंड सक्सेस पर खुद प्रकाश राज ने भी इसरो को बधाई दी है, लेकिन लोग एक्टर के X पर किये उस पोस्ट को नहीं भूल हैं, जो उन्होंने चंद्रयान 3 को लेकर किया था. अब इस अभियान के सफल होने पर X पर #ArrestPrakashRaj ट्रेंड कर रहा है.

X यूजर्स एक्टर चंद्रयान की ऐतिहासिक सफलता पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. प्रकाश पर कई X यूजर्स ने मीम्स शेयर किये हैं, जिसमें एक्टर का जमकर मजाक बनाया जा रहा है. वहीं, एक X यूजर ने तो #ArrestPrakashRaj को सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर एक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने का आह्वान किया है. वहीं, कई X यूजर्स ने एक्टर को अनपढ़ तक बताया है.

क्या था एक्टर का विवादित पोस्ट?

बता दें, बीती 14 जुलाई को इसरो ने अपने मिशन चंद्रयान 3 को रवाना किया था. इसके बाद विक्रम लैंडर ने 20 अगस्त को चांद एक तस्वीर भेजी थी, जिसके संदर्भ में एक्टर प्रकाश राज ने अपने X पोस्ट में एक कार्टुन लुक चायवाला की तस्वीर शेयर कर अपने लिखा है, ब्रेकिंग न्यूज, विक्रम लैंडर ने चांद से यह तस्वीर भेजी है'.

प्रकाश के इस X पोस्ट से सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के तन-बदन में आग लग गई थी, क्योंकि एक्टर के पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा था कि उन्होंने सीधे तौर पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इस बात को लेकर कई बीजेपी मंत्रियों ने एक्टर को जमकर खरी-खरी सुनाई थी.

वहीं, एक्टर के इस पोस्ट पर X यूजर्स का कहना था कि एक्टर ने अपने पोस्ट से पीएम मोदी पर तंज कसा, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है, लेकिन उन्होंने इसरो का अपमान किया, इससे उन्हें ठेस पहुंची है.

इधर, 23 अगस्त 2023 को चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर प्रकाश राज ने इसरो को बधाई देते हुए इसे प्राउड मोमेंट बताया था.

  • PROUD MOMENT for INDIA and to Humankind.. 🙏🏿🙏🏿🙏🏿Thank you #ISRO #Chandrayaan3 #VikramLander and to everyone who contributed to make this happen .. may this guide us to Explore and Celebrate the mystery of our UNIVERSE .. #justasking

    — Prakash Raj (@prakashraaj) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढे़ं : Chandryaan 3 मिशन की सफलता पर बधाई दे साउथ एक्टर प्रकाश राज ने फिर उठा दिया सवाल, बोले- क्या ये...

हैदराबाद : चांद पर भारत के अंतरिक्ष केंद्र इसरो (ISRO) के चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग का जश्न पूरे भारत में मनाया जा रहा है. देश को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर दुनियाभर के देश भी दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं. इधर, साउथ एक्टर प्रकाश राज ने 'चंद्रयान 3' की लॉन्चिंग (14 जुलाई) पर एक मजाकिया पोस्ट कर पीएम मोदी को घेरा था. X (पहले ट्विटर) पर अपने इस पोस्ट के बाद से प्रकाश राज लोगों के निशाने पर आ गए थे. वहीं, चंद्रयान 3 की ग्रैंड सक्सेस पर खुद प्रकाश राज ने भी इसरो को बधाई दी है, लेकिन लोग एक्टर के X पर किये उस पोस्ट को नहीं भूल हैं, जो उन्होंने चंद्रयान 3 को लेकर किया था. अब इस अभियान के सफल होने पर X पर #ArrestPrakashRaj ट्रेंड कर रहा है.

X यूजर्स एक्टर चंद्रयान की ऐतिहासिक सफलता पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. प्रकाश पर कई X यूजर्स ने मीम्स शेयर किये हैं, जिसमें एक्टर का जमकर मजाक बनाया जा रहा है. वहीं, एक X यूजर ने तो #ArrestPrakashRaj को सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर एक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने का आह्वान किया है. वहीं, कई X यूजर्स ने एक्टर को अनपढ़ तक बताया है.

क्या था एक्टर का विवादित पोस्ट?

बता दें, बीती 14 जुलाई को इसरो ने अपने मिशन चंद्रयान 3 को रवाना किया था. इसके बाद विक्रम लैंडर ने 20 अगस्त को चांद एक तस्वीर भेजी थी, जिसके संदर्भ में एक्टर प्रकाश राज ने अपने X पोस्ट में एक कार्टुन लुक चायवाला की तस्वीर शेयर कर अपने लिखा है, ब्रेकिंग न्यूज, विक्रम लैंडर ने चांद से यह तस्वीर भेजी है'.

प्रकाश के इस X पोस्ट से सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के तन-बदन में आग लग गई थी, क्योंकि एक्टर के पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा था कि उन्होंने सीधे तौर पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इस बात को लेकर कई बीजेपी मंत्रियों ने एक्टर को जमकर खरी-खरी सुनाई थी.

वहीं, एक्टर के इस पोस्ट पर X यूजर्स का कहना था कि एक्टर ने अपने पोस्ट से पीएम मोदी पर तंज कसा, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है, लेकिन उन्होंने इसरो का अपमान किया, इससे उन्हें ठेस पहुंची है.

इधर, 23 अगस्त 2023 को चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर प्रकाश राज ने इसरो को बधाई देते हुए इसे प्राउड मोमेंट बताया था.

  • PROUD MOMENT for INDIA and to Humankind.. 🙏🏿🙏🏿🙏🏿Thank you #ISRO #Chandrayaan3 #VikramLander and to everyone who contributed to make this happen .. may this guide us to Explore and Celebrate the mystery of our UNIVERSE .. #justasking

    — Prakash Raj (@prakashraaj) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढे़ं : Chandryaan 3 मिशन की सफलता पर बधाई दे साउथ एक्टर प्रकाश राज ने फिर उठा दिया सवाल, बोले- क्या ये...
Last Updated : Aug 24, 2023, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.