ETV Bharat / entertainment

Varun Dhawan: इग्लैंड में सामंथा रुथ प्रभु संग यहां दिखे वरुण धवन, एक्टर अर्जुन कपूर ने ऐसे ली चुटकी - सिटाडेल का प्रमोशन

'सिटाडेल' के प्रमोशन के लिए देश-विदेश से कलाकार इन दिनों लंदन में पहुंचे हुए हैं. इसमें शामिल कलाकर लंदन से रोजाना अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रियंका चोपड़ा के बाद वरुण धवन ने लंदन से एक तस्वीर शेयर की है. पढ़ें पूरी खबर..

Varun Dhawan
सिटाडेल
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 5:41 PM IST

मुंबई: 'सिटाडेल' एक इंटरनेशनल स्पाई एजेंसी पर आधारित है. 300 मिलियन से बनी इस वेब सीरीज में ग्लोबल खुफिया एजेंसी के काम काज के तरीकों को दिखाया गया है. यह अमेरिकन साइंस फिक्शन है, जो एक्शन और थ्रीलर से भरा हुआ है. सीरीज का 6 एपिसोड है. पहले सीजन के 2 एपिसोड के साथ इसका प्रीमियर 28 अप्रैल को होने जा रहा है. बतादें कि 'सिटाडेल' अलग-अलग देशों और अलग भाषाओं में जारी किया जायेगा. भारतीय सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु एक्टिंग कर रहीं हैं. सीरीज का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं.

वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
'सिटाडेल' के प्रमोशन के लिए वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु टीम में शामिल अन्य सदस्यों के साथ प्रमोशन के लिए लंदन पहुंचे हैं. टीम में शामिल सदस्यों के साथ वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरे पोस्ट करते हुए लिखा है 'टीम हर्डल इन इंग्लैंड'. साथ ही हैशटैग सिटाडेल इंडिया पोस्ट किया है. वरुण धवन के पोस्ट पर अर्जुन कपूर ने मौज लेते हुए लिखा है 'नीड बिग टेबल फॉर दिस बिग बजट बोनान्जा'.

सामंथा के हेल्थ को लेकर चिंतिंत हैं फैंस
वहीं एक फैंस ने लिखा है सामंथा प्रभु मैम प्लीज आप अपने हेल्थ का केयर करिये मैम. हमलोग आपको स्क्रीन पर चमकते हुए देखना चाहते हैं. हम सभी जानते हैं कि आप इस समय बुरे दौर से गुजर रही हैं, इमोशनली और फिजिकली. लेकिन हर बुरे दौर की तरह यह समय गुजर जायेगा. हमलोग सभी आपके साथ हैं. हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार मैम. बेव सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जायेगा.

ये भी पढ़ें-Citadel Red Carpet : सिटाडल के प्रीमियर में सितारों ने बिखेरी चमक, प्रियंका चोपड़ा-रेखा पर फिदा हुए फैंस

मुंबई: 'सिटाडेल' एक इंटरनेशनल स्पाई एजेंसी पर आधारित है. 300 मिलियन से बनी इस वेब सीरीज में ग्लोबल खुफिया एजेंसी के काम काज के तरीकों को दिखाया गया है. यह अमेरिकन साइंस फिक्शन है, जो एक्शन और थ्रीलर से भरा हुआ है. सीरीज का 6 एपिसोड है. पहले सीजन के 2 एपिसोड के साथ इसका प्रीमियर 28 अप्रैल को होने जा रहा है. बतादें कि 'सिटाडेल' अलग-अलग देशों और अलग भाषाओं में जारी किया जायेगा. भारतीय सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु एक्टिंग कर रहीं हैं. सीरीज का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं.

वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
'सिटाडेल' के प्रमोशन के लिए वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु टीम में शामिल अन्य सदस्यों के साथ प्रमोशन के लिए लंदन पहुंचे हैं. टीम में शामिल सदस्यों के साथ वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरे पोस्ट करते हुए लिखा है 'टीम हर्डल इन इंग्लैंड'. साथ ही हैशटैग सिटाडेल इंडिया पोस्ट किया है. वरुण धवन के पोस्ट पर अर्जुन कपूर ने मौज लेते हुए लिखा है 'नीड बिग टेबल फॉर दिस बिग बजट बोनान्जा'.

सामंथा के हेल्थ को लेकर चिंतिंत हैं फैंस
वहीं एक फैंस ने लिखा है सामंथा प्रभु मैम प्लीज आप अपने हेल्थ का केयर करिये मैम. हमलोग आपको स्क्रीन पर चमकते हुए देखना चाहते हैं. हम सभी जानते हैं कि आप इस समय बुरे दौर से गुजर रही हैं, इमोशनली और फिजिकली. लेकिन हर बुरे दौर की तरह यह समय गुजर जायेगा. हमलोग सभी आपके साथ हैं. हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार मैम. बेव सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जायेगा.

ये भी पढ़ें-Citadel Red Carpet : सिटाडल के प्रीमियर में सितारों ने बिखेरी चमक, प्रियंका चोपड़ा-रेखा पर फिदा हुए फैंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.