ETV Bharat / entertainment

WATCH : नई नवेली दुल्हन संग डिनर डेट पर स्पॉट हुए अरबाज खान, पैप्स को देख शर्मा गईं शूरा खान - अरबाज खान शूरा खान डिनर

Arbaaz Khan ad Sshaura Khan : अरबाज खान शादी के 5 दिन बाद ही अपनी नई नवेली दुल्हन को डिनर कराने बाहर ले गए और पैप्स को कैमरों को देख शूरा खान शर्मा गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 9:32 AM IST

मुंबई : एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने अनपी जिंदगी की फिर से नई शुरुआत की है. एक्टर अरबाज खान ने घरवालों से बात करके हाल ही में बॉलीवुड सेलेब्स शूरा खान से दूसरी शादी रचाई है. अरबाज खान ने बीती 24 दिसंबर को क्रिसमस इव पर यह शादी परिजन और खास रिश्तेदारों के बीच रचाई थी. इसके बाद से खान परिवार में खुशी का माहौल है. इधर, बीती 28 दिसंबर की रात अपनी नई पत्नी शूरा खान को डिनर डेट पर ले गए है. न्यूली वेड कपल शादी के बाद पहली बार डिनर डेट पर साथ में बाहर निकला है.

अरबाज खान और शूरा खान दोनों ही डिनर डेट पर कैजुअल लुक में स्पॉट हुए. अरबाज खान ने कैजुअल शर्ट पर ब्लू डेनिम और शूरा खान ब्लैक क्रॉप टॉप और ट्रैक जैकेट में नजर आईं. पैप्स को देखने के बाद शूरा के चेहरे पर शर्माहट के साथ हल्की सी मुस्कान थी और वह पैप्स को फोटो दिए बिना ही डिनर कर वहां से चले गए. वहीं, सोशल मीडिया पर जब यह वीडिओ वायरल हुआ तो फैंस को भी उनका यह अंदाज बेहद पंसद आया है.

बता दें, शूरा और अरबाज ने शादी तक भी अपने रिश्ते की किसी को भनक तक नहीं लगने दी थी. दोनों ने एकाएक शादी कर सिनेप्रमियों को चौंका दिया है. अरबाज खान ने शूरा खान से शादी करने से पहले जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया था और दोनों की च्वॉइस ना मिलने की वजह से ब्रेकअप हो गया. इधर, जॉर्जिया से ब्रेकअप के कुछ समय बाद ही एक्टर ने शूरा खान से निकाह कर लिया है.

ये भी पढे़ें : 'कोई गुनाह नहीं', बेटे अरबाज खान की दूसरी शादी पर बोले सलीम खान, खुद भी कर चुके हैं बीवी से परमिशन लेकर सेकंड मैरिज

मुंबई : एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने अनपी जिंदगी की फिर से नई शुरुआत की है. एक्टर अरबाज खान ने घरवालों से बात करके हाल ही में बॉलीवुड सेलेब्स शूरा खान से दूसरी शादी रचाई है. अरबाज खान ने बीती 24 दिसंबर को क्रिसमस इव पर यह शादी परिजन और खास रिश्तेदारों के बीच रचाई थी. इसके बाद से खान परिवार में खुशी का माहौल है. इधर, बीती 28 दिसंबर की रात अपनी नई पत्नी शूरा खान को डिनर डेट पर ले गए है. न्यूली वेड कपल शादी के बाद पहली बार डिनर डेट पर साथ में बाहर निकला है.

अरबाज खान और शूरा खान दोनों ही डिनर डेट पर कैजुअल लुक में स्पॉट हुए. अरबाज खान ने कैजुअल शर्ट पर ब्लू डेनिम और शूरा खान ब्लैक क्रॉप टॉप और ट्रैक जैकेट में नजर आईं. पैप्स को देखने के बाद शूरा के चेहरे पर शर्माहट के साथ हल्की सी मुस्कान थी और वह पैप्स को फोटो दिए बिना ही डिनर कर वहां से चले गए. वहीं, सोशल मीडिया पर जब यह वीडिओ वायरल हुआ तो फैंस को भी उनका यह अंदाज बेहद पंसद आया है.

बता दें, शूरा और अरबाज ने शादी तक भी अपने रिश्ते की किसी को भनक तक नहीं लगने दी थी. दोनों ने एकाएक शादी कर सिनेप्रमियों को चौंका दिया है. अरबाज खान ने शूरा खान से शादी करने से पहले जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया था और दोनों की च्वॉइस ना मिलने की वजह से ब्रेकअप हो गया. इधर, जॉर्जिया से ब्रेकअप के कुछ समय बाद ही एक्टर ने शूरा खान से निकाह कर लिया है.

ये भी पढे़ें : 'कोई गुनाह नहीं', बेटे अरबाज खान की दूसरी शादी पर बोले सलीम खान, खुद भी कर चुके हैं बीवी से परमिशन लेकर सेकंड मैरिज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.