ETV Bharat / entertainment

42 की उम्र में भी सिंगल हैं 'बाहुबली' की 'देवसेना', इन एक्टर्स से लेकर इस क्रिकेटर संग जुड़ा चुका है नाम - अनुष्का शेट्टी फिल्में

Anushka Shetty 42nd Birthday: ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार कर चुकीं साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी 42 वां जन्मदिन मनाने की तैयारी हैं. इससे पहले जानेंगे इस उम्र में भी आखिर क्यों सिंगल रह गईं अनुष्का शेट्टी.

Anushka Shetty 42nd Birthday
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 3:42 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी 7 नवंबर को 42 साल की होने जा रही हैं. अनुष्का को आरआरआर के डायरेक्टर एस.एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' से वर्ल्डवाइड फेम मिला है. अनुष्का ने साउथ के कई हिट हीरो संग सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी रियल लाइफ में अभी तक कोई हीरो नहीं आया है. जी हां, ऑलमोस्ट 42 की हुईं अनुष्का आज भी कुंवारी हैं.

इन एक्टर्स और इस क्रिकेटर संग जुड़ा नाम

अनुष्का शेट्टी पिछली बार साउथ सुपरस्टार प्रभास संग अफेयर को लेकर बहुच चर्चा में रही थीं, लेकिन दोनों अपनी इस कथित रिलेशनशिप पर कभी कुछ नहीं कहा. प्रभास और अनुष्का की सुपरहिट जोड़ी को बाहुबली से पहले और भी कई फिल्मों में देखा गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास के साथ-साथ अनुष्का का नाम मास स्टार नागार्जुन और उनके बेटे नागा चैतन्य संग भी जुड़ चुका हैं. इनके अलावा कृष्ण जगरलमुदी और गोपीचंद भी उनका नाम सामने आया था. वहीं, टीम इंडिया की 'दिवार' राहुल द्रविड़ संग भी चर्चा में रही हैं.

जानें किस पर था क्रश

वहीं, जिंदगी में हर इंसान का किसी ना किसी पर क्रश जरूर होता है. ऐसे में अनुष्का भी इससे दूर नहीं रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का का स्टार क्रिकेटर राहुल द्रविड़ पर क्रश था, जिसके बाद अनुष्का-राहुल के चर्च होने लगे थे. फिलहाल अनुष्का सिंगल हैं और अपनी फिल्मी लाइफ में बिजी हैं.

अनुष्का शेट्टी का वर्कफ्रंट

'बाहुबली' की 'देवसेना' अपने 18 साल के फिल्मी करियर में अभी तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अनुष्का ने साल 2005 में फिल्म सुपर से टॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म सुपर में लीड एक्टर नागार्जुन थे. बाकी की स्टारकास्ट में सोनू सूद और आयशा टाकिया भी थीं. इस फिल्म को पुरी जगन्नाध ने डायरेक्ट किया था, जो हिट साबित हुई थी.

अनुष्का की अपकमिंग फिल्में

हाल ही में अनुष्का शेट्टी की फिल्म मिस शेट्टी..मिस्टर पोलीशेट्टी रिलीज हुई है. यह एक तेलुगू फिल्म है, जिसमें अनुष्का शेट्टी एक्टर नवीन पोलीशेट्टी के अपोजिट दिख रही हैं. इस फिल्म को महेश बाबू पचिगोला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म बीती 7 सितंबर को शाहरुख खान की जवान के साथ रिलीज हुई थी. अनुष्का अपनी आने वाली फिल्मों कंथानर- द वाइल्ड और सॉर्सेरर में दिखेंगी.

ये भी पढे़ं : Anushka Shetty-Prabhas : पर्दे पर फिर साथ नजर आएंगे अनुष्का शेट्टी और प्रभास!, यहां जानिए 'देवसेना' ने क्या कहा

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी 7 नवंबर को 42 साल की होने जा रही हैं. अनुष्का को आरआरआर के डायरेक्टर एस.एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' से वर्ल्डवाइड फेम मिला है. अनुष्का ने साउथ के कई हिट हीरो संग सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी रियल लाइफ में अभी तक कोई हीरो नहीं आया है. जी हां, ऑलमोस्ट 42 की हुईं अनुष्का आज भी कुंवारी हैं.

इन एक्टर्स और इस क्रिकेटर संग जुड़ा नाम

अनुष्का शेट्टी पिछली बार साउथ सुपरस्टार प्रभास संग अफेयर को लेकर बहुच चर्चा में रही थीं, लेकिन दोनों अपनी इस कथित रिलेशनशिप पर कभी कुछ नहीं कहा. प्रभास और अनुष्का की सुपरहिट जोड़ी को बाहुबली से पहले और भी कई फिल्मों में देखा गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास के साथ-साथ अनुष्का का नाम मास स्टार नागार्जुन और उनके बेटे नागा चैतन्य संग भी जुड़ चुका हैं. इनके अलावा कृष्ण जगरलमुदी और गोपीचंद भी उनका नाम सामने आया था. वहीं, टीम इंडिया की 'दिवार' राहुल द्रविड़ संग भी चर्चा में रही हैं.

जानें किस पर था क्रश

वहीं, जिंदगी में हर इंसान का किसी ना किसी पर क्रश जरूर होता है. ऐसे में अनुष्का भी इससे दूर नहीं रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का का स्टार क्रिकेटर राहुल द्रविड़ पर क्रश था, जिसके बाद अनुष्का-राहुल के चर्च होने लगे थे. फिलहाल अनुष्का सिंगल हैं और अपनी फिल्मी लाइफ में बिजी हैं.

अनुष्का शेट्टी का वर्कफ्रंट

'बाहुबली' की 'देवसेना' अपने 18 साल के फिल्मी करियर में अभी तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अनुष्का ने साल 2005 में फिल्म सुपर से टॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म सुपर में लीड एक्टर नागार्जुन थे. बाकी की स्टारकास्ट में सोनू सूद और आयशा टाकिया भी थीं. इस फिल्म को पुरी जगन्नाध ने डायरेक्ट किया था, जो हिट साबित हुई थी.

अनुष्का की अपकमिंग फिल्में

हाल ही में अनुष्का शेट्टी की फिल्म मिस शेट्टी..मिस्टर पोलीशेट्टी रिलीज हुई है. यह एक तेलुगू फिल्म है, जिसमें अनुष्का शेट्टी एक्टर नवीन पोलीशेट्टी के अपोजिट दिख रही हैं. इस फिल्म को महेश बाबू पचिगोला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म बीती 7 सितंबर को शाहरुख खान की जवान के साथ रिलीज हुई थी. अनुष्का अपनी आने वाली फिल्मों कंथानर- द वाइल्ड और सॉर्सेरर में दिखेंगी.

ये भी पढे़ं : Anushka Shetty-Prabhas : पर्दे पर फिर साथ नजर आएंगे अनुष्का शेट्टी और प्रभास!, यहां जानिए 'देवसेना' ने क्या कहा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.