मुंबई : अनुष्का शर्मा को फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड के सबसे बड़े और सबसे सम्मानित नामों में से एक माना जाता है. 'रब ने बना दी जोड़ी' के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से कई लोगों को इंम्प्रेस किया है. अनुष्का इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वह समय-समय पर अपने फैंस के लिए नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसी कड़ी में रविवार को अनुष्का ने एक प्यारी सेल्फी के साथ अपने फैंस को गुड मॉर्निंग विश किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी सन किस्ड सेल्फी के साथ स्टोरी शेयर करते हुए अपने फैंस को गुड मॉर्निंग विश किया है. तस्वीर में, 'NH-10' की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को नो-मेकअप लुक में देखा जा सकता है. इस तस्वीरें में अनुष्का गोल्डन इयररिंग्स और चेन के साथ एक ब्लैक टॉप ने नजर आ रही हैं. कुछ दिनों पहले, अनुष्का ने बैंकॉक ट्रिप पर गई थी, जहां उन्होंने अपनी कुछ ट्रिप की झलकियां भी साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अनुष्का शर्मा का वर्क फ्रंट
अनुष्का ने अपने लास्ट कैमियो 'कला' (Qala) से सभी को चौंका दिया था. फिल्म में उनकी मौजूदगी को गुप्त रखा गया था. इसके बाद अनुष्का विराट और अपनी बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए लंबा ब्रेक लिया. लंबे इंतजार के बाद एक्ट्रेस 'जब हैरी मेट सेजल' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है. वहीं आने वाले महीनों में, अनुष्का फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में फेमस भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म की फाइनल रिलीज डेट अभी नहीं आई है. 'ऐ दिल है मुश्किल' की एक्ट्रस अपने करियर में पहली बार किसी क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगी.
यह भी पढ़ें : Anushka praises Harmanpreet : AUS से हारने के बाद छलके हरमनप्रीत के आंसू, अनुष्का ने कुछ यूं किया भारतीय कैप्टन को Support