हैदराबाद : एशिया कप से बाहर हो चुकी टीम इंडिया ने अपना आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर विरोधी टीम को 20 ओवर में 213 रनों का पहाड़ लक्ष्य दिया. इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद शतक लगाया और भारत के खाते में बड़े अंतर से एक जीत डाली. वहीं, अनुष्का शर्मा ने पति कोहली के शतक पर प्यार जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है. शतक लगाते ही विराट कोहली ने खुशी से सबसे पहले रिंग को चूमा और इस बारे में बात करते हुए कहा कि अनुष्का शर्मा मुश्किल परिस्थितियों में मेरे साथ रहीं. यह शतक उनके और बेटी वामिका के लिए है. पत्नी अनुष्का ने भी पोस्ट शेयर कर उनपर प्यार लुटाया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, विराट ने 33 महीने बाद शतक लगाया है और उनके 71 शतक हो चुके हैं. इस पर अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पति विराट कोहली की तस्वीरें साझा कर अपना प्यार जताया है. उन्होंने लिखा है, हर परिस्थिति में मैं आपके साथ रहूंगी'. इसी के साथ विराट कोहली ने भी अनुष्का के इस लविंग पोस्ट पर दिल वाले इमोजी छोड़े हैं.
इधर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच भी विराट कोहली के शतक लगाने के बाद जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर विराट की ताबड़तोड़ पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वही यूजर्स अनुष्का की पोस्ट पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी विराट की तारीफ कर रहे हैं. श्रद्धा कपूर ने कमेंट कर लिखा है, 'क्या पल था'. सोनाली बेंद्रे, वरुण धवन, जयदीप अहलावत जैसे कई सेलेब्स ने दिल वाले इमोजी शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढे़ं : डूबते बॉलीवुड को 'ब्रह्मास्त्र' का सहारा, रिलीज हुई रणबीर-आलिया की पहली फिल्म