मुंबई : फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ ताजा तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा क्रोसेंट के साथ एक स्पेशल पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद उनके फैन्स और फॉलोअर्स उन पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. क्रोसेंट को खाने के बाद इनका पोज देखने लायक है.
फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट की यह तस्वीरे लोगों को पहले तो बहुत ही अजीबोगरीब तरह की लग रही थीं, जब लोग उस पर क्लिक करके आगे गए तो असली राज पता चल पाया है. आज उनकी शेयर की गयीं तीनों तस्वीरें देखने व साझा करने लायक हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आपको बता दें कि क्रोसेंट को बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन का एक स्वस्थ स्रोत माना जाता है. यह हमारी कोशिकाओं को एनर्जी देता है. शरीर की पाचन संबंधी क्रियाओं को सपोर्ट करता है. शरीर में ऊर्जा लेवल बनाए रखने के लिए विटामिनों सप्लीमेंट जैसा होता है. उनमें फोलेट और नियासिन की भी आवश्यक मात्रा होती है, जिसकी वयस्कों को आवश्यकता होती है.
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं और उस पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. अनुष्का शर्मा इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब तक 12 सौ से अधिक पोस्ट डाल चुकी हैं. अनुष्का शर्मा के 62.7 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं.
क्रिकेटर विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा के रोमांटिक रिश्ते की पहले खूब चर्चा हुयी. मीडिया ने भी दोनों को खूब कवरेज देकर आकर्षित किया. हालांकि इस कपल ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में एक दूसरे से शादी कर ली.
इसे भी देखें... वेब सीरीज 'पाताल लोक' की सफलता से बेहद खुश हैं अनुष्का शर्मा