मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है. साल 2003 में बतौर डायरेक्टर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली डायरेक्ट की हुई फिल्म पांच है. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'हड्डी' में नजर आ चुके है. अनुराग कश्यप अक्सर कुछ हट के फिल्में बनाने के लिए जाने जाते है. साथ ही वे अपनी फिल्मों में नए एक्टर्स को मौका देने के लिए काफी जाने जाते है.
क्यों बड़े एक्टर्स के साथ अनुराग काम नहीं करते?
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने बताया कि वे बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स के साथ काम करने की कोशिश क्यों नहीं करते है. उन्होंने बताया कि जब मैंने इस इंडस्ट्री में फिल्में बनाने आया तो मैं उस वक्त बड़े एक्टर्स के पीछे भागता था. हर कोई मुझसे कहता था कि तुम बड़े एक्टर्स के साथ काम करोगे तो कमाल कर दोगे. उन बातों पर मैं भी सोचने लगता था.
आगे अनुराग ने बताया कि अगर आप बड़े एक्टर्स के साथ काम करते है तो आपको उनके फैन्स का भी ध्यान रखना पड़ता है. अगर आप उन फैन बेस का ध्यान नहीं रखते तो वे फिल्में को कैंसिल कर देते है. और जब मैं खुद की फिल्म बनाता हूं तो मुझे इन चीजों का ध्यान नहीं रखना पड़ता है. दूसरे देशों में ऐसा नहीं होता है, वहां हमारे पास आजादी होती है. यहां लोग एक्टर्स की पूजा करते है. आगे उन्होंने कहा कि ओटीटी एक्टर्स को जगह देता है. यहां समानता के साथ ही स्टार्स को अच्छे रोल भी मिलते है.