ETV Bharat / entertainment

अनुपम खेर ने पूरी की 'छोटा भीम' की शूटिंग, बच्चों संग तस्वीरें शेयर कर बोले - जय हो

Anupam Kher wraps Chhota Bheem : फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर अनुपम खेर ने अपकमिंग लाइव-एक्शन 'छोटा भीम' की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्टर ने बच्चों संग तस्वीरें शेयर कर झलक दिखाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Jan 12, 2024, 11:29 AM IST

मुंबई: एक्टर अनुपम खेर 'छोटा भीम' लाइव-एक्शन फीचर के साथ दर्शकों के सामने आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. द कश्मीर फाइल्स एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. खेर ने इंस्टाग्राम पर सेट से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है, जिसमें फिल्म के चाइल्ड स्टार्स के साथ कॉसट्यूम पहने नजर आ रहे हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा और यह छोटा भीम फिल्म के लिए रैप है! क्या खूबसूरत अनुभव है! फिल्म में बच्चों का अभिनय सनसनीखेज है और यहां अभिनय और सहजता के बारे में उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला! धन्यवाद निर्देशक राजीव चिलाका. इस खूबसूरत जर्नी के लिए पूरी टीम! को प्यार और आपके लिए हमेशा आशीर्वाद....जब तक हम दोबारा न मिलें!.

छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' फिल्म को लेकर फिल्म मेकर्स ने पिछले साल मुंबई में एनीमेशन सीरीज के 15 अविश्वसनीय वर्षों का जश्न मनाने के अवसर पर की थी. फिल्म में अनुपम खेर गुरु शंभू की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि मकरंद देशपांडे स्कंधी की भूमिका निभाएंगे. छोटा भीम को यज्ञ भसीन ने और छुटकी का रोल आश्रिया मिश्रा निभाती नजर आएंगी. सुरभि तिवारी टुनटुन मौसी के किरदार में नजर आएंगी. राजीव चिलका द्वारा निर्देशित और नीरज विक्रम द्वारा लिखित फिल्म बच्चों को खासा पसंद आने वाली है.

इस बीच अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'विजय 69' में नजर आएंगे. वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित 'विजय 69' फिल्म को मनीष शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. इन परियोजनाओं के अलावा, खेर की झोली में 'इमरजेंसी' और 'सिग्नेचर' भी है.

यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, बोले- आपसे मिलना सम्मान की बात है

मुंबई: एक्टर अनुपम खेर 'छोटा भीम' लाइव-एक्शन फीचर के साथ दर्शकों के सामने आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. द कश्मीर फाइल्स एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. खेर ने इंस्टाग्राम पर सेट से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है, जिसमें फिल्म के चाइल्ड स्टार्स के साथ कॉसट्यूम पहने नजर आ रहे हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा और यह छोटा भीम फिल्म के लिए रैप है! क्या खूबसूरत अनुभव है! फिल्म में बच्चों का अभिनय सनसनीखेज है और यहां अभिनय और सहजता के बारे में उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला! धन्यवाद निर्देशक राजीव चिलाका. इस खूबसूरत जर्नी के लिए पूरी टीम! को प्यार और आपके लिए हमेशा आशीर्वाद....जब तक हम दोबारा न मिलें!.

छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' फिल्म को लेकर फिल्म मेकर्स ने पिछले साल मुंबई में एनीमेशन सीरीज के 15 अविश्वसनीय वर्षों का जश्न मनाने के अवसर पर की थी. फिल्म में अनुपम खेर गुरु शंभू की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि मकरंद देशपांडे स्कंधी की भूमिका निभाएंगे. छोटा भीम को यज्ञ भसीन ने और छुटकी का रोल आश्रिया मिश्रा निभाती नजर आएंगी. सुरभि तिवारी टुनटुन मौसी के किरदार में नजर आएंगी. राजीव चिलका द्वारा निर्देशित और नीरज विक्रम द्वारा लिखित फिल्म बच्चों को खासा पसंद आने वाली है.

इस बीच अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'विजय 69' में नजर आएंगे. वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित 'विजय 69' फिल्म को मनीष शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. इन परियोजनाओं के अलावा, खेर की झोली में 'इमरजेंसी' और 'सिग्नेचर' भी है.

यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, बोले- आपसे मिलना सम्मान की बात है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.