ETV Bharat / entertainment

लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने पर अनुपम खेर ने आमिर खान पर कसा तंज, बोले अगर आपने... - लाल सिंह चड्ढा पर अनुपम खेर

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट पर बड़ी बात कही है और एक्टर ने आमिर का असहिष्णुता वाला बयान याद दिलाया है.

Etv Bharatलाल सिंह चड्ढा
Etv Bharatलाल सिंह चड्ढा
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 5:14 PM IST

हैदराबाद : आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ( Laal Singh Chaddha ) बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई है. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही आमिर और करीना को लेक सोशल मीडिया पर बायकॉट हुआ था. अब ट्विटर पर 'Cancel Dobaaraa' तेजी से ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, यह फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू की फिल्म है, जो कि मोदी सरकार के घोर विरोधी बताए जाते हैं. इस फिल्म ने भी बेहद खराब ऑक्यूपेंसी की खबर दी है. इस बीच हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट पर बड़ी बात कही है और एक्टर ने आमिर का असहिष्णुता वाला बयान याद दिलाया है.

अनुपम ने आमिर को घेरा

पहले आपको बता दें कि आमिर खान और अनुपम खेर ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें दिल है की मानता नहीं और दिल जैसी फिल्में शामिल हैं. अब अनुपम ने आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर होने पर करारा तंस कसा है. अनुपम ने साल 2015 में असहिष्णुता के बारे में आमिर का विवादास्पद बयान का जिक्र किया.

बायकॉट के ट्रेंड के बारे में बोलते हुए अनुपम ने कहा, 'अगर किसी को लगता है कि उन्हें एक ट्रेंड शुरू करना चाहिए, तो वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं, ट्विटर पर हर दिन नए ट्रेंड आ रहे हैं'. आमिर की असहिष्णुता वाले बयान पर तंज कसते हुए, अनुपम ने आगे कहा, 'यदि आपने अतीत में कुछ कहा है, तो यह निश्चित रूप से आपको परेशान करेगा'.

  • Dear @aamir_khan. Did you ask Kiran which country would she like to move out to? Did you tell her that this country has made you AAMIR KHAN.

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) November 23, 2015 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आमिर का असहिष्णुता वाला बयान

बता दें, सुपरस्टार आमिर खान ने साल 2015 में नई दिल्ली में रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड्स में बोलते हुए कहा था कि वह देश में होने वाली घटनाओं से 'चिंतित' महसूस करते हैं और उनकी पत्नी किरण राव ने तो उन्हें यहां तक ​​​​सुझाव दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए.

उन्होंने कहा था, 'जब मैं किरण से घर पर चैट करता हूं तो वह कहती हैं, 'क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए?' किरण के लिए यह एक बड़ा बयान है, उसे अपने बच्चे के लिए डर है, उसे डर है कि हमारे आस-पास का माहौल क्या होगा, वह हर दिन अखबार खोलने से डरती हैं.

वहीं, आमिर खान जैसे हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान के इस बयान से देशभर में हल्ला मच गया था.

ये भी पढे़ं : अल्लू अर्जुन को अमेरिका में मिला ये बड़ा सम्मान, न्यूयॉर्क के मेयर ने एक्टर संग कहा मैं झुकेगा नहीं...

हैदराबाद : आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ( Laal Singh Chaddha ) बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई है. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही आमिर और करीना को लेक सोशल मीडिया पर बायकॉट हुआ था. अब ट्विटर पर 'Cancel Dobaaraa' तेजी से ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, यह फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू की फिल्म है, जो कि मोदी सरकार के घोर विरोधी बताए जाते हैं. इस फिल्म ने भी बेहद खराब ऑक्यूपेंसी की खबर दी है. इस बीच हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट पर बड़ी बात कही है और एक्टर ने आमिर का असहिष्णुता वाला बयान याद दिलाया है.

अनुपम ने आमिर को घेरा

पहले आपको बता दें कि आमिर खान और अनुपम खेर ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें दिल है की मानता नहीं और दिल जैसी फिल्में शामिल हैं. अब अनुपम ने आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर होने पर करारा तंस कसा है. अनुपम ने साल 2015 में असहिष्णुता के बारे में आमिर का विवादास्पद बयान का जिक्र किया.

बायकॉट के ट्रेंड के बारे में बोलते हुए अनुपम ने कहा, 'अगर किसी को लगता है कि उन्हें एक ट्रेंड शुरू करना चाहिए, तो वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं, ट्विटर पर हर दिन नए ट्रेंड आ रहे हैं'. आमिर की असहिष्णुता वाले बयान पर तंज कसते हुए, अनुपम ने आगे कहा, 'यदि आपने अतीत में कुछ कहा है, तो यह निश्चित रूप से आपको परेशान करेगा'.

  • Dear @aamir_khan. Did you ask Kiran which country would she like to move out to? Did you tell her that this country has made you AAMIR KHAN.

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) November 23, 2015 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आमिर का असहिष्णुता वाला बयान

बता दें, सुपरस्टार आमिर खान ने साल 2015 में नई दिल्ली में रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड्स में बोलते हुए कहा था कि वह देश में होने वाली घटनाओं से 'चिंतित' महसूस करते हैं और उनकी पत्नी किरण राव ने तो उन्हें यहां तक ​​​​सुझाव दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए.

उन्होंने कहा था, 'जब मैं किरण से घर पर चैट करता हूं तो वह कहती हैं, 'क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए?' किरण के लिए यह एक बड़ा बयान है, उसे अपने बच्चे के लिए डर है, उसे डर है कि हमारे आस-पास का माहौल क्या होगा, वह हर दिन अखबार खोलने से डरती हैं.

वहीं, आमिर खान जैसे हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान के इस बयान से देशभर में हल्ला मच गया था.

ये भी पढे़ं : अल्लू अर्जुन को अमेरिका में मिला ये बड़ा सम्मान, न्यूयॉर्क के मेयर ने एक्टर संग कहा मैं झुकेगा नहीं...

Last Updated : Aug 22, 2022, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.