मुंबई: अभिनेता अनुपम खेर और नीना गुप्ता स्टारर 'शिव शास्त्री बालबोआ' का फर्स्ट लुक दर्शकों के लिए जारी कर दिया गया है. यह फिल्म अजयन वेणुगोपालन द्वारा निर्देशित है, जिसे किशोर वरियत ने बनाया है. पोस्टर में अमेरिका के एक ग्रामीण इलाके में एक चरागाह दिखाया गया है, जिस पर बकरियां चर रही हैं. इस चरागाह से एक डामर सड़क गुजरती है और अनुपम और नीना गुप्ता सड़क के किनारे वाहनों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि दोनों एक बड़ा बैग लिए नजर आ रहे हैं और सफर में उनके साथ एक डॉग भी नजर आ रहा है. अनुपम के चेहरे पर तनाव नजर आ रहा है जबकि नीना गुप्ता बेफिक्र नजर आ रही हैं. फर्स्ट लुक से लग रहा है कि फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ एक अलग विषय पर बेस्ड है. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग अमेरिका में की गई है. इसलिए दर्शकों को इस फिल्म के जरिए अमेरिका की अनदेखी लोकेशंस देखने को मिलेंगी.
इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'मैं आपके सामने पेश करता हूं मेरी फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' का फर्स्ट लुक! जय हो!' फिल्म के बारे में अधिक जानकारी निर्माताओं द्वारा अस्पष्ट रखी गई है. फिल्म 'शिव शास्त्री बालबोआ' में अनुपम खेर और नीना गुप्ता के साथ जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी और शारिब हाशमी जैसे दमदार एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है.