हैदराबाद : साउथ फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका करेगी किसी ने सोचा भी नहीं था. 'एनिमल' की हाइप पूरी दुनिया में है. हर तरफ बस रणबीर कपूर के खूंखार रणविजय के किरदार, बॉबी देओल के अबरार हक के एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू में उनका चार्म, अबरार हक की तीनों पत्नियां, जमाल कुडू सॉन्ग में नजर आने वाली सभी गर्ल्स और तो और रणबीर कपूर संग इटिमेंट सीन करने वालीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का भाभी 2 का किरदार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं.
यही वजह है कि फिल्म एनिमल को खूब पसंद किया जा रहा है, जबकि एक तबका ऐसा भी है, जो फिल्म की महिला पक्ष को लेकर आलोचना कर रहा है. खैर आपको बता दें, एनिमल के ट्रेलर पर 21 दिनों में 97 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. वो दिन दूर नहीं जब एनिमल का ट्रेलर 100 मिलियन व्यूज क्रॉस कर देगा.
- रिलीज के 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर
सालार- 116.5 मिलियन
केजीएफ 2 - 106.5 मिलियन
आदिपुरुष- 74 मिलियन
राधे श्याम- 57.5 मिलियन
जवान- 55 मिलियन
आरआरआर- 51.5 मिलियन
तू झूठी मैं मक्कार- 50.9 मिलियन
साहो- 49 मिलियन
सर्कस 45
- अभी तक सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर (बॉलीवुड और साउथ फिल्म)
बाहुबली- 2- 127 मिलियन
केजीएफ 2 - 121 मिलियन
साहो - 34 मिलियन (तेलुगू), 104 मिलियन (हिंदी)
पठान - 99 मिलियन
आदिपुरुष - 89 मिलियन
जवान प्रिव्यू - 84 मिलियन
टाइगर 3 -76 मिलियन
जवान ट्रेलर- 71 मिलियन
डंकी- 71 मिलियन
सालार - 70
लियो- 63 मिलियन
राधे श्याम 62 मिलियन
सर्कस - 60 मिलियन
आरआरआर- 42 मिलियन हिंदी (83 मिलियन तेलुगू)
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
एनिमल ने किन फिल्मों के ट्रेलर को पछाड़ा ?
आदिपुरुष - 89 मिलियन
जवान प्रिव्यू - 84 मिलियन
टाइगर 3 -76 मिलियन
जवान ट्रेलर- 71 मिलियन
डंकी- 71 मिलियन
सालार - 70
लियो- 63 मिलियन
राधे श्याम 62 मिलियन
सर्कस - 60 मिलियन
आरआरआर- 42 मिलियन हिंदी (83 मिलियन तेलुगू)