ETV Bharat / entertainment

यूट्यूब पर 'एनिमल' का ट्रेलर 100 मिलियन व्यूज के करीब, इन फिल्मों को पछाड़ा, जानें कौन है लिस्ट में टॉप पर - मोस्ट व्यूज हिंही फिल्म ट्रेलर

Most Viewed Indian Movie Trailer on Youtube : एनिमल के ट्रेलर पर 21 दिनों में यूट्यूब पर व्यूज 100 मिलियन के करीब पहुंच चुके हैं. इस लिस्ट में एनिमल ने शाहरुख खान और सलमान खान समेत इन साउथ स्टार्स के फिल्मों के ट्रेलर को व्यूअरशिप में पीछे छोड़ दिया है.

Most Viewed Indian Movie Trailer on Youtube
एनिमल ट्रेलर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 6:01 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका करेगी किसी ने सोचा भी नहीं था. 'एनिमल' की हाइप पूरी दुनिया में है. हर तरफ बस रणबीर कपूर के खूंखार रणविजय के किरदार, बॉबी देओल के अबरार हक के एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू में उनका चार्म, अबरार हक की तीनों पत्नियां, जमाल कुडू सॉन्ग में नजर आने वाली सभी गर्ल्स और तो और रणबीर कपूर संग इटिमेंट सीन करने वालीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का भाभी 2 का किरदार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं.

यही वजह है कि फिल्म एनिमल को खूब पसंद किया जा रहा है, जबकि एक तबका ऐसा भी है, जो फिल्म की महिला पक्ष को लेकर आलोचना कर रहा है. खैर आपको बता दें, एनिमल के ट्रेलर पर 21 दिनों में 97 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. वो दिन दूर नहीं जब एनिमल का ट्रेलर 100 मिलियन व्यूज क्रॉस कर देगा.

  • रिलीज के 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर

सालार- 116.5 मिलियन

केजीएफ 2 - 106.5 मिलियन

आदिपुरुष- 74 मिलियन

राधे श्याम- 57.5 मिलियन

जवान- 55 मिलियन

आरआरआर- 51.5 मिलियन

तू झूठी मैं मक्कार- 50.9 मिलियन

साहो- 49 मिलियन

सर्कस 45

  • अभी तक सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर (बॉलीवुड और साउथ फिल्म)

बाहुबली- 2- 127 मिलियन

केजीएफ 2 - 121 मिलियन

साहो - 34 मिलियन (तेलुगू), 104 मिलियन (हिंदी)

पठान - 99 मिलियन

आदिपुरुष - 89 मिलियन

जवान प्रिव्यू - 84 मिलियन

टाइगर 3 -76 मिलियन

जवान ट्रेलर- 71 मिलियन

डंकी- 71 मिलियन

सालार - 70

लियो- 63 मिलियन

राधे श्याम 62 मिलियन

सर्कस - 60 मिलियन

आरआरआर- 42 मिलियन हिंदी (83 मिलियन तेलुगू)

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

एनिमल ने किन फिल्मों के ट्रेलर को पछाड़ा ?

आदिपुरुष - 89 मिलियन

जवान प्रिव्यू - 84 मिलियन

टाइगर 3 -76 मिलियन

जवान ट्रेलर- 71 मिलियन

डंकी- 71 मिलियन

सालार - 70

लियो- 63 मिलियन

राधे श्याम 62 मिलियन

सर्कस - 60 मिलियन

आरआरआर- 42 मिलियन हिंदी (83 मिलियन तेलुगू)

ये भी पढे़ं : आमिर खान की PK को पछाड़ 'एनिमल' बनी बॉलीवुड की छठी सबसे कमाऊ फिल्म, 800 करोड़ के करीब पहुंचा वर्ल्डवाइड कलेक्शन

हैदराबाद : साउथ फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका करेगी किसी ने सोचा भी नहीं था. 'एनिमल' की हाइप पूरी दुनिया में है. हर तरफ बस रणबीर कपूर के खूंखार रणविजय के किरदार, बॉबी देओल के अबरार हक के एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू में उनका चार्म, अबरार हक की तीनों पत्नियां, जमाल कुडू सॉन्ग में नजर आने वाली सभी गर्ल्स और तो और रणबीर कपूर संग इटिमेंट सीन करने वालीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का भाभी 2 का किरदार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं.

यही वजह है कि फिल्म एनिमल को खूब पसंद किया जा रहा है, जबकि एक तबका ऐसा भी है, जो फिल्म की महिला पक्ष को लेकर आलोचना कर रहा है. खैर आपको बता दें, एनिमल के ट्रेलर पर 21 दिनों में 97 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. वो दिन दूर नहीं जब एनिमल का ट्रेलर 100 मिलियन व्यूज क्रॉस कर देगा.

  • रिलीज के 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर

सालार- 116.5 मिलियन

केजीएफ 2 - 106.5 मिलियन

आदिपुरुष- 74 मिलियन

राधे श्याम- 57.5 मिलियन

जवान- 55 मिलियन

आरआरआर- 51.5 मिलियन

तू झूठी मैं मक्कार- 50.9 मिलियन

साहो- 49 मिलियन

सर्कस 45

  • अभी तक सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर (बॉलीवुड और साउथ फिल्म)

बाहुबली- 2- 127 मिलियन

केजीएफ 2 - 121 मिलियन

साहो - 34 मिलियन (तेलुगू), 104 मिलियन (हिंदी)

पठान - 99 मिलियन

आदिपुरुष - 89 मिलियन

जवान प्रिव्यू - 84 मिलियन

टाइगर 3 -76 मिलियन

जवान ट्रेलर- 71 मिलियन

डंकी- 71 मिलियन

सालार - 70

लियो- 63 मिलियन

राधे श्याम 62 मिलियन

सर्कस - 60 मिलियन

आरआरआर- 42 मिलियन हिंदी (83 मिलियन तेलुगू)

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

एनिमल ने किन फिल्मों के ट्रेलर को पछाड़ा ?

आदिपुरुष - 89 मिलियन

जवान प्रिव्यू - 84 मिलियन

टाइगर 3 -76 मिलियन

जवान ट्रेलर- 71 मिलियन

डंकी- 71 मिलियन

सालार - 70

लियो- 63 मिलियन

राधे श्याम 62 मिलियन

सर्कस - 60 मिलियन

आरआरआर- 42 मिलियन हिंदी (83 मिलियन तेलुगू)

ये भी पढे़ं : आमिर खान की PK को पछाड़ 'एनिमल' बनी बॉलीवुड की छठी सबसे कमाऊ फिल्म, 800 करोड़ के करीब पहुंचा वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Last Updated : Dec 14, 2023, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.