ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' की 700 करोड़ी क्लब में एंट्री, 'जवान', 'पठान' और 'गदर 2' को पछाड़ा, दूसरे वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर रचा ये इतिहास - एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11

Animal enters Rs 700 cr Club Globally : एनिमन ने अपनी 10वें दिन की कमाई से ग्लोबली 700 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. साथ ही एनिमल ने दूसरे वीकेंड की कमाई से जवान से और पठान को पछाड़ दिया है और वर्ल्डवाइड कमाई में गदर 2 से आगे निकल गई है.

Animal enters Rs 700 cr Club Globally
'एनिमल' की 700 करोड़ी क्लब में एंट्री
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 1:04 PM IST

मुंबई : एनिमल..एनिमल..एनिमल...जहां देखों रणबीर कपूर और बॉबी देओल की इस फिल्म की ही चर्चा है. बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की सक्सेस से इसकी स्टारकास्ट भी दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही हैं. बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई एनिमल ने बीते 10 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. अब फिल्म अपनी रिलीज के 11वें दिन में चल रही हैं. यानि एनिमल ने अपने दूसरे सोमवार में एंट्री कर ली है. इधर, एनिमल ने 10 दिनों में कमाई का ढेर लगा दिया है. महज 100 करोड़ के बजट में बनी एनिमल ने प्रोड्यूसर का मालामाल कर दिया है. एनिमल ने 10वें दिन की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा इतिहास रच दिया है और जवान, पठान, गदर 2 समेत साल 2023 की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों समेत सभी फिल्मों को पछाड़ इतिहास रच दिया है. इधर, फिल्म ने 10वें दिन की कमाई से वर्ल्डवाइड 700 करोड़ी क्लब में एंट्री कर ली है.

एनिमल ने अपने दूसरे रविवार (10 दिसंबर) को सभी भाषाओं में 37 करोड़ का कलेक्शन किया है. एनिमल का 10 दिनों का कुल घरेलू कलेक्शन 432.37 करोड़ और वर्ल्डवाइड 700 करोड़ को पार कर गया है. वहीं, शनिवार (9वें दिन तक) फिल्म ने वर्ल्डवाइड 660.67 करोड़ का कलेक्शन किया था.

'जवान' और 'पठान' को पछाड़ा

वहीं, बता दें, एनिमल ने दूसरे रविवार की कमाई (37 करोड़) से शाहरुख खान की साल 2023 की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्में जवान और पठान को पछाड़ दिया है. पठान ने अपनी रिलीज के दूसरे रविवार 28.5 करोड़ और जवान ने 36.85 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे वीकेंड पर 87.56 करोड़ की कमाई कर एनिमल ने पठान को पटखनी दे दी है.

बता दें, पठान ने 12 दिनों में 429.9 करोड़ (घरेलू) और जवान ने 11 दिनों में 477 करोड़ (घरेलू) का बिजनेस किया था. वहीं, एनिमल ने 10 दिनों में 432 करोड़ (घरेलू) का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, एनिमल 11वें दिन की कमाई से जवान के 477 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है.

ये रिकार्ड को तोड़ना बाकी

बता दें, घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्में दंगल, जवान, पठान और गदर 2 है. हालांकि, एनिमल ने घरेलू कलेक्शन में दंगल (387.3 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

टॉप डोमेस्टिक कलेक्शन

जवान- 640 करोड़

पठान 543 करोड़

दंगल- 542.34 करोड़

गदर 2 - 524 करोड़

एनिमल- 432 करोड़

टॉप वर्ल्डवाइ़ड कलेक्शन

दंगल- 2023.81 करोड़ (इंडिया में 542.34) (ओवरसीज- 1357.01)

जवान- 1148.32 करोड़ (घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ कमाने वाली पहली इंडियन फिल्म)

पठान- 1050.30 करोड़ (524 करोड़ घरेलू)

बजरंगी भाईजान- 969.06 करोड़ (432.46 करोड़ घरेलू) (ओवरसीज- 482 करोड़)

सीक्रेट सुपरस्टार - 905.7 करोड़ (80 करोड़ घरेलू, (ओवरसीज- 822 करोड़)

पीके- 769.89 करोड़ (इंडिया में- 340.8 करोड़ ) (ओवरसीज 296.56 करोड़)

एनिमल- 717.46 करोड़ से ज्यादा... कमाई जारी...

गदर 2 -691 करोड़ ( इंडिया में- 524 करोड़) (ओवरसीज 167 करोड़)

सुल्तान 614.49 करोड़ (300.45 करोड़ नेट (इंडिया) (147.29 करोड़ ग्रॉस (इंडिया), (ओवरसीज-197.2 करोड़)

मुंबई : एनिमल..एनिमल..एनिमल...जहां देखों रणबीर कपूर और बॉबी देओल की इस फिल्म की ही चर्चा है. बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की सक्सेस से इसकी स्टारकास्ट भी दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही हैं. बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई एनिमल ने बीते 10 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. अब फिल्म अपनी रिलीज के 11वें दिन में चल रही हैं. यानि एनिमल ने अपने दूसरे सोमवार में एंट्री कर ली है. इधर, एनिमल ने 10 दिनों में कमाई का ढेर लगा दिया है. महज 100 करोड़ के बजट में बनी एनिमल ने प्रोड्यूसर का मालामाल कर दिया है. एनिमल ने 10वें दिन की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा इतिहास रच दिया है और जवान, पठान, गदर 2 समेत साल 2023 की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों समेत सभी फिल्मों को पछाड़ इतिहास रच दिया है. इधर, फिल्म ने 10वें दिन की कमाई से वर्ल्डवाइड 700 करोड़ी क्लब में एंट्री कर ली है.

एनिमल ने अपने दूसरे रविवार (10 दिसंबर) को सभी भाषाओं में 37 करोड़ का कलेक्शन किया है. एनिमल का 10 दिनों का कुल घरेलू कलेक्शन 432.37 करोड़ और वर्ल्डवाइड 700 करोड़ को पार कर गया है. वहीं, शनिवार (9वें दिन तक) फिल्म ने वर्ल्डवाइड 660.67 करोड़ का कलेक्शन किया था.

'जवान' और 'पठान' को पछाड़ा

वहीं, बता दें, एनिमल ने दूसरे रविवार की कमाई (37 करोड़) से शाहरुख खान की साल 2023 की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्में जवान और पठान को पछाड़ दिया है. पठान ने अपनी रिलीज के दूसरे रविवार 28.5 करोड़ और जवान ने 36.85 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे वीकेंड पर 87.56 करोड़ की कमाई कर एनिमल ने पठान को पटखनी दे दी है.

बता दें, पठान ने 12 दिनों में 429.9 करोड़ (घरेलू) और जवान ने 11 दिनों में 477 करोड़ (घरेलू) का बिजनेस किया था. वहीं, एनिमल ने 10 दिनों में 432 करोड़ (घरेलू) का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, एनिमल 11वें दिन की कमाई से जवान के 477 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है.

ये रिकार्ड को तोड़ना बाकी

बता दें, घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्में दंगल, जवान, पठान और गदर 2 है. हालांकि, एनिमल ने घरेलू कलेक्शन में दंगल (387.3 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

टॉप डोमेस्टिक कलेक्शन

जवान- 640 करोड़

पठान 543 करोड़

दंगल- 542.34 करोड़

गदर 2 - 524 करोड़

एनिमल- 432 करोड़

टॉप वर्ल्डवाइ़ड कलेक्शन

दंगल- 2023.81 करोड़ (इंडिया में 542.34) (ओवरसीज- 1357.01)

जवान- 1148.32 करोड़ (घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ कमाने वाली पहली इंडियन फिल्म)

पठान- 1050.30 करोड़ (524 करोड़ घरेलू)

बजरंगी भाईजान- 969.06 करोड़ (432.46 करोड़ घरेलू) (ओवरसीज- 482 करोड़)

सीक्रेट सुपरस्टार - 905.7 करोड़ (80 करोड़ घरेलू, (ओवरसीज- 822 करोड़)

पीके- 769.89 करोड़ (इंडिया में- 340.8 करोड़ ) (ओवरसीज 296.56 करोड़)

एनिमल- 717.46 करोड़ से ज्यादा... कमाई जारी...

गदर 2 -691 करोड़ ( इंडिया में- 524 करोड़) (ओवरसीज 167 करोड़)

सुल्तान 614.49 करोड़ (300.45 करोड़ नेट (इंडिया) (147.29 करोड़ ग्रॉस (इंडिया), (ओवरसीज-197.2 करोड़)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.