मुंबई: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को फैंस से बहुत प्यार और सराहना मिल रही है. इन सबके बीच, फिल्म का एक डिलीट किया हुआ सीन सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे शुरुआत में अर्जन वैली के म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया था.
म्यूजिक वीडियो में एनिमल का एक सीन दिखाया गया जिसमें घायल रणबीर कपूर एक प्राइवेट जेट पर शराब की बोतल पकड़े हुए दिखाई दे रहे थे. सीन में यह भी दिखाया गया है कि एक्टर पर हमला किया गया है, जिसकी वजह से रणबीर की आंख घायल हो गई है. पायलट को एक तरफ धकेलकर और ड्राइवर की सीट लेते हुए जेट को कंट्रोल करने से पहले शराब पीते देखा जा सकता है. यह स्पेशल सीन म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया था लेकिन बाद में ट्रेलर से हटा दिया गया. अब इसे फैंस सोशल मीडिया पर साझा किया गया है.
-
Deleted Scene from #Animal#AnimalTheMovie #AnimalMovie#AnimalPark #AnimalMovieReview#RashmikaMandana #RanbirKapoorpic.twitter.com/GbKfS1wnlH
— DUNKI (@DUNKISRKIAN) December 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Deleted Scene from #Animal#AnimalTheMovie #AnimalMovie#AnimalPark #AnimalMovieReview#RashmikaMandana #RanbirKapoorpic.twitter.com/GbKfS1wnlH
— DUNKI (@DUNKISRKIAN) December 2, 2023Deleted Scene from #Animal#AnimalTheMovie #AnimalMovie#AnimalPark #AnimalMovieReview#RashmikaMandana #RanbirKapoorpic.twitter.com/GbKfS1wnlH
— DUNKI (@DUNKISRKIAN) December 2, 2023
एनिमल एक पिता और पुत्र के बीच बिगड़ते रिश्ते को दर्शाता है. यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. रणबीर कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. फिल्म मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया फिल्म की कलेक्शन शेयर किया है. जिसके अनुसार, दूसरे दिन तक, एनिमल ने पहले ही ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 236 करोड़ रुपये की भारी कमाई कर ली है.