ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' ने इंडिया में कमाए 450 करोड़, 12वें दिन की कमाई से वर्ल्डवाइड 750 करोड़ का आंकड़ा पार, जानें 13वें दिन का हाल - एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12

Animal Box Office Collection Day 13 : एनिमल आज 13 दिसंबर को अपनी रिलीज के 13वें दिन में एंटर कर चुकी है. फिल्म ने 12 दिनों में इंडिया में 450 करोड़ और वर्ल्डवाइड 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जानें 13वें दिन की कमाई.

Animal Box Office Collection Day 13
एनिमल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 10:20 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 12:39 PM IST

हैदराबाद : 'एनिमल' का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी दबदबा कायम है. रणबीर कपूर और बॉबी देओल के खूंखार रोल से भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. एनिमल बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल 12 दिन पूर कर चुकी है और अब फिल्म ने आज 13 दिसंबर को अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी बुधवार में एंटर कर चुकी है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ और घरेलू कलेक्शन 400 करोड़ के पार है. अब बात करेंगे एनिमल ने 12 दिनों में वर्ल्डवाइड और घरेलू कलेक्शन में कितना पैसा जुटा लिया है. साथ ही 12वें दिन की कमाई पर भी नजर डालेंगे.

एनिमल की 13वें दिन की कमाई

बता दें. फिल्म एनिमल ने 11वें दिन (सोमवार) घरेलू बॉक्स ऑफिस 13.12 करोड़ का बिजनेस किया था और अब 12वें दिन (मंगलवार) को भी फिल्म का कलेक्शन 13 करोड़ के आसपास है. एनिमल ने घरेलू सिनेमाघरों पर 12 दिनों में 450 करोड़ और वर्ल्डवाइड 757.73 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म ने 11 दिनों में वर्ल्डवाइड 737.98 का कलेक्शन किया है और फिल्म का 12वें दिन के कलेक्शन ने फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 750 करोड़ को पार कर दिया है.

एनिमल घरेलू कलेक्शन

पहला दिन- 63 करोड़

दूसरा दिन- 66 करोड़ (129 करोड़)

तीसरा दिन- 72.50 करोड़ (205 करोड़)

पहला वीकेंड (3 Days)- 205 करोड़ (घरेलू), 360 करोड़ (वर्ल्डवाइड)

चौथा दिन- 40 करोड़

पांचवां दिन- 34.02 करोड़

छठे दिन- 30 करोड़

सातवें दिन - 25 करोड़

आठवें दिन- 23.5 करोड़

नौवें दिन- 35.33 करोड़

दसवें दिन- 36.55 करोड़

11वें दिन- 13.12 करोड़

12वें दिन- 13 करोड़

13वें दिन -2.50 करोड़ (अनुमानित)

कुल घरेलू कलेक्शन - 458.12 करोड़

एनिमल वर्ल्डवाइड कलेक्शन

पहला दिन - 116 करोड़

दूसरा दिन -120 करोड़

तीसरा दिन- 120 करोड़

चौथा दिन- 69 करोड़

पांचवां दिन - 56 करोड़

छठा दिन - 46.60 करोड़

सातवें दिन- 35.70 करोड़

आठवें दिन- 37.37 करोड़

कुल घरेलू कलेक्शन - 757.73 करोड़

ये भी पढे़ं : 700 करोड़ी क्लब में 'एनिमल' 10वीं फिल्म, 'गदर 2' से 'जेलर' तक इन बॉलीवुड-साउथ फिल्मों को छोड़ा पीछे

हैदराबाद : 'एनिमल' का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी दबदबा कायम है. रणबीर कपूर और बॉबी देओल के खूंखार रोल से भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. एनिमल बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल 12 दिन पूर कर चुकी है और अब फिल्म ने आज 13 दिसंबर को अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी बुधवार में एंटर कर चुकी है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ और घरेलू कलेक्शन 400 करोड़ के पार है. अब बात करेंगे एनिमल ने 12 दिनों में वर्ल्डवाइड और घरेलू कलेक्शन में कितना पैसा जुटा लिया है. साथ ही 12वें दिन की कमाई पर भी नजर डालेंगे.

एनिमल की 13वें दिन की कमाई

बता दें. फिल्म एनिमल ने 11वें दिन (सोमवार) घरेलू बॉक्स ऑफिस 13.12 करोड़ का बिजनेस किया था और अब 12वें दिन (मंगलवार) को भी फिल्म का कलेक्शन 13 करोड़ के आसपास है. एनिमल ने घरेलू सिनेमाघरों पर 12 दिनों में 450 करोड़ और वर्ल्डवाइड 757.73 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म ने 11 दिनों में वर्ल्डवाइड 737.98 का कलेक्शन किया है और फिल्म का 12वें दिन के कलेक्शन ने फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 750 करोड़ को पार कर दिया है.

एनिमल घरेलू कलेक्शन

पहला दिन- 63 करोड़

दूसरा दिन- 66 करोड़ (129 करोड़)

तीसरा दिन- 72.50 करोड़ (205 करोड़)

पहला वीकेंड (3 Days)- 205 करोड़ (घरेलू), 360 करोड़ (वर्ल्डवाइड)

चौथा दिन- 40 करोड़

पांचवां दिन- 34.02 करोड़

छठे दिन- 30 करोड़

सातवें दिन - 25 करोड़

आठवें दिन- 23.5 करोड़

नौवें दिन- 35.33 करोड़

दसवें दिन- 36.55 करोड़

11वें दिन- 13.12 करोड़

12वें दिन- 13 करोड़

13वें दिन -2.50 करोड़ (अनुमानित)

कुल घरेलू कलेक्शन - 458.12 करोड़

एनिमल वर्ल्डवाइड कलेक्शन

पहला दिन - 116 करोड़

दूसरा दिन -120 करोड़

तीसरा दिन- 120 करोड़

चौथा दिन- 69 करोड़

पांचवां दिन - 56 करोड़

छठा दिन - 46.60 करोड़

सातवें दिन- 35.70 करोड़

आठवें दिन- 37.37 करोड़

कुल घरेलू कलेक्शन - 757.73 करोड़

ये भी पढे़ं : 700 करोड़ी क्लब में 'एनिमल' 10वीं फिल्म, 'गदर 2' से 'जेलर' तक इन बॉलीवुड-साउथ फिल्मों को छोड़ा पीछे
Last Updated : Dec 13, 2023, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.