ETV Bharat / entertainment

कॉफी विद करण-7 में अनिल कपूर ने बताया खुद के जवान रहने का राज, सुनकर कान पर धर लेंगे हाथ - करण जौहर चैट शो

करण जौहर के शो कॉफी विद करण-7 में अनिल कपूर ने अपने जवान महसूस कराने का ऐसा कारण बताया है कि जिसे सुनने के बाद कोई भी कान पर हाथ रख लेगा.

Etv Bharat KWK-7
Etv Bharat KWK-7
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 11:45 AM IST

हैदराबाद : मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण-7 के 11वें एपिसोड का प्रोमो जारी हो गया है. इस बार शो में करण के गेस्ट बनकर अनिल कपूर और वरुण धवन आए हैं. करण की फिल्म जुग-जुग जियो में अनिल-वरुण को साथ देखा गया था. अब शो में अनिल और वरुण धवन ने धमाका मचा दिया है.

प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि करण ने अनिल कपूर से पहला सवाल करते हैं कि आपको यंग रहने का क्या राज है. करण के इस सवाल पर अनिल बेबाक होते हुए और बेहिचक सेक्स..सेक्स...सेक्स कहते नजर आते हैं. फिर बाद में अपनी बात दबाने के लिए अनिल कपूर कहते हैं यह सब स्क्रिप्टड है.

इसके बाद करण जौहर अपने सवाल का जाल वरुण धवन पर फेंकते हुए पूछते हैं कि कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण में से आपके किसके साथ काम करना चाहते हैं. इस पर वरुण धवन कहते हैं कि वह इन दोनों एक्ट्रेस के सामने काफी यंगर हैं. वहीं, शो में अनिल कपूर के भतीजे अर्जुन कपूर को लेकर भी काफी मजाकिया बातें हुईं.

शो का 11वां एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस गुरूवार 12 बजे स्ट्रीम होगा. बता दें, करण जौहर के इस फेमस शो में पिछली बार कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी को देखा गया था. इस दौरान कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल को लेकर बड़े खुलासे किये थे.

कैटरीना ने यह भी बताया था कि उन्होंने विक्की कौशल का बस नाम सुना था और वह कभी उनकी रडार में थे ही नहीं. खैर, अब विक्की कौशल एक्ट्रेस कैटरीना की पूरी जिंदगी बन गए हैं.

ये भी पढे़ं : कंगना रनौत ने 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई को बताया झूठा, बोलीं- मुझे भी सीखना है करण जौहर का ये कैलकुलेशन

हैदराबाद : मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण-7 के 11वें एपिसोड का प्रोमो जारी हो गया है. इस बार शो में करण के गेस्ट बनकर अनिल कपूर और वरुण धवन आए हैं. करण की फिल्म जुग-जुग जियो में अनिल-वरुण को साथ देखा गया था. अब शो में अनिल और वरुण धवन ने धमाका मचा दिया है.

प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि करण ने अनिल कपूर से पहला सवाल करते हैं कि आपको यंग रहने का क्या राज है. करण के इस सवाल पर अनिल बेबाक होते हुए और बेहिचक सेक्स..सेक्स...सेक्स कहते नजर आते हैं. फिर बाद में अपनी बात दबाने के लिए अनिल कपूर कहते हैं यह सब स्क्रिप्टड है.

इसके बाद करण जौहर अपने सवाल का जाल वरुण धवन पर फेंकते हुए पूछते हैं कि कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण में से आपके किसके साथ काम करना चाहते हैं. इस पर वरुण धवन कहते हैं कि वह इन दोनों एक्ट्रेस के सामने काफी यंगर हैं. वहीं, शो में अनिल कपूर के भतीजे अर्जुन कपूर को लेकर भी काफी मजाकिया बातें हुईं.

शो का 11वां एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस गुरूवार 12 बजे स्ट्रीम होगा. बता दें, करण जौहर के इस फेमस शो में पिछली बार कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी को देखा गया था. इस दौरान कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल को लेकर बड़े खुलासे किये थे.

कैटरीना ने यह भी बताया था कि उन्होंने विक्की कौशल का बस नाम सुना था और वह कभी उनकी रडार में थे ही नहीं. खैर, अब विक्की कौशल एक्ट्रेस कैटरीना की पूरी जिंदगी बन गए हैं.

ये भी पढे़ं : कंगना रनौत ने 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई को बताया झूठा, बोलीं- मुझे भी सीखना है करण जौहर का ये कैलकुलेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.